Hindi Current Affairs 07-01-2021
आज के Hindi Current Affairs 07-01-2021 में दिनांक 06.01.2021 से 07.01.2021 तक के आवश्यक करेंट अफेयर्स सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रिम कोर्ट से हरी झंडी, नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल, मलाला युसुफजई स्कॉलरशीप एक्ट आदि विषयों को रखा गया है।
Table of Contents
Toggle1. भारत के सुप्रीम कोर्ट ने Central Vista Project के निर्माण को दी मंजूरी :-
हालही में दिनांक 10.12.2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के नए संसद भवन की आधारशीला रखी थी।
दिनांक 05.01.2021 मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने नए संसद भवन से संबंधित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
हालही में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के विरूद्ध दायर विभिन्न याचिकाओं के कारण इस प्रोटेक्ट पर रोक लगा दी गई थी।
दिनांक 05.01.2020 मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच द्वारा उक्त परियोजना के अंतर्गत इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन के बीच 3 किलोमीटर के दायरे में निर्माणाधीन सभी निर्माण कार्यो के लिए पर्यावरण से संबंधित अनुमतियां एवं भूमि उपयोग में बदलाव के Notification को सही ठहराते हुए मंजूरी दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट की उक्त बेंच की अध्यक्षता जस्टिस ए.एम. खानविलकर द्वारा की गई।
Hindi Current Affairs 07-01-2021 में प्रस्तावित नई संसद के बारे में :-
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की घोषण वर्ष 2019 में की गई थी।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनने वाले नए संसद भवन की बिल्डिंग का आकार तिकोना होगा।
नए संसद भवन में लोकसभा के चैम्बर में 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी।
तथा राज्य सभा चैम्बर में 384 सदस्यों के बैठने क्षमता होगी।
योजनान्तर्गत इस संसद परिसर में मुख्य इमारत तथा सांसदों के चेम्बर्स को आपस में जोडने के लिए टनल बनाई जाएगी।
योजनान्तर्गत नई संसद इमारत में विभिन्न कार्यवाहीयों हेतु 6 कमेटी Room होंगे.
Hindi Current Affairs 07-01-2021
1. जस्टिस बोबडे Supreme Court of India के वर्तमान Chief Justice है।
2. सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टीस है, जस्टिस बोबडे
3. जस्टिस बोबडे के पहले जस्टिस गोगोई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टीस थे।
4. सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती ह
2. प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का उद्घाटन:-
सोमवार दिनांक 04.01.2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा National Metrology Conclave 2021 का उदघाटन किया।
इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्यावरण मानक प्रयोग शाला की आधारशीला रखी।
यह सभी कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से किए गए।
इस वर्ष नई दिल्ली स्थित काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी की स्थापना को 75 साल पूर्ण हो गए है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वाा नेशनल एटॉमिक टाइम स्केल तथा भारतीय निर्देशक द्रव्य प्रणाली का भी उद्घाटन किया।
Hindi Current Affairs 07-01-2021 में नेशनल एटॉमिक टाइम स्केल (National Atomic Time Scale):-
- National Atomic Time Scale के द्वारा भारत समय को नैनो सेकंड में मापने में आत्मनिर्भर हुआ है।
- इसकी मदद से नैनो सेकंड तक के समय को सटीकता से मापा जा सकता है।
- काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी हमारे देश भारत का मापन संस्थान है।
- भारत के Standard Time की सटीकता को बनाए रखना का कार्य CSIR-NPL का ही है।
Hindi Current Affairs 07-01-2021 में भारतीय निर्देशक द्रव्य प्राणाली:-
इसके द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता की अधिकतम स्पष्टता से सुनिश्चित की जा सकेगी।
3. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि-मंगलुरू Natural Gas पाइपलाईन का उद्घान किया:-
मंगलवार दिनांक 05.01.2021 को पी.एम. श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रकृतिक गैस के सुगम परिवहन के लिए कोच्चि-मंगलुरू प्रकृतिक गैस पाईप लाईन का लोकार्पण व्ही. सी. के माध्यम से किया।
इस पाईपलान का निर्माण भारत के नवरत्न में शामिल उपक्रम GAIL इंडिया Limited द्वारा किया गया है।
इसकी कुल लंबाई 450 किलोमीटर है।
इस पाईपलाईन के द्वारा 12 मिलियन मीट्रीक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की क्षमता को प्राप्त किया जा सकेगा।
इसके उपयोग से दृवित प्राक्रतिक गैस कोच्चि से मंगलुरू तक पहुंचाया जा सकेगा।
इसकी संपूर्ण लागत लगभग तीन हजार करोड रूपये आई है।
इस पाईपलाईन के निर्माण से सस्ता तथा पर्यावरण को कम प्रदूषित करने वाला इंधन उपभोक्ता के घरों में पी.एन.जी. गैसे के रूप में पहुंचाया जाएगा तथा इसी के द्वारा परिवहन के साधनों हेतु सी.एन.जी. की पूर्ति की जाएगी।
इसके साथ ही पाईपलाईन के गुजरने वाले स्थानों पर स्थित प्रकृतिक गैस की आवश्यकता वाले औद्योगिक तथा व्यवसायिक उपक्रमों को भी आसानी से गैस उपलब्ध होगी।
Hindi Current Affairs 07-01-2021 में अधिक जानकारी :-
- पी.एन.जी. अर्थात Piped Natural Gas
- सी.एन.जी. अर्थात Compressed Natural Gas
- कोच्चि केरल राज्य में स्थित है।
2. Pinarayi Vijayan केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
3. Arif Mohammad Khan केरल के वर्तमान राज्यपाल है।
4. केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम है।
- मंगलुरू कर्नाटक राज्य में स्थित है।
2. B. S. Yediyurappa कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
3. Vajubhai Vala कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल है।
4. कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर है।
4. यूनाईटेड स्टेट अमेरिका की संसद में दिनांक 01.01.2021 को शुक्रवार को मलाला युसुफजई स्कॉलरशीप एक्ट को किया पारित:-
नए साल 2021 के पहले दिन शुक्रवार को अमेरिका की संसद में पाकिस्तान की महिला अथ्यर्थियों के पक्ष में एक एक्ट ध्वनि मत पर पारित किया गया।
इस एक्त को मलाला युसुफजई स्कॉलरशीप एक्ट नाम दिया गया।
इसके अंतर्गत अब पाकिस्तान की महिला अथ्यर्थियों को वर्ष 2020 से 2021 तक 50 फीसदी स्कॉलरशीप प्रदान की जाएगी।
यह कार्य एजेंन्सी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट द्वारा किया जाएगा।
5. ओडिसा की राजधानी में देश का प्रथम फायर पार्क का उद्घाटन Hindi Current Affairs 07-01-2021 में:-
बुधवार दिनांक 06.01.2021 को ओडिसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने राजधानी भुवनेश्वर में फायर पार्क का उद्घाटन किया।
यह पार्क देश में बनने वाला पहला फायर पार्क है।
इसका उद्घाटन विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।
फायर पार्क में आग से बचाव के लिए आमजन को प्रशिक्षित किया जाएगा।
तथा प्रशिक्षण का समय भी निर्धारित किया गया है, जो प्रत्येक शनिवार को दिन के 03:30 बजे से 05:30 बजे तक रहेगा।
इस पार्क को भुवनेश्वर के बरमुंडा में स्थित दमकल एवं अपदा एकेडमी के परिसर में बनाया गया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने दमकल विभाग के ऑनलाईन पोर्टल का भी उद्घाटन किया।
इस पोर्टल से नागरिको के लिए कई प्रकार की सेवाओं को जोडा गया है, आवश्यकता पढने पर जिनका आसानी से उपयोग किया जा सकेगा।
Hindi Current Affairs 07-01-2021 में अधिक जानकारी:-
- नवीन पटनायक उडीसा कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
2. Ganeshi Lal उडीसा के वर्तमान राज्यपाल है।
3. उडीसा की राजधानी भुवनेश्वर है।