Hindi Current Affairs Quiz Test
दिनांक 14.01.2021 से 19.01.2021 के महत्वूपर्ण हिन्दी करेंट अफेयर्स के टेस्ट के लिए Hindi Current Affairs Quiz Test तैयार किया गया है।
इस टेस्ट में आपको Test में लिए गए Quiz के उत्तर भी पढने को मिलेगा, जिससे आाप साथ ही अपना करेंट अफेयर्स पढ भी सकते है।
Quiz Test को स्टार्ट करने के लिए Start Button पर क्लिक करें :-
Test देने की प्रक्रिया :-
- क्विज टेस्ट शुरू करने के लिए Start Button पर क्लिक करें।
2. Test में Question बदलने तथा Answer देने के लिए
- Start Button क्लिक करने पर प्रश्न क्रमांक के लिए दिखाई दे रही question number buttons स्वत: चालू हो जाएगी, जिनमें से किसी भी प्रश्न क्रमांक की question number button पर क्लिक करने पर वह प्रश्न दिखाई देगा, इस तरह आप बिना किसी क्रम के भी प्रश्नों का उत्तर दे सकते है।
- आप Prev Button एवं Next Button का उपयोग करके भी किसी भी प्रश्न क्रमांक पर जा सकते है।
- प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी विकल्प/उत्तर के सामने वाली Answer/radio button पर क्लिक करें।
प्रश्न क्रमाक 1/15
1. हालही में DHFL कंपनी की निलामी में किस कंपनी द्वारा डी.एच.एफ.एल. का अधिग्रहण किया :-
प्रश्न क्रमांक 2/15
2. हालही में गुजरात स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ केवडिया के लिए कितनी ट्रेन चलाई गई है।
प्रश्न क्रमांक 3/15
3. भारत का पहला टीकाकरण अभियान कब प्रारंभ किया गया :-
प्रश्न क्रमांक 4/15
4. हालही में गुजरात के किस शहर में पहली बार मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशीला रखी गई है:-
प्रश्न क्रमांक 5/15
5. भारत के किस केन्द्र शासित प्रदेश के एक गांव में पहली बार बिजली पहुंचाई गई है:-
प्रश्न क्रमांक 6/15
6. हालही में किस राज्य में गो-हत्या निषेध कानून लागू किया गया।
प्रश्न क्रमांक 7/15
7. खादी ग्रामोद्योग ने गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का नाम क्या रखा है:-
प्रश्न क्रमांक 8/15
8. हालही में अमेरिका की कार कंपनी टेस्ला ने भारत के किस राज्य में अपना पहला कार्यालय खोला है:-
प्रश्न क्रमांक 9/15
9. भारत सरकार द्वारा फसल बीमा योजना किस वर्ष में प्रारंभ की गई थी।
प्रश्न क्रमांक 10/15
10. भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है।
प्रश्न क्रमांक 11/15
11. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को किस वर्ष प्रारंभ किया गया:-
प्रश्न क्रमांक 12/15
12. हाल ही में स्टार्ट-अप इंडिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जो दिन तक चला था की कौन सी वर्षगांठ थी:-
प्रश्न क्रमांक 13/15
13. हालही में 51वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहां प्रारंभ किया गया।
प्रश्न क्रमांक 14/15
14. हालही में किस देश के संविधान में बदलाव कर वहां क्राउन प्रिंस की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।
प्रश्न क्रमांक 15/15
15. देश की सबसे बडी टनल बोरिंग मशीन किस राज्य में प्रारंभ की गई है:-
दिनांक 14.01.2021 से 19.01.2021 के Detailed Important Current Affairs Hindi Me पढने के लिए।

3. Test में Highlighter Feature :-
- Answer/radio button पर क्लिक करें। यदि उत्तर सही है तो चुना गया विकल्प “Green” कलर से “Highlight” होगा, और यदि उत्तर गलत है तो चुना गया विकल्प “Red” कलर से “Highlight” होगा,
- जिस प्रश्न का उत्तर आपने दिया है, उस प्रश्न क्रमांक की question number button “Green” कलर से “Highlight” होने लगेगी।
General Knowledge पढे।
4. Test में किसी भी Question का Answer Detail में पढने के लिए :-
- क्विज टेस्ट के दौरान आप जैसे ही किसी प्रश्न के उत्तर हेतु कोई विकल्प चुनेंगे, वैसे ही दिए गए चार विकल्पों के अंत में नीचे आपको एक Answer button दिखाई देगा।
- Answer button पर क्लिक करके आप उस प्रश्न का उत्तर “Detail” में भी पढ सकते है।
5. Hindi Current Affairs Quiz Test हेतु Important Mandatory Action :-
- टेस्ट में आप एक प्रश्न का उत्तर केवल एक बार ही दे सकते है।
- सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है, यदि आपने किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया तो आपका टेस्ट “Submit” नहीं होगा।
- यह जानने के लिए कि कौन से प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है, आप question number buttons को देख सकते है, जिस प्रश्न क्रमांक की बटन “Green” कलर से “Highlight” नहीं होगी, उस प्रश्न का उत्तर देना शेष होगा।
6. Test का Result देखने हेतु :-
- सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद आप Submit Button पर क्लिक करके क्विज टेस्ट का “Result” देख सकते है।
- “Result” निम्न तीन विकल्पों का दिखाएगा :-
- Total number of question.
- Right answer.
- Wrong answer”
7. Hindi Current Affairs Quiz Test दोबारा देने हेतु :-
- जैसे ही आप Submit Button पर क्लिक करेंगे, एक अन्य Test Again Button “Green” कलर से “Highligh” होगा, जिस पर क्लिक करके आप दोबारा क्विज टेस्ट दे सकते है।
- आप जितनी बार चाहे, क्विज टेस्ट दे सकते है।
- All the best.