Skip to content
    Rate Us (DMUT.IN)

    आज के Hindi Current Affairs  दिनांक 17.01.2021 से 19.01.2021 के आवश्‍यक करेंट अफेयर्स में डी.एच.एफ.एल. कंपनी की निलामी, भारत में टीकाकरण अभियान, अहमदाबाद व सूरत में मेट्रो ट्रेन आदि विषयों का रखा गया है।

    Hindi Current Affairs today 19-01-2021

    1. DHFL कंपनी की निलामी :-

    दिनांक 16.01.2021 को  डी.एच.एफ.एल. कंपनी  की निलामी खत्‍म हुई।

    डी.एच.एफ.एल. पर विभिन्‍न बैंको का वर्तमान में 83,873/- करोड का कर्ज है।

    इस कंपनी की निलामी में दो कंपनियां शामिल हुई।

    1. अमेरिका की ओक्‍ट्री कैपिटल कंपनी द्वारा 38,400 करोड की बोली लगाई गई।
    2. भारत की पीरामल ग्रुप ने 37,250/- करोड की बोली लगाई।

    इस नीलामी में पीरामल ग्रुप को लगभग 94 प्रतिशत वोट मिले।

    **अमेरिका की कंपनी की बोली अधिक होने के बावजूद भारत की पीरामल ग्रुप की जीत होने का कारण यह है कि, डी.एच.एफ.एल. में पहले से ही लगभग 45 फीसदी हिस्‍सेदारी विदेशी कंपनीयों की है, ऐसे में नियमानुसार विदेशी कंपनी को इसे  खरीदने के लिए पहले किसी भारतीय से साझेदारी कर, उसके द्वारा कंपनी को खरीदना होता।

    कंपनी के दिवालिया प्रक्रिया नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल की मंजूरी के बाद प्रारंभ होगी।

    • वर्तमान में आर. सुब्रमण्‍य कुमार को कंपनी के बोर्ड की जगह एडमिनिस्‍ट्रेटर नियुक्‍त किया गया है।
    • कंपनी को दिवालिया घोषित करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आवेदन किया गया है।
    Corona Vaccination Current Affairs today

    पूर्व में नीलाम हुई बडी कंपनियां:-

    1. एस्‍सार स्‍टील इंडिया लिमिटेड :-

    सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2019 में एस्‍सार स्‍टील कंपनी के दिवालिया प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। एस्‍सार स्‍टील कंपनी को लक्ष्‍मी निवास मित्‍तर की कंपनी आर्सेलर मित्‍तल द्वारा 42,000/- करोड रूपए अधिग्रहण किया था।

    1. रिलायंस इंफ्राटेल :-

    अनिल अंबानी के स्‍वामित्‍व की कंपनी रिलायंस इंफ्राटेल को मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो द्वारा दिवालिया प्रक्रिया के अधीन खरीदा गया है। एन.सी.एल.टी. द्वारा इसके अधिगृहण की मंजूरी दी गई।

    1. रूचि सोया :-

    रूचि सोया का अधिग्रहण पतंजलि आयुर्वेद कंपनी द्वारा किया गया, जो कि दिसंबर 2019 में किया गया था।

    1. जेपी इंफ्राटेक :-

    जेपी इंफ्राटेक का अधिग्रहण दिवालिया प्रक्रिया के तहत एन.बी.सी.सी. ने किया है।

    2. केवडिया में 8 नई ट्रेन का उद्घाटन :-

    1. दिनांक 17.01.2021 रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्थित सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रतिमा जिसे स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी के नाम से स्‍थापित की गई, तक के लिए 8 ट्रेनों का उद्घाटन किया गया। यह आठ ट्रेन देश के विभन्‍न राज्‍यों से होकर गुजरात आएंगी।

      1. एक ट्रेन दादर से गुजरात के केवडिया के मध्‍य चलेगी,
      2. दूसरी ट्रेन गुजरात के केवडिया से उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी के मध्‍य चलेगी,
      3. तीसरी ट्रेन गुजरात के केवडिया से दिल्‍ली के मध्‍य चलेगी,
      4. चौथी ट्रेन तमिलनाडू के चेन्‍नई से गुजरात के केवडिया के मध्‍य चलेगी,
      5. पांचवी ट्रेन गुजरात के गुजरात के केवडिया से मध्‍यप्रदेश के रीवा के मध्‍य चलेगी,
      6. छठी ट्रेन अहमदाबाद से गुजरात के केवडिया के मध्‍य चलेगी,
      7. सातवी ट्रेन गुजरात के केवडिया से प्रतापनगर के मध्‍य चलेगी,
      8. आठवी ट्रेन प्रताप नगर से गुजरात के केवडिया के मध्‍य चलेगी।

    3. Hindi Current Affairs today भारत का पहला टीकाकरण अभियान प्रारंभ :-

    1. दिनांक 16.01.2021 शनिवार को प्रधान मंत्री द्वारा भारत के पहले तथा विश्‍व के सबसे बडे टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई।

      1. प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्‍यम से इस अभियान को प्रारंभ किया।
      2. दिनांक 16.01.2021 को इस अभियान के पहले दिन देश के लगभग 3006 केंद्रो पर वैक्‍सीनेशन प्रक्रिया को संचालित किया गया।
      3. इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।
      4. सभी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को मुफ्त टीका लगाया गया।
      5. इस अभियान में भारत बायोटेक की Covaxin तथा सीरम इंस्‍टूट्यूट की Covishield के टीके लगाए गए।
      6. पहले दिन लगभग 3 लाख लोगों को टीका लगाया गया।
      7. दिनांक 18.01.2021 सोमवार को ही प्रधानमंत्री द्वारा CO-WiN प्‍लेटफार्म की भी शुरूआत की गई।

    4. Hindi Current Affairs today में गुजरात के अहमदाबाद एवं सूरत में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की आधारशीला के बारे में :-

    1. दिनांक 18.01.2021 सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन के दूसरे चरण का शीलान्‍यास किया गया।

      इस चरण के अंतर्गत लगभग 28.25 किलोमीटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा।

      दूसरे चरण में दो कॉरिडोर है, पहला कॉरिडोर 22.8 किलोमीटर लंबा होगा जो महात्‍मा गांधी मंदिर से मोटेरा स्‍टेडियम तक होगा।

      वही दूसरा कॉरिडोर की लंबाई लगभग 5.4 किलोमीटर है, जो गिफ्टी सिटी से जी.एन.एल.यू. तक रहेगा।

      गुजरात के सूरत में मेट्रो ट्रेन की आधारशीला रखी। जिसके अंतर्गत लगभग 40.35 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन के इस मार्ग में दो कॉरिडोर होंगे।

      पहला कॉरिडोर लगभग 21.61 किलोमीटर लंबा होगा, जो ड्रीम सिटी से सरथाना तक बनेगा।

      दूसरा कॉरिडोर लगभग 18.74 किलोमीटर लंबा होगा, जो सारोली से भेसन तक बनेगा।

    5. देश में सड़क सुरक्षा माह प्रारंभ Hindi Current Affairs today में:-

    1. दिनांक 18.01.2021 सोमवार से देश में सड़क सुरक्षा माह का प्रारंभ किया। इसके अंतर्गत उन लोगो को सम्‍मानित किया जाएगा, जो लोग सड़क दुर्घटना में लोगो की मदद करते है। इन लोगो को गुड सेमेरिटन सम्‍मान से सम्‍मनित करेंगे। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागुरूकता हेतु प्रयास किए जाएंगे।

      दिनांक 18.01.2021 से शुरू हुआ यह सड़क सुरक्षाा माह 17.02.2021 तक चलेगा।

      इसके अंतर्गत देश के पिछडे क्षेत्रों में ड्रायविंग स्‍कूल खोले जाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।

    Hindi Current Affairs Quiz

    6. जम्‍मू-कश्‍मीर के तांटा गांव में पहली बार पहुंची बिजली:-

    1. दिनांक 17.01.2021 रविवार को केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के गनौरी-तांटा गांव में पहली बार बिजली पहुंचाई गई।

    7. कर्नाटक में गोहत्‍या निषेध कानून लागू:-

    1. दिनांक 18.01.2021 सोमवार से कर्नाटक राज्‍य में गोहत्‍या निषेध कानून लागू हो गया। दिनांक 28.12.2021 सोमवार को कर्नाटक राज्‍य सरकार द्वारा इस विधेयक को मंजूरी दी थी।

      इस कानून के अंतर्गत प्रदेश में गो-हत्‍या पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

      इसके तहत कानून का उल्‍लंघन करने पर 3 से 7 वर्ष के कारावास तथा 50 हजार से 5 लाख रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। किसी व्‍यक्ति द्वारा दुबारा इस कानून का उल्‍लंघन किए जाने पर 7 लाख तक के कारावास तथा 1 लाख से 10 लाख रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *