Skip to content

Hindi Typing Test Krutidev

    3.6/5 - (7 votes)

                              इस Hindi Typing Test Krutidev के द्वारा आप आसानी से अपनी टाईपिंग टेस्‍ट स्‍पीड तथा एक्‍यूरेसी  बडा पाएंगे। 

    Table of Contents

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Hindi Typing Test साफ्टवेयर को वर्तमान में शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा अशासकीय विभागों में निकलने वाली वेकेंसी में होने वाले टाईपिंग टेस्‍ट तथा अन्‍य टाईपिंग एक्‍जाम जैसे cpct hindi typing test को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। इस टाईपिंग साफ्टवेयर का नियमित उपयोग करके आप अपनी टाईपिंग स्‍पीड को बढा सकते है।

    साथ ही हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट रिजल्‍ट में आपको SKIP WORD, WRONG WORD, CORRECT WORD, TOTAL TYPED WORD,TOTAL KEYSTROKE, BACKSPACE KEYSTROKE जैसी विभिन्‍न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

    इसके अलावा यदि आपको हिन्‍दी अथवा अंग्रेजी टाईपिंग नहीं आती है, तो आप Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग ट्यूटर के माध्‍यम से आसानी से टाईपिंग सीख सकते है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग ट्यूटर तथा Best india typing test hindi साफ्टवेयर सबसे बेहतर तरीके से टाईपिंग सीखने एवं टाईपिंग स्‍पीड बढाने में मद्दगार है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध hindi typing test krutidev देने हेतु प्रक्रिया :-

    1. सर्वप्रथम Type Your Name में अपना नाम टाईप करें।
    2. इसके बाद Select Topic में अपनी इच्‍छानुसार (Lession 1, Lession 2, ……… Lession 50 ) में से Lession का चयन करें
    3. अगले विकल्‍प में Select Word में आप (200, 300, 500 …… more words) में से कोई भी विकल्‍प चुने।
    4. फिर Select Test Time विकल्‍प में (1 Minutes, 5 Minutes ……….. 30 Minutes) में से Time Period का चयन करें,
    5. अंत में Start Button पर क्लिक करके hindi typing test शुरू करें
    6. एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको hindi typing करने हेतु मेटर अथवा टैक्‍स्‍ट दिखाई देगा, तथा जहां आपको टाईप करना है वहां एक खाली टैक्‍स्‍ट ऐरिया में Cursor Blink करता हुआ दिखाई देगा। आपको सीधे ही की-बोर्ड से उस शब्‍द को टाईप करना है, जो Yellow Color से Highlight हो रहा है। जैसे ही आप की-बोर्ड की कोई Key दबाएंगे, आपका online hindi typing test kruti dev 010 शुरू हो जाएगा तथा टेस्‍ट हेतु चुने गए Time Period का Count भी शुरू हो जाएगा।
    7. यदि आप चाहते है, कि Time Period का Count खत्‍म होने से पहले ही अपना online hindi typing test kruti dev खत्‍म करें तो Done बटन पर क्लिक करें, एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको आपका टाईपिंग टेस्‍ट रिजल्‍ट दिखाई देगा।
    8. यदि आप Done बटन पर क्लिक नहीं करते है, तो टेस्‍ट हेतु चुने गए Time Period का Count खत्‍म होते ही स्‍वत: टेस्‍ट खत्‍म हो जाएगा तथा एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको आपका टाईपिंग टेस्‍ट रिजल्‍ट दिखाई देगा।
    9. इस नई विंडों में आप अपना रिजल्‍ट देख सकते है, साथ ही आपको Restart बटन दिखाई देगा जिसके माध्‍यम से आप पुन: hindi krutidev typing test दे सकेंगे।

     

    Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर के एडवांस फीचर्स | Advance Hindi Typing Test Online Kruti Dev:-

    Dmut.in पर उपलब्‍ध hindi typing software में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर्स मिलते है, जो इस साफ्टवेयर को Best india typing test hindi बनाता है। यह फीचर्स आपको 3 ग्रुप में मिलते है:-

    • टाईपिंग टेस्‍ट देने से पूर्व उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    • टेस्‍ट देने के दौरान उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    • टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    नीचे हम एक-एक करके तीनों फीचर्स के बारे में समझेंगे।

    टाईपिंग टेस्‍ट देने से पूर्व उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

          Kruti dev hindi typing test में ऊपर दी गई प्रक्रिया में बताए गए विकल्‍पों के अलावा भी अन्‍य विकल्‍प उपलब्‍ध होते है, जिनका उपयोग करके आप अपने टाईपिंग टेस्‍ट को एडवांस टाईपिंग टेस्‍ट में बदल सकते है:-

    नोट:- नीचे दिए विकल्‍पों का उपयोग भी Start Button पर क्लिक करने से पहले ही करना होता है।

     

    Check for Disable Text Highlighter Feature (Right/Wrong) :-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर Online typing test in hindi के दौरान लाल तथा हरे रंग से हाईलाईट होने वाले सही तथा गलत शब्‍द हाईलाईट होना बंद हो जाते है, जो आपको वास्‍तविक टाईपिंग टेस्‍ट एक्‍जाम का अनुभव कराता है।

    Check for Disable Yellow Highlighted Word Feature :-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर पीले कलर से हाईलाईट होने वाला शब्‍द हाईलाईट होना बंद हो जाता है।

    Disable Backspace Key:-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान की-बोर्ड की Backspace Key काम करना बंद कर देती है, अर्थात आपके द्वारा टाईप किए गए शब्‍दों को आप मिटा नहीं सकेंगे।

    Exam Mode:-

    इस विकल्‍प का रेडियो बटन पहले से ही चयनित रहता है। इस विकल्‍प का चयन करने पर टाईपिंग टेस्‍ट एक्‍जाम मोड में होता है, जिसमें आप एक शब्‍द को टाईप करने के बाद यदि Space Key दबाते है, तो उसके बाद आप पुन: पिछले वाले शब्‍दों पर नहीं जा सकते, अर्थात आपको Space Key दबाने के बाद उस शब्‍द को सुधारने का विकल्‍प नहीं मिलेगा।

    Practice Mode :-

    इस विकल्‍प का चयन करने पर Typing Test Practice Mode में ओपन होता है, जिसमें आप एक शब्‍द को टाईप करने के बाद उसे वापस Backspace Key के द्वारा मिटा सकते है, इसके अलावा यदि Space Key दबाते है, तो उसके बाद भी आप पुन: पिछले वाले शब्‍दों पर जा सकते, अर्थात उस शब्‍द को सुधारने का विकल्‍प उपलब्‍ध होता है।

    नोट:- टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आप एक समय पर Exam Mode अथवा Practice Mode में से केवल एक ही विकल्‍प का चयन कर सकते है। साथ ही Practice Mode विकल्‍प का चयन करने पर आपको ऊपर दिए गए विकल्‍प Disable Backspace Key की सुविधा उपलब्‍ध नहीं होती है।

    New Version :-

    यह Dmut.in पर उपलब्‍ध Typing Test Software का लेटेस्‍ट वर्जन है। यदि आप छोटी स्‍क्रीन वाले लेपटॉप अथवा टेबलेट पर इस टाइपिंग टेस्‍ट का उपयोग करते है, तो यह वर्जन डिजाईन के अनुसार बेहतर होता है।

    Previous Version :-

    यह Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर का पुराना वर्जन है।

    टेस्‍ट देने के दौरान उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपको एक अच्‍छे से डिजाईन किया हुआ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस मिलता है, जो आपको टाईपिंग टेस्‍ट में मदद करता है, जो निम्‍न प्रकार है:-

    You Name:-

    Hindi typing speed test के लिए आपके द्वारा Type Your Name Here विकल्‍प में टाईप किया गया नाम दिखाई देता है, जो कि Dmut.in की Best Wish के साथ होता है।

    Typing Test Hindi Paragraph:-

    Dmut.in पर टाईपिंग टेस्‍ट हेतु उपलब्‍ध सभी पैराग्राफ तथा टैक्‍स्‍ट को टाईपिंग स्‍पीड बढाने हेतु सहायक तथा विभिन्‍न प्रकार के टाईपिंग एक्‍जाम में आने वाले टैक्‍स्‍ट के पैटर्न अनुसार बनाया गया है, जो अपको सभी प्रकार के टाईपिंग एक्‍जाम में मदद करता है।

    Automatic Start:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के लिए स्‍टार्ट बटन क्लिक करने के बाद आपको सीधे ही की-बोर्ड से टाईपिंग शुरू करनी होती है, जिससे Hindi online typing test ऑटोमेटिक स्‍टार्ट हो जाता है, आपको अलग से किसी विकल्‍प का चयन नहीं करना होता है।

    Text Highlighter Feature:-

    टेस्‍ट के दौरान टेक्‍स्‍ट हाईलाईटर की सुविधा मिलती है, जिस वर्ड को टाईप करना है, वह पीले कलर से हाईलाईट होता है, टाईप करने पर यदि आपका शब्‍द सही है, तो वह हरे रंग से हाईलाईट होता है, तथा गलत टाईप करने पर लाल रंग से हाईलाईट होता है, किसी शब्‍द को स्‍कीप करने अर्थात छोड देने पर वह सफेद रंग से हाईलाईट होता है।

    Live Typing Speed:-

    hindi typing kruti dev टेस्‍ट के दौरान आपकी लाईव टाईपिंग स्‍पीड दिखाई देती है, तो आपकी टाइपिंग अनुसार लगातार अपडेट होती रहती है, जिसमें आपको Gross Speed, Net Speed, Accuracy, Wrong Word, Skip Word आदि की जानकारी लाईव स्‍क्रीन पर दिखाई देती है।

    Live Wrong Word Collection:-

    यदि आपके द्वारा कोई शब्‍द गलत टाईप कर दिया जाता है, तो आपके द्वारा टाईप किया गया शब्‍द टाईपिंग बॉक्‍स के नीचे वाले बॉक्‍स में दिखाई देने लगता है, जिससे आपको पता चलता है, आपके द्वारा क्‍या गलत टाईप किया गया है। जितने भी वर्ड आप गलत टाईप करते है, वे सभी आपको लाईव स्‍क्रीन पर दिखाई देते है।

    Instant Result:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपको Done Button का विकल्‍प भी मिलता है, जिस पर क्लिक करके आप टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान किसी भी समय टाईपिंग टेस्‍ट को खत्‍म करके Instant रिजल्‍ट देख सकते है, जरूरी नहीं कि दिया गया टेक्‍स्‍ट पूरा टाईप किया हो।

    Time of Test:-

    आपके द्वारा चयन किया गया टेस्‍ट का टाईम दिखाई देता है।

    Remaining Time:-

    आपके द्वारा चयन किए गए टाईम में से कितना समय बचा है, यइ लाईव दिखाई देता है।

    टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

    जब टाईपिंग टेस्‍ट खत्‍म होता है अथवा आप Done Button का उपयोग करके टेस्‍ट खत्‍म करते है, तो एक नई विंडो ओपन होती है जिसमें निम्‍न एडवांस फीचर्स उपलब्‍ध होते है । The Result of online hindi typing test krutidev 010 :-

    Your Name:-

    Hindi typing online test के लिए आपके द्वारा Type Your Name Here विकल्‍प में टाईप किया गया नाम दिखाई देता है।

    टाईपिंग टेस्‍ट का प्रकार:-

    आपके द्वारा दिया गया टाईपिंग टेस्‍ट का प्रकार दिखाई देता है।

    Topic/Lesson Number:-

    आपके द्वारा टाईपिंग हेतु चयन किया गया टॉपिक अथवा लेशन नंबर दिखाई देता है।

    Gross Typing Speed:-

    Typing Test में कुल टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट अथवा वर्ड हेतु Hindi Typing Speed को बताता है।

    इसमें Calculation करने के लिए टाईप किए गए सही शब्‍दों के साथ-साथ गलत शब्‍दो को भी जोडा जाता है।

    जैसे यदि 10 मिनट में कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 300 है,

    तो आपकी कुल Gross Typing Speed 300/10 = 30 WPM होगी।

    Net Typing Speed:-

    हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट अथवा वर्ड में सही टाईप किए गए शब्‍दों हेतु Hindi Typing Speed को बताता है।

    Net Typing Speed में टाईप किए गए गलत शब्‍दों को नहीं जोडा जाता है।

    वास्‍तव में Net Typing Speed ही आपकी मुख्‍य टाईपिंग स्‍पीड होती है।

    जैसे यदि 10 मिनट में कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 300 है, तथा उसमें से गलत टाईप शब्‍द 50 है

    तो आपकी कुल Net Typing Speed (300-50)/10 = 25 WPM होगी।

    Accuracy:-

    इसके द्वारा हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट मंगल फांट में टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट की टाईप करने हेतु दिए गए टैक्‍स्‍ट के संदर्भ में शुद्धता को बताया जाता है।

    अर्थात कुल टाईप किए गए शब्‍दों में से कितने प्रतिशत शब्‍द आपके द्वारा सही टाईप किए गए।

    जैसे यदि कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 200 है, तथा उसमें से सही टाईप शब्‍द 180 है

    तो आपकी कुल Typing Accuracy (180*100)/200 = 90% होगी।

    Total Typed Word:-

    यह मंगल फांट हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में कुल टाईप किए गए शब्‍दों की संख्‍या को बताता है।

    Correct Word:-

    यह मंगल फांट हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में कुल सही टाईप किए गए शब्‍दों की संख्‍या को बताता है।

    Wrong Typed:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में टाईप किए गए कुल गलत शब्‍दो की संख्‍या को बताता है।

    Skip Word:-

    यह उन शब्‍दों की संख्‍या को बताता है जिन शब्‍दों को टाईप नहीं किया गया अर्थात छोड दिए गए।

    Total Error Word (Skip+Wrong Type):-

    यह हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट मंगल फांट में गलत टाईप किए गए शब्‍द तथा छोडे गए अर्थात Skip किए गए शब्‍दों की कुल संख्‍या को बताता है।

    Total Keystroke:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में Press की गई कुल Key की संख्‍या को बताता है।

    Backspace Keystroke:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में Press की गई कुल Backspace Key की संख्‍या को बताता है।

    Time of Test :-

    इस विकल्‍प में आपके द्वारा टाईपिंग टेस्‍ट देते समय चयन किए गए टाईम को दर्शाया जाता है।

    Time Taken:-

    यह विकल्‍प आपके द्वारा टाईपिंग टेस्‍ट हेतु लिए गए समय को दर्शाता है।

    Restart Button :-

    इस बटन के द्वारा आप दुबारा टाईपिंग टेस्‍ट दे सकते है।

    Skip Words बॉक्‍स:-

    इसमें Skip किए गए सभी शब्‍दों तथा उनकी संख्‍या को दिखाया जाता है।

    Right Word = Wrong Word बॉक्‍स:-

    इसमें टाईप किए गए गलत शब्‍दों को दिखाया जाता है। इसमें Right Word वह होता है, जो टाईप करने के लिए दिया गया है, तथा Wrong Word वह शब्‍द है, जो आपके द्वारा टाईप किया गया है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध online hindi typing test kruti dev 010 के बारे में Important Features :-

    1. Dmut.in पर hindi typing practice करते समय आपको Text Highlighter Feature की सुविधा मिलेगी, आपको(Yellow Highlighted Word) शब्‍द को टाईप करना है।
    2. यदि आपके द्वारा Type किया हुआ Word सही है तो जैसे ही आप Space Button (Keyboard की सबसे बडी बटन) Press करेंगे, Highlighted Word “Green Color” से Highlight होगा लेकिन यदि टाईप किया हुआ Word गलत है तो Space Button Press करने पर Highlighted Word “Red Color” से Highlight होगा। इसके साथ ही अगला वर्ड Yellow Color से Highlight होगा।
    3. kruti dev hindi typing करते समय इस बात पर ध्‍यान दे कि Word टाईप करने के बाद में केवल एक ही बार स्‍पेस बटन दबाए। अधिक बार स्‍पेस दबाने पर वर्ड स्‍कीप हो जाएगा, अर्थात छूट जाएगा जिससे अगला वर्ड Yellow Color से Highlight होने लगेगा। स्‍कीप शब्‍द भी त्रूटि के अंतर्गत काउंट होता है।
    4. टाईपिंग टेस्‍ट अलग-अलग टाईप पार्ट जैसे typing test 5 minutes hindi तथा typing test 10 minutes hindi आदि में उपलब्‍ध है।

    5. Dmut.in के हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट मंगल फांट में Typing Speed एवं Accuracy के लिए WPM मैथड का उपयोग किया गया है, जहां WPM :- Word Per Minute, Gross WPM :- Gross Word Per Minute, तथा Net WPM :- Net Word Per Minute को दर्शाता है।
    6. hindi typing test krutidev देते समय इस बात का विशेष ध्‍यान रखे कि यदि आपने Exam Mode का चयन किया है, तो शब्‍द को टाईप करने के बाद यदि आपने Space Key Press की है, तो आप दुबारा उस शब्‍द में बदलाव नहीं कर पाएंगे।
    7. Exam Mode में आप केवल Yellow Color से Highlighted शब्‍द को ही टाईप अथवा करेक्‍शन कर सकते है। अर्थात एक बार Space Key Press दबाने के बाद आप पिछले शब्‍द को दुबारा टाईप नहीं कर सकते है।

    यहां Dmut.in पर उपलब्‍ध kruti dev typing test पर निरंतर Typing Practice करने से आप अपनी Typing Skill को आसानी से Improve कर सकते है।

    Krutidev 010 Font Layout हेतु Keyboard Image :-

    Hindi Typing Test Krutidev

    Krutidev Hindi Typing Test Tool Image:-

    Hindi Typing Test Krutidev

    Hindi Krutidev 010 Font क्‍या है:-

    हिन्‍दी भाषा के ऑफलाईन टाईपिंग हेतु अधिकांशत: उपयोग किया जाने वाला फांट Hindi Krutidev 010 Font यह सीखने में बहुत आसान होता है।

    Hindi Typing में Keyboard Layout के बारे में :-

    हिन्‍दी टाइपिंग में  Kruti dev Layout  में Remington Keyboard  उपयोग किया जाता है,  कुछ Special Character के लिए Hindi Krutidev 010 Font  के लिए कुछ Shortcut Code होते है, जो निम्‍नानुसार है:-

    S.no.Key CombinationCharacter
    1Alt + 0161
    2Alt + 0163ख्र
    3Alt + 0170ट्र, ड्र
    4Alt + 0182फ्‍
    5Alt + 0184य्‍
    6Alt + 0188(
    7Alt + 0189)
    8Alt + 0197
    9Alt + 0204द्य
    10Alt + 0216क्र
    11Alt + 0217त्त्‍
    12Alt + 0221फ्र
    13Alt + 0224ह्न
    14Alt + 0225ह्य
    15Alt + 0226ह्र
    16Alt + 0227ह्म

    Dmut.in पर उपलब्‍ध hindi typing test krutidev साफ्टवेयर के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य:-

    हमने इस टाईपिंग साफ्टवेयर को तेज, सही एवं विश्‍वसनीय बनाने का हर संभव प्रयास किया है जो आपकी Hindi Typing Speed को बढाने में मदद करेगा। इस Hindi Typing Test के द्वारा आप किसी भी शासकीय अथवा गैर-शासकीय विभागों की Hindi Typing Exam हेतु तैयारी कर सकते है। इस Hindi Typing Software में प्रेक्टिश हेतु उपयोग किये जाने वाले टैक्‍स्‍ट अर्थात metter को Typing Test तथा व्‍यवहारिक रूप से उपयोग होने वाली Hindi Typing को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है, जो आपको Exam के साथ-साथ व्‍यवहारिक Hindi Typing हेतु भी आपकी मदद करेगा।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध online typing tutor hindi के द्वारा online typing practice आप आसानी से hindi typing सीख सकते है। इस typing test hindi के द्वारा आपको अपनी Hindi Typing Speed और Accuracy चेक करने का सबसे आसान तरीका उपलब्‍ध होगा। Dmut.in पर online hindi typing test kruti dev 010 ऑनलाईन उपलब्‍ध है, जिससे आप Online ही hindi typing practice कर सकते है, आपको कोई भी Software Download करने की आवश्‍यकता नहीं है तथा यह online typing tutor hindi Free सभी के लिए उपलब्‍ध है, इसके लिए आपको कुछ भी Pay करने की आवश्‍यकता नहीं है।

    यहां Dmut.in पर online Hindi Typing Test तथा online English Typing Test दोनों उपलब्‍ध है, एवं Hindi Typing Test हेतु Mangal Font , Kruti dev 010 तथा Inscript Layout उपलब्‍ध है।

    क्रूतिदेव हिन्‍दी फांट एवं मंगल फांट रेमिंगटन गेल ले-आउट में समानता:-

    Hindi Krutidev 010 Font तथा Mangal Font दोनों ही Remington Gail Layout का उपयोग करते है। जिससे दोनों में काफी समानता होती है। कुछ शब्‍दो को छोडकर बाकि सभी शब्‍द की-बोर्ड की समान बटनों के द्वारा ही टाईप किए जाते है। Dmut.in पर उपलब्‍ध Hindi Typing Tutor आपकी Speed और Accuracy बडाने में मदद करता है तथा इसके द्वारा आप आसानी से cpct hindi typing test 2023 पास कर पाएंगे।

    hindi typing test krutidev online on Mobile :-

    हमारे द्वारा तैयार किए गए इस Krutidev Hindi font Typing Test Software को आप अपने एंडरायड मोबाईल पर भी उपयोग कर सकते है। एंडरायड मोबाईल में इस साफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए आपको एक की-बोर्ड तथा ओ.टी.जी. केबल आदि हार्डवेयर की आवश्‍यकता होती है।

    प्रक्रिया:-

    1. सबसे पहले अपने मोबाईल में ओ.टी.जी. केबल के द्वारा की-बोर्ड को कनेक्‍ट करें
    2. इसके बाद मोबाईल में उपलब्‍ध ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम, मोजिला फायरफोक्‍स एवं अन्‍य में से किसी ब्राउजर को ओपन करें।
    3. इसके बाद हमारी वेबसाइट https://dmut.in को ओपन करें।
    4. kruti dev online typing Test Hindi चुने तथा टाईपिंग टेस्‍ट स्‍टार्ट करें।

    Hindi Typing Test Krutidev On Computer :-

    हमारे द्वारा तैयार किए गए इस hindi krutidev typing test साफ्टवेयर को कम्‍प्‍यूटर पर उपयोग करने के लिए आपको निम्‍न प्रक्रिया को अपनाना होगा:-

    1. सबसे पहले अपने कम्‍प्‍यूटर में उपलब्‍ध ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम, मोजिला फायरफोक्‍स एवं अन्‍य में से किसी ब्राउजर को ओपन करें।

    2. इसके बाद हमारी वेबसाइट https://dmut.in को ओपन करें।

    3. online hindi typing test krutidev को चुने तथा Hindi Typing Test स्‍टार्ट करें।

    Conclusion:-

    Dmut.in पर Typing Test के अलावा भी कई जानकारी उपलब्‍ध है, जैसे Hindi Word CounterEnglish Word Counter, Computer Knowledge, M.S. Word, M.S. Excel तथा साथ ही General Knowledge के लिए आवश्‍यक जानकारीयां भी उपलब्‍ध है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Online Hindi Typing Test तथा English Typing Test online के द्वारा आप आसानी से टाईपिंग सीख पाएंगे तथा अपनी टाईपिंग स्‍पीड को बढा भी पाएंगे तथा किसी भी शासकीय टाईपिंग एक्‍जाम जैसे CPCT, High Court LDC, High Court Stenographer एवं अन्‍य विभाग के टाईपिंग एक्‍जाम आदि को आसानी से पास कर पाएंगे।

    यदि आपको हमारा टाईपिंग टेस्‍ट अच्‍छा लगा हो, तो कृपया अपने मित्रों के साथ इसे शेयर करें तथा साथ ही ऊपर दी गई रेटिंग के द्वारा हमें बताए कि आपको यह टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर कितना उपयोगी लगा।

    31 thoughts on “Hindi Typing Test Krutidev”

      1. धन्‍यवाद। हमने क्रूतिदेव टाईपिंग टेस्‍ट की समस्‍या का समाधान कर दिया है। अब आप इस टूल का उपयोग कर सकते है।

      1. धन्‍यवाद MAMRAJ CHAUHAN जी । कृपया इस टाईपिंग टूल को अपने मित्रो के साथ भी जरूर शेयर करें।

    1. The requirements of Hindi typing test is increasing day by day. Through this post we are able to learn Hindi typing test in very easy way. Thanks for the sharing.

      1. कमेंट्स के लिए धन्यवाद mohan जी। हमारे द्वारा चेक किया गया हैा Dmut.in पर उपलबध https://dmut.in/hindi-typing-test-krutidev/ सभी प्रकार से ठीक से कार्य कर रहा है। यदि आप क्रूतिदेव हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट के लिए मंगल फांट का उपयोग कर रहे है, तो कृपया उसे बंद कर दें, क्‍योंकि Dmut.in पर उपलब्‍ध क्रूतिदेव टाईपिंग टेस्‍ट के लिए आपको सीधे ही की-बोर्ड से टाईप करना है, आपको कोई फांट डाउनलोड करने की आवश्‍यकता नहीं हैा

          1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद amit जी। आप अलग से की-बोर्ड कनेक्ट करके उपयोग करें।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद RAKESH KUMAR जी। हम जल्‍द ही टेस्‍ट के लेशन्‍स को बढाएंगे साथ ही न्‍यायालय से संबंधित लेशन्‍स भी उसमें जोडेंगे।

        1. Alt कोड क्यो नही काम कर रहे प्लीज रिप्लाई। में मोबाइल पर टाइपिंग कर रहा हूँ।

    2. isme sirf agreeculture par hi hai sir ji isme aur topic per lession add kijiyega aur wrong word type ho jata hai to usme sudhar karne ke liye highligher red hokar alert kar de taki ham usme sudhar kar sake jo exam me hota hai waise hi apka is typing site se mere typing skill me kafi help hua hai thank you so much sir ji

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद sunita जी। हम जल्द ही सभी प्रकार के टेस्ट में नए लेशन जोड़ने वाले है। आपने जो सुझाव दिया है, उसका उपयोग इसलिए इस टाईपिंग साफ्टवेयर में नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यदि हमें गलतियां सुधारने का विकल्प मिल जाता है तो हम शब्दों को सुधारने का प्रयास करते है, जिससे हमारी टाईपिंग स्पीड कम हो जाती है। फिर भी हम आपके सुझाव को अपने टाईपिंग साफ्टवेयर में उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। साथ ही बहुत जल्द टाईपिंग टेस्ट हेतु नए लेशन/टॉपिक उपलब्ध कराए जाएंगे।

    3. Bahut hi sundar tools laga sir
      hamare sabhi kam ko aasan bana diye
      hindi english typing practice ke liye ab tak ka sabse best website

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद surendar paal जी। जल्‍द ही अन्‍य लेशन को जोड़ा जाएगा।

    4. Alt + 0161 ँ
      2 Alt + 0163 ख्र
      3 Alt + 0170 ट्र, ड्र
      4 Alt + 0182 फ्‍
      5 Alt + 0184 य्‍
      6 Alt + 0188 (
      7 Alt + 0189 )
      8 Alt + 0197 ऊ
      9 Alt + 0204 द्य
      10 Alt + 0216 क्र
      11 Alt + 0217 त्त्‍
      12 Alt + 0221 फ्र
      13 Alt + 0224 ह्न
      14 Alt + 0225 ह्य
      15 Alt + 0226 ह्र
      16 Alt + 0227 ह्म

    5. धन्यवाद सर, आपका यह बहुत ही उपयोगी, आसान व विश्वसनीय है, पिछले 06 माह मे आपके टूल का उपयोग करके मैंने अपनी टाइपिंग मे बढ़िया गति हासिल की है। यह टूल बनाने मे काफी मेहनत की है आपने। बहुत बहुत धन्यवाद सर। आपसे एक अनुरोध है कि kruti dev टाइपिंग मे यह पैरा (Lesson) भी जोड़ दीजिये, इसमे कीबोर्ड के अधिकतम बटन शामिल हैं l
      अयोध्या के भूपति श्री दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्री रामचन्द्र जी ने रावण से घमासान युद्ध मे उसकी नाभि मे अमृत का भेद ज्ञात हो जाने पर झटपट रथ पर चढ़कर अपनी प्रचंड बाणों का उसकी नाभि पर ऐसा प्रहार किए जिससे कुछ ही क्षण मे उसके प्राण पखेरू हो गए l ऋषियों का कहना है की ऐसा विद्यावान मनुष्य अर्थात रावण की प्रकृति वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता इसलिए मनुष्य को कभी घमंड नहीं करना चाहिए l

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *