Skip to content

Hindi Typing Test | English Typing Test

    2.7/5 - (6 votes)

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Hindi Typing Test | English Typing Test साफ्टवेयर को वर्तमान में शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा अशासकीय विभागों में निकलने वाली वेकेंसी में होने वाले टाईपिंग टेस्‍ट तथा अन्‍य टाईपिंग एक्‍जाम जैसे cpct hindi typing test तथा English Typing Test को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। इस टाईपिंग साफ्टवेयर का नियमित उपयोग करके आप अपनी टाईपिंग स्‍पीड को बढा सकते है।

    Table of Contents

    इसके अलावा यदि आपको हिन्‍दी अथवा अंग्रेजी टाईपिंग नहीं आती है, तो आप Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग ट्यूटर के माध्‍यम से आसानी से टाईपिंग सीख सकते है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग ट्यूटर तथा Best india typing test hindi साफ्टवेयर सबसे बेहतर तरीके से टाईपिंग सीखने एवं टाईपिंग स्‍पीड बढाने में मद्दगार है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Free online Hindi Typing Test or English Typing Test देने हेतु प्रक्रिया :-

    1. सर्वप्रथम Typing Test हेतु भाषा/की-बोर्ड लेआउट का चयन करने के लिए प्रक्रिया के नीचे दिए गए बटन का उपयोग करें, Dmut.in पर निम्‍न टाईपिंग टेस्‍ट उपलब्‍ध है:-
      1. हिन्‍दी (Krutidev 010) टाईपिंग टेस्‍ट
      2. English Typing Test
      3. हिन्‍दी (Mangal Font – Remington GAIL) टाईपिंग टेस्‍ट
      4. हिन्‍दी (Inscript) टाईपिंग टेस्‍ट
    1. नीचे दिए गए टाईपिंग टेस्‍ट की बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें नीचे जाने पर आपको टाईपिंग टेस्‍ट दिखाई देगा।
    2. टाईपिंग टेस्‍ट में सबसे पहले Type Your Name Here विकल्‍प में अपना नाम टाईप करें।
    3. इसके बाद Select Topic विकल्‍प में उपलब्‍ध Topic/Lession का चयन करें।
    4. अगले विकल्‍प में Select Word में आप (200, 300, 500 …… more words) में से कोई भी विकल्‍प चुने।
    5. इसके बाद अगले विकल्‍प में Select Test Time में आप (2 Minutes, 5 Minutes ……….. 30 Minutes) में से कोई भी विकल्‍प चुने।
    6. अंत में Start Button पर क्लिक करें।

    Start Button पर Click करते ही आपको टाइपिंग हेतु Text दिखाई देगा तथा जहां आपको टाइपिंग करना है, उस जगह पर Cursor Blink करेगा, आपको सीधे ही की-बोर्ड से टाइपिंग स्‍टार्ट करना है। आपको (Yellow Highlighted Word) टाईप करना है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर के एडवांस फीचर्स | Advance Hindi Typing Test:-

    Dmut.in पर उपलब्‍ध hindi typing software में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर्स मिलते है, जो इस साफ्टवेयर को Best india typing test hindi बनाता है। यह फीचर्स आपको 3 ग्रुप में मिलते है:-

    • टाईपिंग टेस्‍ट देने से पूर्व उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    • टेस्‍ट देने के दौरान उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    • टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    नीचे हम एक-एक करके तीनों फीचर्स के बारे में समझेंगे।

    टाईपिंग टेस्‍ट देने से पूर्व उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

          टाईपिंग टेस्‍ट में ऊपर दी गई प्रक्रिया में बताए गए विकल्‍पों के अलावा भी अन्‍य विकल्‍प उपलब्‍ध होते है, जिनका उपयोग करके आप अपने टाईपिंग टेस्‍ट को एडवांस टाईपिंग टेस्‍ट में बदल सकते है:-

    नोट:- नीचे दिए विकल्‍पों का उपयोग भी Start Button पर क्लिक करने से पहले ही करना होता है।

    Check for Disable Text Highlighter Feature (Right/Wrong) :-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान लाल तथा हरे रंग से हाईलाईट होने वाले सही तथा गलत शब्‍द हाईलाईट होना बंद हो जाते है, जो आपको वास्‍तविक टाईपिंग टेस्‍ट एक्‍जाम का अनुभव कराता है।

    Check for Disable Yellow Highlighted Word Feature :-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर पीले कलर से हाईलाईट होने वाला शब्‍द हाईलाईट होना बंद हो जाता है।

    Disable Backspace Key:-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान की-बोर्ड की Backspace Key काम करना बंद कर देती है, अर्थात आपके द्वारा टाईप किए गए शब्‍दों को आप मिटा नहीं सकेंगे।

    Exam Mode:-

    इस विकल्‍प का रेडियो बटन पहले से ही चयनित रहता है। इस विकल्‍प का चयन करने पर टाईपिंग टेस्‍ट एक्‍जाम मोड में होता है, जिसमें आप एक शब्‍द को टाईप करने के बाद यदि Space Key दबाते है, तो उसके बाद आप पुन: पिछले वाले शब्‍दों पर नहीं जा सकते, अर्थात आपको Space Key दबाने के बाद उस शब्‍द को सुधारने का विकल्‍प नहीं मिलेगा।

    Practice Mode :-

    इस विकल्‍प का चयन करने पर टाईपिंग टेस्‍ट प्रेक्टिस मोड में ओपन होता है, जिसमें आप एक शब्‍द को टाईप करने के बाद उसे वापस Backspace Key के द्वारा मिटा सकते है, इसके अलावा यदि Space Key दबाते है, तो उसके बाद भी आप पुन: पिछले वाले शब्‍दों पर जा सकते, अर्थात उस शब्‍द को सुधारने का विकल्‍प उपलब्‍ध होता है।

    नोट:- typing practice online के दौरान आप एक समय पर Exam Mode अथवा Practice Mode में से केवल एक ही विकल्‍प का चयन कर सकते है। साथ ही Practice Mode विकल्‍प का चयन करने पर आपको ऊपर दिए गए विकल्‍प Disable Backspace Key की सुविधा उपलब्‍ध नहीं होती है।

    New Version :-

    यह Dmut.in पर उपलब्‍ध Typing Test Software का लेटेस्‍ट वर्जन है। यदि आप छोटी स्‍क्रीन वाले लेपटॉप अथवा टेबलेट पर इस टाइपिंग टेस्‍ट का उपयोग करते है, तो यह वर्जन डिजाईन के अनुसार बेहतर होता है।

    Previous Version :-

    यह Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर का पुराना वर्जन है।

    टेस्‍ट देने के दौरान उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपको एक अच्‍छे से डिजाईन किया हुआ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस मिलता है, जो आपको टाईपिंग टेस्‍ट में मदद करता है, जो निम्‍न प्रकार है:-

    You Name:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के लिए आपके द्वारा Type Your Name Here विकल्‍प में टाईप किया गया नाम दिखाई देता है, जो कि Dmut.in की Best Wish के साथ होता है।

    Typing Test Hindi Paragraph:-

    Dmut.in पर टाईपिंग टेस्‍ट हेतु उपलब्‍ध सभी पैराग्राफ तथा टैक्‍स्‍ट को टाईपिंग स्‍पीड बढाने हेतु सहायक तथा विभिन्‍न प्रकार के टाईपिंग एक्‍जाम में आने वाले टैक्‍स्‍ट के पैटर्न अनुसार बनाया गया है, जो अपको सभी प्रकार के टाईपिंग एक्‍जाम में मदद करता है।

    Automatic Start:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के लिए स्‍टार्ट बटन क्लिक करने के बाद आपको सीधे ही की-बोर्ड से टाईपिंग शुरू करनी होती है, जिससे टाईपिंग टेस्‍ट ऑटोमेटिक स्‍टार्ट हो जाता है, आपको अलग से किसी विकल्‍प का चयन नहीं करना होता है।

    Text Highlighter Feature:-

    टेस्‍ट के दौरान टेक्‍स्‍ट हाईलाईटर की सुविधा मिलती है, जिस वर्ड को टाईप करना है, वह पीले कलर से हाईलाईट होता है, टाईप करने पर यदि आपका शब्‍द सही है, तो वह हरे रंग से हाईलाईट होता है, तथा गलत टाईप करने पर लाल रंग से हाईलाईट होता है, किसी शब्‍द को स्‍कीप करने अर्थात छोड देने पर वह सफेद रंग से हाईलाईट होता है।

    Live Typing Speed:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपकी लाईव टाईपिंग स्‍पीड दिखाई देती है, तो आपकी टाइपिंग अनुसार लगातार अपडेट होती रहती है, जिसमें आपको Gross Speed, Net Speed, Accuracy, Wrong Word, Skip Word आदि की जानकारी लाईव स्‍क्रीन पर दिखाई देती है।

    Live Wrong Word Collection:-

    यदि आपके द्वारा कोई शब्‍द गलत टाईप कर दिया जाता है, तो आपके द्वारा टाईप किया गया शब्‍द टाईपिंग बॉक्‍स के नीचे वाले बॉक्‍स में दिखाई देने लगता है, जिससे आपको पता चलता है, आपके द्वारा क्‍या गलत टाईप किया गया है। जितने भी वर्ड आप गलत टाईप करते है, वे सभी आपको लाईव स्‍क्रीन पर दिखाई देते है।

    Instant Result:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपको Done Button का विकल्‍प भी मिलता है, जिस पर क्लिक करके आप टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान किसी भी समय टाईपिंग टेस्‍ट को खत्‍म करके Instant रिजल्‍ट देख सकते है, जरूरी नहीं कि दिया गया टेक्‍स्‍ट पूरा टाईप किया हो।

    Time of Test:-

    आपके द्वारा चयन किया गया टेस्‍ट का टाईम दिखाई देता है।

    Remaining Time:-

    आपके द्वारा चयन किए गए टाईम में से कितना समय बचा है, यइ लाईव दिखाई देता है।

    टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

    जब टाईपिंग टेस्‍ट खत्‍म होता है अथवा आप Done Button का उपयोग करके टेस्‍ट खत्‍म करते है, तो एक नई विंडो ओपन होती है जिसमें निम्‍न एडवांस फीचर्स उपलब्‍ध होते है:-

    Your Name:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के लिए आपके द्वारा Type Your Name Here विकल्‍प में टाईप किया गया नाम दिखाई देता है।

    टाईपिंग टेस्‍ट का प्रकार:-

    आपके द्वारा दिया गया टाईपिंग टेस्‍ट का प्रकार दिखाई देता है।

    Topic/Lesson Number:-

    आपके द्वारा टाईपिंग हेतु चयन किया गया टॉपिक अथवा लेशन नंबर दिखाई देता है।

    Gross Typing Speed:-

    Typing Test में कुल टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट अथवा वर्ड हेतु Hindi Typing Speed को बताता है।

    इसमें Calculation करने के लिए टाईप किए गए सही शब्‍दों के साथ-साथ गलत शब्‍दो को भी जोडा जाता है।

    जैसे यदि 10 मिनट में कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 300 है,

    तो आपकी कुल Gross Typing Speed 300/10 = 30 WPM होगी।

    Net Typing Speed:-

    हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट अथवा वर्ड में सही टाईप किए गए शब्‍दों हेतु Hindi Typing Speed को बताता है।

    Net Typing Speed में टाईप किए गए गलत शब्‍दों को नहीं जोडा जाता है।

    वास्‍तव में Net Typing Speed ही आपकी मुख्‍य टाईपिंग स्‍पीड होती है।

    जैसे यदि 10 मिनट में कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 300 है, तथा उसमें से गलत टाईप शब्‍द 50 है

    तो आपकी कुल Net Typing Speed (300-50)/10 = 25 WPM होगी।

    Accuracy:-

    इसके द्वारा हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट मंगल फांट में टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट की टाईप करने हेतु दिए गए टैक्‍स्‍ट के संदर्भ में शुद्धता को बताया जाता है।

    अर्थात कुल टाईप किए गए शब्‍दों में से कितने प्रतिशत शब्‍द आपके द्वारा सही टाईप किए गए।

    जैसे यदि कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 200 है, तथा उसमें से सही टाईप शब्‍द 180 है

    तो आपकी कुल Typing Accuracy (180*100)/200 = 90% होगी।

    Total Typed Word:-

    यह मंगल फांट हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में कुल टाईप किए गए शब्‍दों की संख्‍या को बताता है।

    Correct Word:-

    यह मंगल फांट हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में कुल सही टाईप किए गए शब्‍दों की संख्‍या को बताता है।

    Wrong Typed:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में टाईप किए गए कुल गलत शब्‍दो की संख्‍या को बताता है।

    Skip Word:-

    यह उन शब्‍दों की संख्‍या को बताता है जिन शब्‍दों को टाईप नहीं किया गया अर्थात छोड दिए गए।

    Total Error Word (Skip+Wrong Type):-

    यह हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट मंगल फांट में गलत टाईप किए गए शब्‍द तथा छोडे गए अर्थात Skip किए गए शब्‍दों की कुल संख्‍या को बताता है।

    Total Keystroke:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में Press की गई कुल Key की संख्‍या को बताता है।

    Backspace Keystroke:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में Press की गई कुल Backspace Key की संख्‍या को बताता है।

    Time of Test :-

    इस विकल्‍प में आपके द्वारा टाईपिंग टेस्‍ट देते समय चयन किए गए टाईम को दर्शाया जाता है।

    Time Taken:-

    यह विकल्‍प आपके द्वारा टाईपिंग टेस्‍ट हेतु लिए गए समय को दर्शाता है।

    Restart Button :-

    इस बटन के द्वारा आप दुबारा टाईपिंग टेस्‍ट दे सकते है।

    Skip Words बॉक्‍स:-

    इसमें Skip किए गए सभी शब्‍दों तथा उनकी संख्‍या को दिखाया जाता है।

    Right Word = Wrong Word बॉक्‍स:-

    इसमें टाईप किए गए गलत शब्‍दों को दिखाया जाता है। इसमें Right Word वह होता है, जो टाईप करने के लिए दिया गया है, तथा Wrong Word वह शब्‍द है, जो आपके द्वारा टाईप किया गया है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Free Online Typing Test के प्रकार जैसे Online hindi typing test mangal font तथा Online hindi typing test kruti dev तथा Online English Typing Test के बारे में

    महत्‍वपूर्ण तथ्‍य:-

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Online Hindi Typing Tutor के द्वारा आप online typing practice कर आसानी से Typing सीख सकते है तथा उपलब्‍ध Typing Test  के द्वारा आपको अपनी Typing Speed और Accuracy चेक करने का सबसे आसान तरीका उपलब्‍ध होता है, इसलिए यह एक hindi typing speed test भी है, जो Best Indian Typing Test है। Dmut.in पर Typing Test Online ही उपलब्‍ध है, जिससे आप Online ही Typing Practice कर सकते है, आपको कोई भी Software Download करने की आवश्‍यकता नहीं है तथा यह Online Typing Test Free सभी के लिए उपलब्‍ध है, इसके लिए आपको कुछ भी Pay करने की आवश्‍यकता नहीं है।

    यहां Dmut.in पर Hindi Typing Test Online तथा English Typing Test दोनों उपलब्‍ध है, एवं hindi typing test remington gail में आपको तीन प्रकार के  Keyboard Layout उपलब्‍ध है, पहला Mangal Font तथा दूसरा Kruti dev 010, तीसरा Inscript Layout.

    वर्तमान में सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों में Hindi Typing Test हेतु अधिकांश इन्‍हीं Mangal Font या Kruti dev या Inscript Layout का उपयोग होता है, इस हेतु Dmut.in पर तीनों प्रकार के Keyboard Layout उपलब्‍ध है। जैसे Online Hindi Typing Test CPCT में Mangal font का उपयोग होता है। Dmut.in पर उपलब्‍ध Hindi Typing Tutor आपकी Speed और Accuracy बढाने में मदद करता है तथा इसके द्वारा आप आसानी से cpct hindi typing test 2023 पास कर पाएंगे।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Typing Test के बारे में Important Features :-

    1. Text Highlighter Feature and Keyboard :-
      1. Dmut.in पर टाईपिंग करते समय आपको Text Highlighter Feature की सुविधा मिलेगी, आपको (Yellow Highlighted Word) शब्‍द को टाईप करना है।
        यदि आपका टाईप किया हुआ Word सही है तो जैसे ही आप Space Button (Keyboard की सबसे बडी बटन) Press करेंगे, Highlighted Word “Green Color” से Highlight होगा लेकिन यदि टाईप किया हुआ Word गलत है तो Space Button Press करने पर Highlighted Word “Red Color” से  Highlight होगा।
      2. टाइपिंग करते समय इस बात पर ध्‍यान दे कि Word टाइप करने के बाद में केवल एक ही बार स्‍पेस बटन दबाए। एक से अधिक बार स्‍पेस बटन दबाने पर वर्ड स्‍कीप हो जाता है अर्थात छूट जाता है और आपको अगला शब्‍द टाईप करना होता है। स्‍कीप शब्‍द भी त्रूटि के अंतर्गत काउंट होता है।
      3. Typing Master Test अलग-अलग टाईप पार्ट जैसे typing test 5 minutes hindi तथा typing test 10 minutes hindi आदि में उपलब्‍ध है।
      4. Dmut.in के टाइपिंग टयूटर में Typing Speed एवं Accuracy के लिए Online Hindi Typing Test WPM मैथड तथा English Typing Test भी WPM मैथड का उपयोग किया गया है, जहां WPM :- Word Per Minute, Gross WPM :- Gross Word Per Minute, तथा Net WPM :- Net Word Per Minute को दर्शाता है।
      5. यहां Dmut.in पर उपलब्‍ध Typing Master Online Test पर निरंतर Practice करने से आप अपनी Typing Skill को आसानी से Improve कर सकते है।
      6.  Ty
    Hindi Typing में Keyboard Layout के बारे में :-

    हिन्‍दी टाइपिंग में Mangal Font Layout तथा Kruti dev Layout दोनों में ही Remington Keyboard ही उपयोग किया जाता है, Mangal Font में Remington (GAIL) Keyboard का अधिकतर उपयोग किया जाता है, कुछ Special Character के लिए Kruti dev और Mangal Font ले-आउट में कुछ अंतर है, जिनके बारे में आप नीचे पढेंगे।

    साथ ही एक अन्‍य की-बोर्ड लेआउट है- Hindi Inscript Layout

    यह Remington GAIL Layout से अलग है। इस की-बोर्ड लेआउट शुरू करने का मुख्‍य कारण है, सभी भाषाओं की टाईपिंग हेतु समान लेआउट उपलब्‍ध कराना। यदि आप चाहे तो इस ले-आउट में भी टाईपिंग कर सकते है।

    Hindi Typing  में Kruti dev Keyboard Layout :-

    1. Krutidev Font में अधिकांश जगह Krutidev-010 का उपयोग किया जाता है।
     2. Krutidev Layout हेतु Image :-
    Hindi Typing Test Krutidev
    Hindi Typing में Kruti dev Keyboard Layout में कुछ Special Character के लिए कुछ Key के Combination का उपयोग किया जाता है, जिनमें से अधिकांश उपयोग होने वाले Character नीचे टेबल में दर्शाए गए है :-

    S.no.

    Key Combination

    Character

    1

    Alt + 0161

    2

    Alt + 0163

    ख्र

    3

    Alt + 0170

    ट्र, ड्र

    4

    Alt + 0182

    फ्‍

    5

    Alt + 0184

    य्‍

    6

    Alt + 0188

    (

    7

    Alt + 0189

    )

    8

    Alt + 0197

    9

    Alt + 0204

    द्य

    10

    Alt + 0216

    क्र

    11

    Alt + 0217

    त्त्‍

    12

    Alt + 0221

    फ्र

    13

    Alt + 0224

    ह्न

    14

    Alt + 0225

    ह्य

    15

    Alt + 0226

    ह्र

    16

    Alt + 0227

    ह्म

    Hindi Tyipng में Mangal Font Keyboard Layout:- 

      1. इस फांट में अधिकतर Hindi Typing Test Remington GAIL Keyboard का उपयोग किया जाता है।
       2. Mangal Font Layout हेतु Image :-
    Hindi Typing Test Mangal Font remington gail

    3. मंगल फांट में Hindi Indic Input 3 का अधिकतर उपयोग किया जाता है, हालांकि अलग-अलग Windows जैसे Windows XP, Windows 7, Windows 10 आदि के लिए अलग-अलग Input Method जैसे Input 1, Input 2 आदि उपलब्‍ध है।

    4. इस Mangal Font का उपयोग करने के लिए आपको अपने कम्‍यूटर/लेपटॉप में पहले Remington Gail Typing Software (Indic Input) Download करके Install होगा।

    5. Mangal Font Remington Gail Typing Software (Indic Input) Download करने के लिए यहां क्लिक करें। “Download Now”

    यदि आप Windows 7, Windows 8 or Windows 10 अथवा कोई Latest Window Version का उपयोग कर रहे है, तो आप मंगल फांट Indic Input 3 का उपयोग कर सकते है।

    ध्‍यान रहे यदि आपका कम्‍प्‍यूटर 34 Bit का है अथवा 64 Bit का, उसी के अनुसार फांट डाउनलोड करें।

    यदि आप Windows 2000 or Windows XP or Windows Server 2003 का उपयोग कर रहे है, तो आप मंगल फांट Indic Input 2 का उपयोग कर सकते है।

    ध्‍यान रहे यदि आपका कम्‍प्‍यूटर 34 Bit का है अथवा 64 Bit का, उसी के अनुसार फांट डाउनलोड करें।

    Font Download करने के बाद निम्‍न प्रक्रिया को Follow करें :
        1. अपने Computer/Laptop के “Control Panel” में जाए,
        2. “Region and language” पर क्लिक करें,
        3. “Keyboards and Languages” पर क्लिक करें,
        4. “Change Keyboards” पर क्लिक करें,
        5. “Add Button” पर क्लिक करें,
        6. “Hindi” को चुने,
        7. “Keyboard” पर क्लिक करें,
        8. “Hindi Indic Input” को चुने तथा Ok पर क्लिक करें,

    इसके बाद जब आप Mangal Font में टाईप करने के पूर्व आपके Computer/Laptop की Desktop Window के नीचे दांयी तरफ उपलब्‍ध Language Bar अथवा “I” बटन पर क्लिक करके ”Remington (GAIL) Keyboard” को Select करें।

    Windows-10 में Mangal Font के लिए निम्‍न प्रक्रिया को Follow करें :-
          1. Control Panel पर क्लिक करें,
          2. “Region” पर क्लिक करें,
          3. “Blue” कलर में Highlighted “Language Preferences पर क्लिक करें,
          4. “Change an input method to always use as default पर क्लिक करें,
          5. “Language bar option” पर क्लिक करें,
          6. “Show additional language bar icons in the taskbar” के चेकबॉक्‍स को चेक करें,
          7. Taskbar पर दायी तरफ नीचे Language Bar के Option पर क्लिक करें,
          8. “Hindi Indic Input” पर क्लिक करें,

    इसके बाद जब आप Mangal Font में टाईप करने के पूर्व आपके Computer/Laptop की Desktop Window के नीचे दांयी तरफ उपलब्‍ध Language Bar अथवा “I” बटन पर क्लिक करके ”Remington (GAIL) Keyboard” को Select करें।

    Conclusion:-

    Dmut.in पर Typing Test के अलावा भी कई जानकारी उपलब्‍ध है, जैसे Hindi Word CounterEnglish Word Counter, Computer Knowledge, M.S. Word, M.S. Excel तथा साथ ही General Knowledge के लिए आवश्‍यक जानकारीयां भी उपलब्‍ध है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Online Hindi Typing Test तथा English Typing Test online के द्वारा आप आसानी से टाईपिंग सीख पाएंगे तथा अपनी टाईपिंग स्‍पीड को बढा भी पाएंगे तथा किसी भी शासकीय टाईपिंग एक्‍जाम जैसे CPCT typing test hindi, High Court LDC, High Court Stenographer एवं अन्‍य विभाग के टाईपिंग एक्‍जाम आदि को आसानी से पास कर पाएंगे।

    यदि आपको हमारा टाईपिंग टेस्‍ट अच्‍छा लगा हो, तो कृपया अपने मित्रों के साथ इसे शेयर करें तथा साथ ही ऊपर दी गई रेटिंग के द्वारा हमें बताए कि आपको यह टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर कितना उपयोगी लगा।

    15 thoughts on “Hindi Typing Test | English Typing Test”

      1. हिन्‍दी (मंगल फांट) टाईपिंग टेस्‍ट तथा हिन्‍दी (Inscript) टाईपिंग टेस्‍ट देने हेतु आपको अपने कम्‍प्‍यूटर/लेपटॉप में मंगल फांट डाउनलोड करने की आवश्‍यकता है। तभी आप हिन्‍दी टाईपिंग कर पाएंगे। फांट डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है।
        Click Here
        (Krutidev-010 )हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट आप बिना कोई फांट डाउनलोड करें दे सकते है।

      1. SHIVANGEE जी हिन्‍दी (मंगल फांट) टाईपिंग टेस्‍ट तथा हिन्‍दी (Inscript) टाईपिंग टेस्‍ट देने हेतु आपको अपने कम्‍प्‍यूटर/लेपटॉप में मंगल फांट डाउनलोड करने की आवश्‍यकता है। तभी आप हिन्‍दी टाईपिंग कर पाएंगे। फांट डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है।
        Click Here

        (Krutidev-010 )हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट आप बिना कोई फांट डाउनलोड करें दे सकते है।

      1. SHIVANGEE जी यदि आपको हिन्‍दी मंगल फांट डाउनलोड करने अथवा उपयोग करने में परेशानी आ रही है, तथा आप इस कार्य हेतु हमारी मदद लेना चाहते है, तो कृपया हमेंं पुन: कमेंट करें, हम आपके द्वारा उपलब्‍ध कराए गए ई-मेल एड्रेस पर ई-मेल के माध्‍यम से आपकी मदद कर पाएंगे, एवं आप हिन्‍दी मंगल फांट टाईपिंग कर पाएंगे।

    1. Sir, mene apne computer system me hindi indic input 3 download or install ker liya hai fir bhi dmut per hindi typing kerte hai to english typing hoti hai, jbki MS Word me kerte hai to proper hindi typing ho jati hai.

      1. आप अपने कम्‍प्‍यूटर में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्‍टम या कौन सा विंडोज उपयोग कर रहे है। Dmut.in पर हिन्‍दी टाईपिंग करने के लिए लैंग्‍वेज सेटिंग अथवा लैंग्‍वेज बार सेटिंग में हिन्‍दी इन्डिक इनपुट 3 का चयन करें साथ ही Remington Gail लेआउट का भी चयन करें। मंंगलफांट टाईपिंग https://dmut.in/hindi-typing-test-mangal-font/ पर करें।

          1. उपर दिए गए फांट की लिंक से 64 बिट वाले मंगल फांट को डाउनलोड करके उसे इन्‍स्‍टॉल करें। साथ ही कई बार कम्‍प्‍यूटर की कॉन्फिगरेशन के कारण इनपुट 3 की जगह इनपुट 2 का उपयोग करना पडता है। अत: आप 64 बिट वाले इनपुट 2 एवं इनपुट 3 दोनों को बारी-बारी से उपयोग करके देखे। साथ ही फांट को इन्‍स्‍टॉल करने तथा उसके बाद की सभी सेटिंग करने की प्रक्रिया उपर दी गई है, उसे फोलो करें। यदि इसके बाद भी आप Dmut.in के हिन्‍दी टूल का उपयोग नहीं कर पाए तो कृपया https://dmut.in/contact-us/ पर दी गई हमारी ई-मेल आई.डी. पर हमें उपयोग करते समय टूल का स्‍क्रीन शॉट लेकर इमेल करें। हमाारे द्वारा इमेल रिप्‍लाई का समय 8 PM से 11 PM के मध्‍य होगा।

            1. सर, अब Dmut.in पर हिन्‍दी टाईपिंग होने लगी है। आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद।

              1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद Janhavi Ucheniya जी। कृपया इस टूल को अपने दोस्‍तो के साथ जरूर शेयर करें।

      2. आपके द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है क्या मैं भी आपके इस कार्य में सहयोगी बन सकता हूं
        तो कृप्या जरूर बताएं

        1. कमेंट के लिए धन्यवाद ROSHAN JATAV जी। आप कहां से है, और Dmut.in की किस प्रकार से मद्द कर सकते है।

      SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

      Your email address will not be published. Required fields are marked *