Skip to content

Hindi Typing Tutor Mangal Font

    4.1/5 - (8 votes)

    Dmut.in’s पर उपलब्ध मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर (online hindi typing tutor Mangal Font) के बारे में:-

    Dmut.in’s पर उपलब्ध मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर में की-बोर्ड की प्रत्येक पंक्ति जैसे ROW-1 (ASDFG), ROW-2 (QWERT), ROW-3 (ZXCVB) के लिए अलग विकल्प उपलब्ध है।

    जिनमें विभिन्न Level के माध्यम से आप आसानी से Mangal Font Hindi Typing Learn कर सकते है।

    यह मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु सबसे बेहतर Mangal Font Remington Gail Hindi typing learning software है।

    Feature of online typing tutor in hindi:-

    इस online typing tutor in hindi में निम्‍नलिखित फीर्चस उपलब्‍ध है:-

    On Screen Keyboard :-

    इस मंगल फांट टाईपिंग ट्यूटर (Mangal Font hindi typing tutor online) में ऑन-स्क्रीन की-बोर्ड दिया गया है जिसमें आपको की-बोर्ड की किस बटन दबाना है यह हरे कलर से हाईलाईट होगा।

    यदि आप कीबोर्ड की गलत बटन दबाते है तो दबाई गई बटन लाल रंग से हाइलाईट होगी।

    On Screen Finger :-

    इस मंगल फांट टाईपिंग ट्यूटर (Mangal Font hindi typing tutor) में ऑन-स्क्रीन डिजीटली डिजाईन्ड हाथ अथवा फिंगर उपलब्ध कराए गए है जिससे आपको कब कौन-सी फिंगर का उपयोग करना है वह हरे कलर से हाईलाईट होगी।

    Don't Download any Mangal Font of Indic Input 3 Font :-

    इस मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर के द्वारा हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु आपको किसी भी मंगल फांट अथवा Indic Input 3 Font को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

    यदि ट्यूटर में बटन प्रेस नहीं हो रही हो तो दिखाई दे रहे ऑनस्क्रीन की-बोर्ड पर क्लिक करें, ट्यूटर स्वतः चालू हो जाएगा। आप सीधे ही अपने की बोर्ड से टाईप कर सकते है।

    How To Use Dmut.in’s Online Hindi Typing Tutor Mangal Font :-

    ऑनलाईन मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर को कैसे उपयोग करेंः-

    • सर्वप्रथम Typing Your Name Here में नाम टाईप करें
    • इसके बाद मंगल फांट टाईपिंग हेतु पंक्ति जैसे ROW-1 (ASDFG), ROW-2 (QWERT), ROW-3 (ZXCVB) में से आवश्यकतानुसार पंक्ति का चयन करें

    नोटः- इस मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर में पंक्तियों का दिया गया क्रम हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु सबसे बेहतर एवं सुविधाजनक है।

    अतः सर्वप्रथम पहली ROW-1 (ASDFG) से ही प्रारंभ करें।

    इसके बाद मंगल फांट ट्यूटर में दिए गए क्रम का अनुसरण करें। इसके द्वारा आप आसानी से मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग सीख पाएंगे।

    • इसके बाद ROW हेतु Level का चयन करें।

    नोटः- जिस क्रम में लेवल दिए गए है उसी क्रम में प्रेक्टिस करें।

    • अगले विकल्प में प्रत्येक ROW तथा Level के लिए अलग Excercise दिए गए है। इनमें से अपनी सुविधाजनक कोई भी Exercise अथवा Lession का चयन कर सकते है।
    • इसके बाद में Practice Time से अपने हेतु सुविधाजनक Time का चयन करें।
    • अंत में Start बटन पर क्लिक करें।
    • इसके उपरांत एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमें पीले रंग से हाईलाईटेड अक्षर अथवा लेटर अथवा केरेक्टर को टाईप करें।
    • प्रेक्टिस रिजल्ट देखने के लिए Done Button पर क्लिक करें।

    नोटः-यदि आप Done बटन पर क्लिक नहीं करते है, तो सेलेक्ट किये गए टाईम के खत्म होने पर स्वतः ही प्रेक्टिस रिजल्ट दिखाई देगा।

    Finger Position For Learn Typing Through Online Mangal Font Hindi Typing Tutor :-

    मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु अंगुलीयों की पॉजिशन:-

    Hindi Typing Tutor Mangal Font

    Mangal Font hindi typing lesson:-

    Dmut.in’s पर उपलब्ध मंगल फांट टाईपिंग ट्यूटर में उपयोग किया गया टाईपिंग मेटर अथवा lesson मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु सबसे आसान बनाया गया है।

    जिसके द्वारा आप बहुत ही जल्दी मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग सीख पाएंगे।

    मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग (Hindi Typing) क्यो सीखेंः

    वर्तमान समय में प्रत्येक कार्य कम्प्यूटर पर आधारित हो गए है।

    जिससे कम्प्यूटर पर ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन कार्य करने हेतु टाईप करने की आवश्यकता होती है। साथ ही शासकीय विभाग हेतु टाईपिंग परीक्षा जैसे CPCT हेतु भी मंगल फांट में टाईपिंग सीखने की आवश्‍यकता होती है।

    इसलिए कम्प्यूटर पर मंगल फांट हिन्दी में तेज गति से कार्य करने हेतु मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग (Hindi Typing) सीखने की आवश्यकता होती है।

    मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग सीखने हेतु टीप:-

    • टाईपिंग सीखते समय जल्दबाजी न करें।
    • दोनो हाथ से टाईपिंग करें साथ ही हाथ  की सभी अंगुली से टाईप करें जिससे आपकी टाईपिंग स्पीड अधिक रहेगी।
    • प्रारंभ में एक साथ ज्यादा रो अथवा एक्सरसाइज की प्रेक्टिस न करें।
    • हिन्दी टाईपिंग स्पीड के साथ ही हिन्दी टाईपिंग एक्यूरेसी पर भी विशेष ध्यान दे। क्योंकि नेट टाईपिंग स्पीड अथवा फाईनल टाईपिंग स्पीड एक्यूरेसी पर निर्भर करती है। किसी भी टाईपिंग परीक्षा में नेट टाईपिंग स्पीड ही मुख्य स्पीड होती है।
    • जब तक की-बोर्ड की सभी रो हेतु टाईपिंग नहीं सीखे तब तक रोजाना ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें।

    जब सभी रो की टाईपिंग अच्छे से सीख जाए तब अपनी टाईपिंग स्पीड को बढाने के लिए Hindi Typing Test Mangal Font का प्रयोग करें। 

    जिसमें आपको टाईपिंग स्पीड को बडाने के लिए सबसे सुविधाजनक तरीके उपलब्ध होंगे।

    Online Hindi Typing Tutor Unicode Font For PC Or Mangal Font Hindi Typing Master For PC (Computer) :-

    Computer हेतु ऑनलाईन मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर:-

    Dmut.in’s पर उपलब्ध Mangal Font Hindi Typing Tutor को आप अपनी आवश्यकतानुसार अपने कम्प्यूटर पर उपयोग कर सकते है।

    Online Hindi Typing Tutor Mangal Font For Mobile Or Mangal Font Hindi Typing Master For Mobile (Android/IOS) :-

    मोबाईल हेतु ऑनलाईन मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर:-

    Dmut.in’s पर उपलब्ध Hindi Typing Tutor Mangal Font Remington Gail को आप आसानी से अपने एंडरॉयड अथवा आई.ओ.एस. मोबाईल पर उपयोग कर सकते है।

    मोबाईल में इस मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर को उपयोग करने के लिए आपको

    एक एंडरॉयड अथवा आई.ओ.एस. मोबाईल,

    एक ओ.टी.जी. केबल

    तथा की-बोर्ड

    की आवश्यकता होगी।

    • सर्वप्रथम अपने एंडरॉयड अथवा आई.ओ.एस. मोबाईल में ओ.टी.जी. केबल की मदद से की-बोर्ड को कनेक्ट करें।
    • इसके बाद मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद मंगल फांट हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर को मोबाईल पर उपयोग कर पाएंगे।

    नोटः- मंगल फांट टाईपिंग ट्यूटर में उपलब्ध कराया गया ऑन-स्क्रीन की-बोर्ड आपके द्वारा उपयोग की जा रही डिवाईस की छोटी स्क्रीन के कारण पूरा दिखाई नहीं दे रहा है

    तो आप उसे दाएं से बाएं अथवा बाएं से दाएं स्क्रॉल कर पूरा देख सकते है।

    Type of Typing Tutor:-

    हिन्दी टाईपिंग करते समय अलग-अलग फांट का उपयोग किया जाता है।

    Dmut.in’s पर Hindi Typing Tutor Mangal Font Remington Gail के साथ-साथ Hindi Typing Tutor Krutidev Font हेतु भी उपलब्ध है।

    साथ ही Dmut.in’s पर English Typing सीखने हेतु भी Tutor उपलब्ध है।

    English Typing सीखने हेतु English Typing Tutor पर क्लिक करें।

    15 thoughts on “Hindi Typing Tutor Mangal Font”

    1. राजकुमार चौबे

      आपकी टाईपिंग बेवसाईट बहुत अच्‍छा वर्क कर रही है ।
      थैंक्‍यू

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद राजकुमार चौबे जी। कृपया इस टूल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद saurabh जी। आपके टीचर द्वारा सही बताया गया है। इसके लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि पहले टाईपिंग हेतु टाईपराइटर मशीन का उपयोग होता था, जिसमें बटन इस प्रकार होते थे कि आपके टीचर द्वारा बताए अनुसार sdfg तथा kl;’ पर अंगुलियों को रखकर टाईप करने में सुविधा होती थी। अभी हम जो की-बोर्ड उपयोग करते है, उसमें ASDF तथा JKL; पर अंगुलियों को रखना अच्छा होता है, वर्तमान में हिन्दी टाईपिंग के साथ-साथ अंग्रेजी टाईपिंग भी आवश्यक होती है, इस प्रकार अंगुलियों को रखने का एक फायदा यह है कि इसमें हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों टाईपिंग की स्पीड हम साथ-साथ बढ़ा सकते है तथा आपने देखा होगा कि की-बोर्ड में F बटन तथा J बटन पर उभरे हुए साइन बने होते है, उनका तात्पर्य यही है कि दोनों हाथ की तर्जनी अंगुलियों को उन पर रखना है, अर्थात अंगुलियों को ASDF तथा JKL; पर रखना है। यह हमारा व्‍यक्तिगत अनुभव है कि ASDF तथा JKL; प्रकार से अंगुलियों को रखने से स्‍पीड जल्‍दी बढ्ती है तथा अधिक होती है, बाकि आप अपनी सुविधानुसार दोनों में से कोई भी प्रकार का चयन कर सकते हैै।

        1. मंगल में कौन सा फ़ॉन्ट use kare jo kurtiev jaisa dikhe
          Best print mile office use ke liye

          1. कमेंट के लिए धन्यवाद SHUBHAM RAY जी। मंगल फांट को क्रूतिदेव फांट जैसे नहीं दिखाया जा सकता है। हां यदि आप चाहे तो क्रूतिदेव फांट को मंगल फांट की तरह दिखा सकते है। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट https://dmut.in/unicode-to-krutidev-converter/ पर जाकर अपने मंगल फांट डाटा/टैक्स्ट को क्रूतिदेव डाटा/टैक्स्ट में बदलकर ऑफिस में उपयोग कर सकते है।

      1. कमेंट के लिए धन्यवाद Satya जी। मंगल फांट एवं क्रूतिदेव फांट का ले-आउट अलग-अलग होता है, लेकिन मंगल फांट में दो प्रकार के ले-आउट होते है!
        1. मंगल फांट रेमिंगटन गेल ले-आउट 2. मंगल फांट इन्सक्रिप्ट
        जिसमें मंगल फांट रेमिंगटन गेल ले-आउट एवं क्रूतिदेव फांट ले-आउट दोनों एक जैसे ही होते है, केवल 2-3 बटनों का अंतर होता है, इसलिए मंगल फांट टाईपिंग ट्यूटर में जो की-बोर्ड दिखाई दे रहा है वह रेमिंगटन गेल पर आधारित है, जिसमें क्रूतिदेव से कुछ भिन्नता है, लेकिन वह क्रूतिदेव की तरह ही है। आप दोनों तरह के की-बोर्ड को https://dmut.in/hindi-typing-test-online पर देख सकते है। इन्सक्रिप्ट की-बोर्ड को https://dmut.in/hindi-inscript-typing-test/ पर देख सकते है।

    2. Sir ji, पीड़‍िता jo shabd hai mangal me type karte samay पीडि़ता aisa type hota hai matlab adha sahi se type nhi hota iska koi solution bataye aap

      1. कमेंट के लिए धन्यवाद YASH जी। पीड़‍िता के स्‍थान पर पीडि़ता टाईप होना मंगल फांट का Default फीचर है जिसे बदला नहीं जा सकता है। लेकिन हां आप इसे दो तरीके से टाईप कर सकते है:- पहला तरीका:-
        1. सबसे पहले ‘’पीड़’’ टाईप करें
        2. फिर स्‍पेस बटन दबाए, फिर बेक स्‍पेस बटन दबाए
        3. फिर ‘’’ि’ टाईप करें तथा स्‍पेस बटन दबाए तो यह ‘’पीड़ि’’ टाईप हो जाएगा
        4. इसके बाद वापिस बेक स्‍पेस बटन दबाकर ‘त’ टाईप करें तो यह ‘’पीड़ित’’ टाईप हो जाएगा।
        दूसरा तरीका:-
        इसे हमारे क्रूतिदेव टू यूनिकोड कन्‍वर्टर से टाईप कर सकते है, जिसमें आप क्रूतिदेव में ‘पीड़‍िता’ टाईप करेंगे तो आपको मंगल फांट में ‘पीड़‍िता’ लिखा हुआ प्राप्‍त हो जाएगा, जिसे कॉपी करके कहीं भी उपयोग कर सकते है।

    3. यह प्‍लेटफर्म बहुत अच्‍छी है। जो की इसमें टाइप करने से बहुत अधिक लााभ हो रहा है। यह प्‍लेटफर्म बहुत जल्‍दी सीखा देती है। हम पहले सोच रहे थे कि कहां से सीखे और कहां से नहीं लेकिन मुझे पता चला तब से मै इसको उपयोग किया और आज मेरा टाईपिंग बहुत जल्‍दी बढ गया है। इस‍िलिए हम यह प्‍लेटफर्म को धन्‍यवाद देना चाहता हुँ। ये बहुत अच्‍छा है। सभी दोस्‍तो से आग्रह करूंगा कि आपलोग इस प्‍लटफर्म को जल्‍दी से जल्‍दी ज्‍वायन कर ले ताकि सीख पायेगें मेरा नाम शशिभुषण कुमार है। मैं मोगलचक मॉंझा से हूँ सूरूआत में मरे टाईपिंग अच्‍छी नहीं थी तो मुझे बहुत परेशानिया होती थी तभी मैंने यूटूव पर एक विडियाें देखा जिसका नाम नागेश भाारद्वाज है। उन्‍होने हमको बताया कि एक प्‍लटफर्म है। तो मैने टाईपिंग करना शुरू किया लेकिन शुरूआत में मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था। फिर भी मैने जैसे – तैसे किया और आज सबकुछ समझ गये है घ्‍नयबाद नागेश भारद्वाज सर आप कि वजग से मै आज टाईपिंग कर पा रहां हुूंं

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *