Skip to content
    Rate Us (DMUT.IN)

    Daily Hindi Current Affairs 12-01-2021

    आज के Daily Hindi Current Affairs 12-01-2021 में राष्‍ट्रीय युवा दिवस, विश्‍व हिन्‍दी दिवस, Digilocker क्‍या है, असम में महिलाओ के लिए फ्री बस सेवा आदि विषयों का रखा गया है।

    1. 10 जनवरी को मनाया गया विश्‍व हिन्‍दी दिवस :-

    दिनांक 10.01.2021 रविवार को विश्‍व हिन्‍दी दिवस मनाया गया।

    भारत के बाहर दूसरे देशों में स्थित दूतावासों में इस दिन को मनाया जाता है।

    तथा विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलनों का आयो‍जन किया जाता है, एवं साथ ही हिन्‍दी के विश्‍व में प्रचार-प्रसार हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।

    विश्‍व हिन्‍दी दिवस मनाने के शुरूवात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा दिनांक 10.01.2006 में की गई थी,

    तब से प्रत्‍येक वर्ष की 10 जनवरी को विश्‍व हिन्‍दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। तथा

    प्रथम विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन का आयोजन दिनांक 10.01.1975 को नागपुर में किया गया था।

    विश्‍व हिन्‍दी दिवस

    हिन्‍दी दिवस:-

    भारत में प्रत्‍येक वर्ष की 14 सितम्‍बर को हिन्‍दी दिवस मनाया जाता है।

    14 सितम्‍बर 1949 को संविधान सभा में हिन्‍दी के भारत की राजभाषा के रूप में चुने जाने के कारण हिन्‍दी दिवस 14 सितम्‍बर को मनाया जाता है।

    *हिन्‍दी दिवस एवं विश्‍व हिन्‍दी दिवस में अंतर यह है कि

    हिन्‍दी दिवस राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मनाया जाता है, जबकि

    विश्‍व हिन्‍दी दिवस अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मनाया जाता है।

    Daily Hindi Current Affairs 12-01-2021

    2. भारतीय महिला पायलटों ने एयर इंडिया की सबसे लंबी उडान से रचा इतिहास :-

    रविवार दिनांक 10.01.2021 को सुबह जैसे ही एयर इंडिया की सबसे लंबी उडान सेन फ्रंसिस्‍को से बैंगलौर तक की जो कि उत्‍तरी ध्रुव के ऊपर से होकर गुजरती है, केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही भारतीय महिला पायलटों के नाम एक इतिहास दर्ज हो गया।

    Hindi Current Affairs 12-01-2021

    इस विमान को चलाने वाली सभी पायलट महिलाएं थी।

    इस उडान का कुल समय लगभग 17 घंटे था तथा लगभग 17000 हजार किलोमीटर की दूरी तय की गई।

    यह उडान एक नॉन-स्‍टाप उडान थी जो United State America से दक्षिण भारत के पश्चिम तट की बीच सबसे पहली सीधी उडान थी।

    इस विमान को चलाने वाली महिला पायलटों में कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन शिवानी मन्हास, कैप्टन आकांक्षा सोनवरे तथा कैप्टन पापागरी तनमई शामिल थी।

    श्री हरदीप सिंह पुरी वर्तमान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री है।

    3. लोक सभा अध्‍यक्ष द्वारा “Know Your Constitution” अभियान का प्रारंभ :-

    भारत के लोक सभा अध्‍यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा देश के स्‍कूलों में विद्यार्थीयों को भारत के संविधान से अवगत कराने और

    उन्‍हें संविधान की अधिक जानकारी प्रदान करने हेतु ‘नौ योर कँस्टिट्यूशन’ अभियान की घोषणा की।

    इसके अंतर्गत शिक्षा पाठ्यक्रम में भारत के संविधान की जानकारी के साथ-साथ विशेष प्रावधानों तथा विधेयक व कानूनों की जानकारी प्रदान की जावेगी।

    वर्तमान लोक सभा अध्‍यक्ष/स्‍पीकर श्री ओम बिरला है।

    4. डिजीटल लॉकर फ्री का ऑनलाईन लॉकर Daily Hindi Current Affairs में:-

    भारत सरकार द्वारा डिजीटल इंडिया अभियान की शुरूआत वर्ष 2014-15 में की थी।

    इसी अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में डिजी लॉकर को प्रारंभ किया।

    डिजीलॉकर

    इसका महत्‍वपूर्ण कार्य विभन्‍न प्रकार के दस्‍तावेजों को ऑनलाईन स्‍टोर रखना है।

    यह सरकार द्वारा उपलब्‍ध कराया गया फ्री लॉकर है।

    इसका प्रबंधन संचार और आई.टी. मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

    इस एप का उपयोग करने हेतु आधारकार्ड अनिवार्य किया गया है।

    जिसके द्वारा आाप इस एप पर अपना एक एकाउंट बना सकते है।

    इस एप को केन्‍द्रीय एवं राज्‍यीय सरकारी कार्यालयों जैसे इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट, शिक्षा बोर्ड आदि कई प्रकार के कार्यालयों से जोडा गया है।

    जिससे आप अपने दस्‍तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र, 10वी, 12वी की मार्कशीट आदि को ऑनलाईन डिजीलॉकर एप से जोडा जा सकता है।

    इसके साथ ही इसमें दस्‍तावेजों को अपलोड भी किया जा सकता है,

    तथा इस‍ डिजीलॉकर के दस्‍तावेजों का उपयोग विभिन्‍न जगहों पर किया जा सकता है।

    डिजीलॉकर की शुरूआत वर्ष 2015 में की गई थी।

    इसका प्रबंधन केन्‍द्रीय संचार एवं आई.टी. मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

    5. असम राज्‍य की हाइकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश सुधांशु धूलिया :-

    रविवार दिनांक 10.01.2021 को न्‍यायमर्ति सुधांशु धूलिया असम राज्‍य की गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त हुए है।

    6. भारत में कोविड-19 वैक्सिन हेतु कोविन Daily Hindi Current Affairs में :-

    भारत में दिनांक 16.01.2021 से टीकाकरण अभियान का आगाज किया जायेगा।

    केन्‍द्र सरकार द्वारा इस हेतु कई प्रकार की तैयारीयां की गई है।

    हालही में केन्‍द्र सरकार द्वारा एक ऑनलाईन प्‍लेटफार्म प्रारंभ किया गया।

    सरकार द्वारा इसे दिनांक 16.01.2021 को प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान का आधार बताया है।

    इस ऑनलाईन प्‍लेटफार्म को को-विन नाम दिया गया।

    7. तमिलनाडू राज्‍य में पढाई हेतु फ्री इंटरनेट :-

    वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण देश भर में शिक्षा प्रभावित हुई है, तथा स्‍कूल एवं कॉलेज एवं विभिन्‍न प्रकार की कोचिंग आदि क्‍लासेस ऑनलाईन संचालित हो रही है।

    इसी क्रम में तमिलनाडू राज्‍य सरकार ने विद्यार्थीयों को फ्री में इंटरनेट Data प्रदान करने की घोषणा की है।

    इस योजना में विद्यार्थीयों को दो जी.बी. इंटरनेट फ्री दिया जाएगा।

    योजना का लाभ सरकारी स्‍कूल कॉलेजों के विद्यार्थीयों को दिया जायेगा।

    इस योजना के पूर्व राज्‍य सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों में Broadband Internet उपलब्‍ध कराने की घोषणा की है।

    श्री Edappadi K. Palaniswami तमिलनाडू के वर्तमान मुख्‍यमंत्री है।

    चेन्‍नई तमिलनाडू की राजधानी है।

    श्री बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडू के वर्तमान राज्‍यपाल है।

    8. असम राज्‍य के गुवाहाटी में महिलाओं के लिए फ्री बस सुविधाएं :-

    हालही में असम के मुख्‍यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के गुवाहाटी में  महिलाओं और बुजुर्गो के लिए मुफ्त बसों को हरी झंडी दिखाई।

    असम फ्री बस सेवा

    राज्‍य सरकार की ब्राह्मण सरथी योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए फ्री पिंक बसों को चलाया गया।

    श्री Sarbananda Sonowal असम के वर्तमान मुख्‍यमंत्री है।

    दिसपुर असम की वर्तमान राजधानी है।

    श्री जगदीश मुखी असम के वर्तमाान राज्‍यपाल है।

    9. 12 जनवरी को राष्‍ट्रीय युवा दिवस Daily Hindi Current Affairs में:-

    राष्‍ट्रीय युवा दिवस

    आज दिनांक 12.01.2021 को भारत में राष्‍ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।

    स्‍वामी विवेकानंद का जन्‍मदिन या जयंती को राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

    दिनांक 12.01.1863 को स्‍वामी विवेकानंद का जन्‍म कलकत्‍ता में हुआ था।

    स्‍वामी विवेकानंद जी द्वारा ‘उठो, जागों और तब तक मत रूको जब तक कि मंजिल प्राप्‍त न हो जाए’ का संदेश दिया गया था।

    अपने विचारों से स्‍वामी विवेकानंद ने देश के युवाओं को जागृत करने का कार्य किया।

    स्‍वामी विवेकानंद ने अपने आदर्शो एवं विचारों से देश ही नहीं विदेशों तक ख्‍याति प्राप्‍त की।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *