Skip to content

Hindi Typing Tutor

    3.7/5 - (3 votes)

    Dmut.in’s पर उपलब्ध हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर (hindi typing tutor) के बारे में:- 

    Dmut.in पर उपलब्ध हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर में की-बोर्ड की प्रत्येक पंक्ति जैसे ROW-1 (ASDFG), ROW-2 (QWERT), ROW-3 (ZXCVB) के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध कराए गए है जिनमें अलग-अलग Level के माध्यम से आप आसानी से Hindi Typing Learn कर सकते है।

    यह हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु सबसे बेहतर hindi typing learning software है।

    Choose Your Typing Tutor

    Feature of online typing tutor in hindi on Dmut.in:-

    इस online hindi typing tutor में निम्‍नलिखित फीर्चस उपलब्‍ध है:-

    On Screen Keyboard :-

    इस टाईपिंग ट्यूटर (hindi typing tutor online) में ऑन-स्क्रीन की-बोर्ड दिया गया है, जिस पर आपको की-बोर्ड की कौन-सी बटन को दबाना है, यह हरे कलर से हाईलाईट होगी।

    यदि आप की-बोर्ड पर गलत बटन दबाते है, तो दबाई गई बटन लाल रंग से हाईलाईट होगी।

    On Screen Finger :-

    इस टाईपिंग ट्यूटर (hindi typing tutor) में ऑन-स्क्रीन डिजीटली डिजाईन्ड हाथ अथवा फिंगर उपलब्ध कराए गए है जिससे आपको कब कौन-सी फिंगर का उपयोग करना है, वह हरे कलर से हाईलाईट होगी।

    How To Use Dmut.in’s Online Hindi Typing Tutor | Dmut.in’s ऑनलाईन हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर को कैसे उपयोग करें:-

    • सबसे पहले Typing Your Name Here में अपना नाम टाईप करें
    • दूसरे विकल्प में आप टाईपिंग हेतु पंक्ति जैसे ROW-1 (ASDFG), ROW-2 (QWERT), ROW-3 (ZXCVB) में से अपनी आवश्यकतानुसार पंक्ति का चयन करें

    नोटः- इस हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर में पंक्तियों का दिया गया क्रम हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु सबसे बेहतर एवं सुविधाजनक है।

    अतः सबसे पहले ROW-1 (ASDFG) से ही प्रारंभ करें। इसके बाद जैसे-जैसे क्रम दिया गया है, उसका अनुसरण करें। इसके द्वारा आप आसानी से हिन्दी टाईपिंग सीख पाएंगे।

    • तीसरे विकल्प में ROW हेतु Level का चयन करें।

    नोटः- जिस क्रम में लेवल दिए गए है उन्हीं क्रम में प्रेक्टिस करें।

    • चौथे विकल्प में प्रत्येक ROW तथा Level के लिए अलग-अलग Excercise दिए गए है। इनमें से आप अपनी सुविधाजनक कोई भी Exercise अथवा Lession का चयन कर सकते है।
    • पांचवे विकल्प में Practice Time से अपने हेतु सुविधाजनक Time का चयन करें।
    • अंत में Start बटन पर क्लिक करें।
    • इसके उपरांत एक नई विंडो ओपन होगी।
    • इस नई विंडो में पीले रंग से हाईलाईटेड अक्षर अथवा लेटर अथवा केरेक्टर को टाईप करें।
    • अपना प्रेक्टिस रिजल्ट देखने के लिए Done Button पर क्लिक करें।

    नोटः-यदि आप Done बटन पर क्लिक नहीं करते है, तो आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए टाईम के खत्म होने पर स्वतः ही आपका प्रेक्टिस रिजल्ट दिखाई देगा।

    Finger Position For Learn Typing Through Online Hindi Typing Tutor :-

    Online Hindi Typing Tutor

    hindi typing lesson:-

    Dmut.in पर उपलब्ध टाईपिंग ट्यूटर में उपयोग किया गया टाईपिंग मेटर अथवा lesson हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु सबसे आसान बनाया गया है।

    जिसके द्वारा आप बहुत ही जल्दी हिन्दी टाईपिंग सीख पाएंगे।

    हिन्दी टाईपिंग (Hindi Typing) क्यो सीखें | Why learn hindi typing:-

    वर्तमान समय में हर कार्य कम्प्यूटर पर आधारित हो गए है। अधिकांश लोगो के पास अपने खुद के कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप उपलब्ध है।

    ऐसे में कम्प्यूटर पर कार्य करने हेतु कई बार टाईप करने की आवश्यकता होती है। साथ ही CPCT जैसी परीक्षा हेतु भी टाईपिंग सीखने की आवश्‍यकता होती है। 

    इसलिए कम्प्यूटर पर हिन्दी में तेज गति से कार्य करने हेतु हिन्दी टाईपिंग (Hindi Typing) सीखने की आवश्यकता होती है।

    हिंदी टाइपिंग ट्यूटर क्या है | What is Hindi Typing Tutor:-

    आज के डिजिटल युग में हिंदी में टाइप करना जानना एक महत्वपूर्ण कौशल बन गया है। हिंदी टाइपिंग ट्यूटर एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो लोगों को हिंदी में टाइप करना सीखने में मदद करता है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से लोग आसानी से हिंदी टाइपिंग सीख सकते हैं और अपनी गति और सटीकता में सुधार कर सकते हैं।

    परिभाषा: हिंदी टाइपिंग ट्यूटर एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो लोगों को हिंदी में टाइप करना सिखाता है।

    विशेषताएं: हिंदी टाइपिंग ट्यूटर की कुछ विशेषताओं में शामिल हैं:

    – Typing speed and accuracy assessment

    – Interactive Lesson

    – Finger Position Image

    – Keyboard Display

    – Finger Position Live Diagram

    – Finger and Keyboard key combination visual

    हिंदी टाइपिंग ट्यूटर के लाभ | Benefit of Hindi Typing Tutor:-

    1 व्यक्तिगत स्तर के लाभ:

    – बेहतर टाइपिंग गति और सटीकता

    – टाइपिंग कार्यों में दक्षता में वृद्धि

    – व्यक्तिगत संचार और प्रलेखन के लिए उन्नत टाइपिंग कौशल

    – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप पर हिंदी में टाइप करने की क्षमता

    2 व्यावसायिक स्तर के लाभ:

    – हिंदी भाषा आधारित नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल

    – कार्यालय कार्यों में उत्पादकता और दक्षता में वृद्धि

    – हिंदी में आधिकारिक संचार टाइप करने की क्षमता

    – हिंदी भाषा अनुवादक या सामग्री निर्माता के रूप में काम करने के अवसर

    सही हिंदी टाइपिंग ट्यूटर का चयन कैसे करें | How to Choose Right Hindi Typing Tutor:-

    3.1 Compatible: एक हिंदी टाइपिंग ट्यूटर चुनें जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस के साथ Compatible हो।

    विशेषताएं: सीखने को आसान बनाने के लिए विज़ुअल Display और इंटरैक्टिव Lesson जैसी सुविधाओं की तलाश करें।

    मूल्य: हिंदी टाइपिंग ट्यूटर की लागत पर विचार करें और क्या यह आपके बजट में फिट बैठता है।

    Review: सॉफ़्टवेयर की प्रभावशीलता का विचार प्राप्त करने के लिए अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए Review  पढ़ें।

    ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग ट्यूटर के लाभ | Benefit of Online Hindi Typing Tutor:-

    – एक वेब ब्राउज़र के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है

    – उपयोग करने में आसान एवं गतिशील

    – अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ सामाजिक साझाकरण और प्रतिस्पर्धा जैसी अतिरिक्त सुविधाओं की पेशकश कर सकता है

    हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु टीप | Tips for hindi typing tutorial:-

    Learn the basics: हिंदी टाइपिंग की मूल बातें से शुरू करें, जिसमें हिंदी कीबोर्ड लेआउट और फिंगर प्लेसमेंट शामिल हैं। hindi typing beginners प्रारंभ में एक साथ ज्यादा रो अथवा एक्सरसाइज की प्रेक्टिस न करें।

    Practice: हिंदी में टाइपिंग का अभ्यास करने के लिए सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदान किए गए Lesson का उपयोग करें।

    Be consistent: अपनी Typing Speed तथा Accuracy में सुधार के लिए नियमित रूप से हिंदी में टाइपिंग का अभ्यास करें। जब तक की-बोर्ड की सभी रो हेतु टाईपिंग नहीं सीखे तब तक रोजाना ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें।

    Focus on accuracy: हिन्दी टाईपिंग स्पीड के साथ ही हिन्दी टाईपिंग एक्यूरेसी पर भी विशेष ध्यान दे। क्योंकि नेट टाईपिंग स्पीड अथवा फाईनल टाईपिंग स्पीड एक्यूरेसी पर निर्भर करती है। किसी भी टाईपिंग परीक्षा में नेट टाईपिंग स्पीड ही मुख्य स्पीड होती है। इसलिए पहले सटीकता पर ध्यान दें, फिर अपनी टाइपिंग गति बढ़ाने पर काम करें।

    Monitor progress: अपनी Progress की निगरानी करने और सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करने के लिए सॉफ्टवेयर की गति और सटीकता मूल्यांकन उपकरण का उपयोग करें।

    Take breaks: थकान से बचने और त्रुटियों को रोकने के लिए हिंदी टाइपिंग ट्यूटर का उपयोग करते समय ब्रेक लें।

    Use visual aids Feature: सॉफ्टवेयर के दृश्य सहायता जैसे Finger Placement Visual Image का उपयोग करें ताकि आपको तेजी से और अधिक सटीक रूप से टाइप करने में मदद मिल सके।

    जल्‍दबाजी न करें:hindi typing learning में जल्दबाजी न करें।

    दोनों हाथों एवं सभी अंगूलीयों से टाईपिंग:- हिन्‍दी टाईपिंग दोनों हाथों की सभी अंगूलीयों से करें, जिससे आपकी टाईपिंग स्‍पीड अधिक रहेगी।

    जब सभी Row की टाईपिंग अच्छे से सीख जाए तब अपनी टाईपिंग स्पीड को बढाने के लिए Hindi Typing Test का प्रयोग करें। जिसमें आपको टाईपिंग स्पीड को बढाने के लिए सबसे सुविधाजनक तरीके उपलब्ध होंगे।

    Type of Dmut.in’s free hindi typing tutor:-

    हिन्दी टाईपिंग करते समय अलग-अलग फांट का उपयोग किया जाता है।

    Dmut.in पर Hindi Typing Tutor Krutidev 010 के साथ-साथ Hindi Typing Tutor Mangal Font (Remington Gail) हेतु भी उपलब्ध है।

    साथ ही Dmut.in पर English Typing सीखने हेतु भी Tutor उपलब्ध है।

    English Typing सीखने हेतु English Typing Tutor पर क्लिक करें।

    Online Hindi Typing Tutor For PC Or Hindi Typing Master online For PC (Computer) :-

    कम्प्यूटर हेतु ऑनलाईन हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर | learn hindi typing online free:-

    • Dmut.in पर उपलब्ध हिन्दी Hindi Typing Tutor को आप अपनी आवश्यकतानुसार अपने कम्प्यूटर पर उपयोग कर सकते है।
    • आपको केवल ऑनलाईन हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर  पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद सीधे ही हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर (Hindi Typing Master) चालू करना है।

    Online Hindi Typing Tutor For Mobile Or Hindi Typing Master For Mobile (Android/IOS):-

    मोबाईल हेतु ऑनलाईन हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर:-

    Dmut.in पर उपलब्ध typing tutor hindi को आप आसानी से अपने एंडरॉयड अथवा आई.ओ.एस. मोबाईल पर उपयोग कर सकते है।

    मोबाईल में इस हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर को उपयोग करने के लिए आपको एक एंडरॉयड अथवा आई.ओ.एस. मोबाईल, एक ओ.टी.जी. केबल तथा की-बोर्ड की आवश्यकता होगी।

    • सर्वप्रथम अपने एंडरॉयड अथवा आई.ओ.एस. मोबाईल में ओ.टी.जी. केबल की मदद से की-बोर्ड को कनेक्ट करें।
    • इसके बाद ऑनलाईन हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर पर क्लिक करें।
    • इसके बाद हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर को मोबाईल पर उपयोग कर पाएंगे।

    नोटः- टाईपिंग ट्यूटर में उपलब्ध कराया गया ऑन-स्क्रीन की-बोर्ड आपके द्वारा उपयोग की जा रही डिवाईस की छोटी स्क्रीन के कारण पूरा दिखाई नहीं दे रहा है तो आप उसे दाएं से बाएं अथवा बाएं से दाएं स्क्रॉल कर पूरा देख सकते है।

    Conclusion:-

    हिंदी टाइपिंग ट्यूटर उन सभी के लिए एक मूल्यवान उपकरण है जो हिंदी में टाइप करना सीखना चाहते हैं। अपने इंटरैक्टिव Lesson, Visual Display सुविधा के साथ, सॉफ्टवेयर आपके टाइपिंग कौशल में सुधार करना आसान बनाता है। हिंदी टाइपिंग ट्यूटर का उपयोग करने से व्यक्तिगत और व्यावसायिक लाभ हो सकते हैं, जैसे टाइपिंग कार्यों में दक्षता और उत्पादकता में वृद्धि, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हिंदी में टाइप करने की क्षमता, और हिंदी भाषा-आधारित नौकरियों में काम करने का अवसर। सॉफ्टवेयर के प्रभावी उपयोग के लिए युक्तियों का पालन करके, उपयोगकर्ता अपने सीखने को अधिकतम कर सकते हैं और समय के साथ अपनी टाइपिंग गति और सटीकता में सुधार कर सकते हैं।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *