Hindi me Current Affairs Hindi 01-01-2021 के आवश्यक करेंट अफेयर्स में State, National and International Topics है.
यहां Current Affairs Hindi 01-01-2021 में आवश्यक टॉपिक है :- गुजरात के राजकोट में नए एम्स की आधारशीला व असम विधानसभा में असम निरसन विधेयक 2020 पारित आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
Table of Contents
ToggleCurrent Affairs Hindi 01-01-2021(State Topic)
श्री विजय रूपाणी गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
गांधीनगर गुजरात की राजधानी है।
श्री आचार्य देवरत गुजरात के वर्तमान राज्यपाल है।
1. वर्ष 2020 के आखिरी दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में AIIMS की आधारशीला रखी :-
गुरूवार दिनांक 31.12.2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Video Conferencing के माध्यम से गुजरात के राजकोट में AIIMS की आधारशिला रखी, AIIMS के लिए गुजरात के राजकोट के पास 201 एकड़ भूमि आवंटित की गई है.
इसके निर्माण पर लगभग 1195 करोड़ रुपये की लागत आएगी, इसके 2022 के मध्य तक पूरा हो जाने की उम्मीद है, गुजरात में बनने वाला इस एम्स में 759 अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस 750 बिस्तर होंगे तथा साथ ही इसमें 39 बिस्तर वाला आयुष विभाग होगा व M.B.B.S. के लिए 125 सीट व नर्सिंग के लिए 60 सीट रखी है।
2. असम विधान सभा में सरकारी मदरसों को सामान्य विद्यालय में बदलने वाला विधेयक पारित Current Affairs Hindi 01-01-2021 में:-
दिनांक 31.12.2020 गुरूवार को असम विधानसभा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी मदरसों को खत्म करके उन्हें सामान्य स्कूलों में बदलने संबंधी असम निरसन विधेयक, 2020 पारित कर दिया है. इस विधेयक के पारित होने के साथ ही असम राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी मदरसों को 01 अप्रैल 2021 से नियमित शिक्षा संस्थान में बदल दिया जाएगा.
श्री सर्वानंद सोनोवाल असम के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
दिसपुर असम की राजधानी है।
श्री जगदीश मुखी असम के वर्तमान राज्यपाल है।
3. तिरूवनंतपुरम से आर्या राजेन्द्रन बनी भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बन गई है :-
केरल राज्य की 21 वर्ष की कॉलेज छात्रा आर्या राजेंद्रन India की सबसे कम उम्र की नगर निगम की महापौर बन गई है, तिरुवनंतपुरम के मुडवानमुगल से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पार्षद आर्या राजेंद्रन नगर निगम की नई महापौर बनी है।
पिनरई विजयन केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री हैैै।
केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम है।
आरिफ मोहम्मद खान केरल के वर्तमान राज्यपाल है।
4. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर अटल स्टेशन करने की तैयारी:-
म.प्र. की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. इस प्रस्ताव पर सोमवार 28.12.2020 को पश्चिम मध्य रेल जोन के GM के साथ हुई सांसदों की बैठक में सहमति बन गई है. Railway Board से स्वीकृति मिलने के बाद हबीबगंज स्टेशन अटल बिहारी बाजपेयी स्टेशन (अटल स्टेशन) के नाम से जाना जाएगा.
श्री शिवराज सिंह चौहान Madhya Pradesh State के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है।
श्रीमति आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश की वर्तमन राज्यपाल है।
5. India का पहला पॉलिनेटर पार्क बना उत्तराखंड में Current Affairs Hindi 01-01-2021 में:-
हमारे देश भारत में प्रथम पालीनेटर पार्क अर्थात परागण सहयोगी पार्क उत्तराखंड राज्य में बनाया गया है, जो नैनीताल जिले के हल्दवानी में स्थित है।
इस पालीनेटर पार्क में तितली, मधुमक्खी, पक्षी और कीट की 40 से ज्यादा प्रजाती मौजूद हैं.
मंगलवार 29.12.2020 को तितली विशेषज्ञ पीटर स्मेटासेक ने इस पॉलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया।
यह पार्क लगभग 4 एकड जमीन पर बनाया गया है, अलग-अलग तरह की पॉलिनेटर प्रजातियों को संरक्षण करने के उद्देश्य से ही इस पार्क को विकसित किया गया है। इस पार्क में पॉलीनेटर की 40 से अधिक प्रजातियों को रखा गया है, जिनमें प्रमुख लाईम बटरफलाई, प्लेन टाईगर, रेड-पैरट, कॉमन-इमाइग्रेंट तथा कॉमन जेजेबेल है।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत Uttarakhand State के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है।
बेबी रानी मार्य उत्तराखंड की वर्तमान राज्यपाल है।
दिनांक 01.01.2021 के Important Current Affairs हेतु Hindi Me Current Affairs QUIZ Test तैयार किया गया है :-
QUIZ TEST देने के लिए यहां क्लिक करें.
(National Topic)
6. IRCTC Website और Mobile App के अद्यतन संस्करण का लोकार्पण :-
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार दिनांक 31.12.2020 को Train Ticket की Online Booking के लिए E-Ticket Website और Mobile App के अद्यतन संस्करण का लोकार्पण किया. इस Website के द्वारा Ticket Booking के साथ-साथ भोजन, विश्राम गृह और Hotel की Booking की भी सुविधाएं दी जायेंगी. यात्री टिकट Booking के साथ ही इस सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं, किराया वापसी, ट्रेन की खोज, Ticket के Confirmation आदि सभी जानकारी सरलता से Website के द्वारा प्राप्त की जा सकेगी.
श्री पीयूष गोयल वर्तमान रेल मंत्री है।
भारतीय रेलवे का मुख्यालय (H.Q.) नई दिल्ली में स्थित है।
7. भारत के यंग साइंटिस्ट लेबोरेटरी ने क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर तकनीक विकसित की:-
रैंडम नंबर जनरेट करने के लिए क्वांटम आधारित प्रौद्योगिकी विकसित कर भारत भी World के उन देशों के Club में शामिल हो गया है. डी.आर.डी.ओ. की यंग साइंटिस्ट लेबोरेटरी द्वारा एक क्वांटम रेंडम नंबर प्रौद्योगिकी विकसित की है, जो रेंडम क्वांटम घटना का पता लगाने का काम करती है, तथा उन घटनाओं को बाईनरी अंको में बदलती है। यह प्रौद्योगिकी विकासित करने के साथ ही भारत ने उन देशों के समूह में प्रवेश किया है जिनके पास क्वांटम फेनोमेनन के आधार पर रैंडम नंबर जनरेट करने की प्रौद्योगिकी पहले से मौजूद है।
क्रिप्टोग्राफी, लॉटरी, क्वांटम संचार, सिम्युलेशन आदि कार्य जिनमें रेंडम नंबर की मुख्य भूमिका रहती है, के लिए यह एक बहुत ही उपयोगी प्राद्योगिकी है।
DRDO का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
श्री वी. वी. पारलीकर DRDO के वर्तमान निदेशक है।
8. ICICI बैंक ने गुगल-पे के साथ FASTAG जारी करने के लिए की साझेदारी Current Affairs Hindi 01-01-2021 में:-
1 जनवरी 2021 से भारत सरकार ने सभी वाहनों के लिए FASTAG कार्ड अनिवार्य कर दिया है. ICICI Bank ने Google Pay के साथ FASTAG जारी करने के लिए साझेदारी करने की घोषणा की है. आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की इस घोषणा के साथ ही यह बैंक देश का पहला बैंक बन गया है जिसने गूगल-पे के साथ फास्टेग जारी करने के लिए साझेदारी की है। वर्तमान में Google-Pay Users एप पर फास्टेग को केवल रिचार्ज कर सकते है, इस साझेदारी के बाद Google-Pay एप से ही यूजर्स को आई.सी.आई.सी.आई बैंक के फास्टेग को खरीदने, ट्रैक करने और रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी।
मुम्बई में ICICI बैंक का मुख्यालय है।
FASTAG क्या है :-
- फास्टेग एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टैग है,
- जिसका उपयोग वाहनों के लिए टोल टेक्स का कन्टेक्टलैस भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
- इसे वाहन की विंड-स्क्रीन पर लगाना होगा।
- फास्टेग वाहन स्वामी के बैंक खाते या नैशनल हाइवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के पैमेंट वॉलेट से जुडा होगा,
- फास्टेग के द्वारा टोल नाके से गुजरने पर टेक्स ऑटोमेटिक कट जाएगा
(Sport Topic)
9. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की घरेलू क्रिकेट में वापसी Current Affairs Hindi 01-01-2021 में:-
Indian Cricket Team के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सात साल बाद घरेलू क्रिकट में वापसी करने वाले है. एस श्रीसंत को January-2021 में होने वाले टी-20 टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम में शामिल किया गया है.
पूर्व क्रिकेटर श्री संत पर मैच फिक्सिंग के कथित आरोप में सात साल का बैन लगाया गया था।
(National and International Topic)
10. आठवी बार भारत बना UNSC का अस्थाई सदस्य :-
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का 8वीं बार अस्थाई सदस्य भारत को गुरूवार दिनांक 31.12.2020 को चुना गया है.इस अस्थाई सदस्य देश चुनने की प्रक्रिया में 192 वोटों में से भारत को 184 वोट मिले. भारत को 2021-22 तक के लिए UNSC का अस्थाई सदस्य चुना है.
इस परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में चुने जाने हेतु परिषद में मौजूद तथा मतदान करने वाले सदस्य देशों का दो-तिहाई बहुमत उम्मीदवार देश को चाहिए। UNSC में भारत का अस्थाई सदस्य के रूप में कार्यकाल 01 जनवरी 2021 से दो साल तक रहेगा तथा भारत अगस्त 2021 में एक माह हेतु परिषद की अध्यक्षा भी करेगा.
1950-51 में भारत पहले भी UNSC का पूर्व में भी अस्थाई सदस्य रह चुका है, सबसे पहले 1950-51 में UNSC का अस्थाई सदस्य बना था.
बाद में द्वितीय बार 1967-68 में, तृतीय बार1972-73, चतुर्थ बार1977-78, पंचम बार1984-85, छठी बार 1991-92, सातवी बार 2011-12, में अस्थाई सदस्य के तौर पर चुयनित हो चुका है।
UNSC क्या है Current Affairs Hindi 01-01-2021 में:-
संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 प्रमुख हिस्से है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यू.एन.एस.सी. अर्थात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद।
यह पूरे विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का कार्य करता है, तथा नए सदस्य देशों को जोडना आदि कार्य होते है।
मैनहैटन द्वीप, न्यूयॉर्क शहर, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य में UNSC का मुख्यालय है।
UNSC के स्थाई सदस्य देश :- चीन, फ्रांस, रूस, ग्रैट ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका
(International Topic)
11. दुनिया में पहली बार ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन को ब्रिटेन ने दी मंजूरी:-
दुनिया में पहली बार ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की COVID वैक्सीन को ब्रिटेन ने मंजूरी दे दी है, ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन को Emergency इस्तेमाल की इजाजत दी थी. अब ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल हेतु मंजूरी दी है। तथा ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राज़ेनेका को ब्रिटेन ने 10 Crore डोज का Order दिया है, भारत में कुछ समय में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को Emergency इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है.
Boris Johnson ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री है
London ब्रिटेन की राजधानी है।
12. चीन के झोंग शानशान बने एशिया के सबसे अमीर आदमी :-
चीन के नागरिक झोंग शानशान एशिया के सबसे रईस आदमी बन गए है, उनकी नेटवर्थ वर्ष 2020 में 70.9 अरबा डालर से बढकर 77.8 अरब डॉलर हो गई है।
झोंग शानशान ने संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन के ही सबसे रईस व्यक्ति जैक मा, जो Alibaba कंपनी के प्रमुख है, को भी पीछे छोड़ दिया है. झोंग शानशान के एशिया का सबसे अमीर आदमी बनने से पहले भारत के मुकेश अबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी थे, अब उनका नाम दूसरे स्थान पर आ गया है.
Xi Jinping चीन के वर्तमान राष्ट्रपति हैैै।।
बीजींग चीन की राजधानी है।