Skip to content

Submit a Guest Post

1/5 - (2 votes)

Submit a Guest Post :- दोस्‍तो जैसा कि आप जानते है, Dmut.in पर हिन्‍दी में कम्‍प्‍यूटर एवं अन्‍य जानने योग्‍य विषयो पर लेख प्रकाशित किए जाते है।

इसके साथ ही Dmut.in पर Free Online Tools जैसे Free Hindi Typing Tutor, English Typing Tutor, Hindi and English Typing Test आदि उपलब्‍ध कराए गए है।

हमने अपनी वेबसाईट पर एक नया फीचर्स Guest Posting शुरू किया है।

जिसमें हम कंटेंट क्रिएटर्स से guest articles एक्‍सेप्‍ट करते है।

हमारा उद्देश्‍य:-

हम अपनी वेबसाइट के माध्‍यम से अधिक से अधिक जानकारी देना चाहते है।

ताकि हमारी साईट के विजिटर्स की हर प्रकार से मदद हो सके। साथ ही हम ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को अपने साथ जोडना चाहते है,

जो अपनी जानकारीयों से हमारी वेबसाइट को और अधिक जानकारीवर्धक बनाए।

Type of Guest Posts/Articles

आप हमारी वेबसाइट पर जानकारी ऑनलाईन जानकारी प्रदान करने वाली तथा कुछ सीखाने वाली कोई भी पोस्‍ट कर सकते है।

इसके अलावा यदि आप हमें अपनी वेबसाइट हेतु कोई Tool भी Suggest कर सकते है,

जो हमारी वेबसाइट पर होना चाहिए। यदि आप Online Tools Maker है, तो अपने टूल्‍स को हमारी वेबसाइट पर लगा सकते है।

Guest Post करने के लिए दिशा-निर्देश:-

  1. आपके द्वारा किया गया guest articles Unique होना चाहिए, किसी दूसरी साइट अथवा किसी अन्‍य जगह से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए।
  2. कंटेंट स्‍वयं द्वारा लिखा जाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार के कॉपीराइट की समस्‍या न रहें।
  3. अपनी पोस्‍ट में कम से कम एक इमेज जरूर शामिल करें।
  4. आपके द्वारा किया गया पोस्‍ट कम से कम 700 शब्‍द का होना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे 700 से कितने भी अधिक शब्‍दों का उपयोग कर सकते है।
  5. Word Count करने के लिए हमारे टूल Hindi Word Count अथवा English Word Count का उपयोग कर सकते है।
  6. अपनी पोस्‍ट के आर्टिकल को क्‍वालिटी युक्‍त बनाने का प्रयास करें अर्थात जिससे वास्‍तव में विजिटर्स को कोई जानकारी प्राप्‍त हो।
  7. गेस्‍ट पोस्‍ट लिखने के बारे में जानकारी प्राप्‍त करके ही पोस्‍ट लिखे।
  8. पोस्‍ट आर्टिकल की भाषा हिन्‍दी होना चाहिए, आवश्‍यकता होने पर आप English Words का उपयेाग कर सकते है।
  9. यदि पोस्‍ट हिन्‍दी में हो तो उसे मंगल फांट/यूनिकोर्ड फांट में होना चाहिए, यदि आपने Krutidev Hindi फांट में पोस्‍ट लिखा है, तो आप उसे हमारे टूल Krutidev to Mangal/Unicode Font Converter के द्वारा कन्‍वर्ट कर सकते है।

Submit a Guest Post के लिए आवश्‍यक बाते:-

  1. Guest Article कम से कम 700 शब्‍द का होना चाहिए।
  2. पोस्‍ट में कम से कम एक इमेज होना चाहिए, इमेज कॉपीराइट फ्री होना चाहिए।
  3. पोस्‍ट में लिंक का प्रयोग कर सकते है, लेकिन जिस वेबसाइट का लिंक प्रयोग किया है, वह कोई गलत वेबसाइट नहीं होना चाहिए।
  4. Guest Post छोटे-छोटे पैराग्राफ में लिखा होना चाहिए, जिसमें एक पैराग्राफ में अधिकतम 5 से 6 लाईन हो सकती है।

Dmut.in पर Guest Post करने के फायदे:-

  1. आप अपनी वेबसाइट अथवा ब्‍लॉग को प्रमोट कर पाएंगे।
  2. अपनी जानकारीयों को लोगो के साथ शेयर कर पाएंगे।
  3. बिना किसी वेबसाइट के भी आप पोस्‍ट कर पाएंगे।
  4. पोस्‍ट आपके नाम के साथ अथवा आपकी वेबसाइट के नाम से पोस्‍ट की जाएगी, जिससे आपकी एवं आपकी वेबसाइट ऑडियंस ग्रो होगी।

accepting guest posts नोट:- किसी भी सर्विस अथवा प्रोडक्‍ट के प्रमोशन के लिए गेस्‍ट पोस्‍ट न करें।

यदि आप अपनी सर्विस तथा प्रोडक्‍ट को प्रमोट करना चाहते है,

तो आप हमें अपने आधिकारिक इमेल-एड्रेस पर ई-मेल के माध्‍यम से संपर्क कर सकते है।

Submit a Guest Post के लिए टॉपिक:-

  1. Computer
  2. Website
  3. Computer Courses
  4. Full form
  5. Social media
  6. Online Tools
  7. Online/Internet
  8. ज्ञानवरर्द्धक जानकारी।
  9. education guest post

ध्‍यान रखने योग्‍य बाते:-

  1. आपके द्वारा इस साइट पर किया गया पोस्‍ट आप दुबारा कही भी पब्लिश नहीं कर सकते है, फिर चाहे वह आपका स्‍वयं का ब्‍लॉग क्‍यो न हो।
  2. यदि आप गलत तरीके से पोस्‍ट करेंगे अथवा गलत जानकारी प्रदान करेंगे तो आपकी पोस्‍ट एप्रूव नहीं की जाएगी।
  3. आपके द्वारा किए गए पोस्‍ट को SEO के लिए एडिट किया जाएगा।
  4. गलत जानकारी प्रदान करने पर आपके लिंक को Nofollow लिंक में बदला जा सकेगा।

Submit a Guest Post के लिए नीचे दिए गए फार्म का प्रयोग करें।

Guest post facility has been disabled due to some technical reasons.