Latest Hindi Current Affairs 16-01-2021
आज के Latest Hindi Current Affairs 16-01-2021 में दिनांक 14.01.2021 से 16.01.2021 के आवश्यक करेंट अफेयर्स हिन्दी में खादी ग्रामोद्योग का प्राकृतिक पेंट, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, 72वां सेना दिवस आदि विषयों का रखा गया है।
Table of Contents
Toggle1. खादी ग्रामोद्योग का गाय के गोबर से बना प्राकृतिक पेंट :-
दिनांक 12.01.2021 मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग द्वारा तैयार किया गया खादी प्राकृतिक पेंट को लांच किया।
यह प्राकृतिक पेंट देशी गाय के गोबर से तैयार किया गया है।
यह पेंट एंटी फंगल, एंटीबैक्टीरियल एवं इका फ्रेंडली है।
इस पेंट का मूल्य अन्य कंपनियों के पेंट के मूल्य से काफी कम है।
पेंट का नाम खादी वैदिक पेंट रखा गया है।
खादी ग्रामोद्योग द्वारा इस पेंट के दो प्रकार तैयार किए गए है:- प्लास्टिक इमल्शन पेंट तथा डिस्टेंपर पेंट।
इस पेंट में किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ अथवा रसायनो का उपयोग नहीं किया गया है।
यह पेंट भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित है।
2. भारत में जल्द आएगी टेस्ला कंपनी की कार :-
दिनांक 13.01.2021 को अमेरिका कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने पहला कार्यालय को प्रारंभ कर दिया।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कार कंपनी ने भारत में भी अपनी कारे उपलब्ध कराने के लिए बेंगलौर में एक कार्यालय का पंजीकरण कराया है।
इसे टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत किराया गया।
इस कंपनी द्वारा भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बनाई जायेगी।
केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से राहत देने के लिए फसल बीमा योजना प्रारंभ की गई थी।
फसल बीमा योजना का उद्घाटन दिनांक 13.01.2016 को किया गया था।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को फसलों का बीमा कराना होता है,
बीमा कराने का समय निश्चित किया गया है,
इसके लिए फसल बीमा का फार्म फसल की बुआई के दस दिनों के अंदर भरना होता है।
इस योजना का संचालन एवं देखरेख भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है।
जिसे (ए.आई.सी.) भी कहते है।
4. भारतीय सेना का 73वां स्थापना दिवस Latest Hindi Current Affairs 16-01-2021 में:-
दिनांक 15.01.2021 शुक्रवार को भारतीय सेना का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया।
दिनांक 15.01.1949 को आजाद भारत के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ फ्रैंसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान अपने हाथ में ली थी।
आजाद भारत के प्रथम कमांडर इन चीफ के.एम. करियप्पा के सम्मान में ही भारतीय सेना दिवस प्रत्येक साल 15 जनवरी को जाता है।
**इस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कोलकाता में भारत की सेना का गठन वर्ष 1976 में किया गया था।
** स्थापना दिवस के समारोह में होने वाली परेड का निरीक्षण आर्मी प्रमुख करते है।
** वर्ष 2021 के 73वें स्थापना दिवस की परेड का निरीक्षण आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने किया।
**इस स्थापना दिवस समारोह में भारत के पहले रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत,
आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे,
जल सेना/नौसेना चीफ एडमिरल करमबीर सिंह तथा
वायु सेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया उपस्थित रहे।
5. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तृतीय चरण प्रारंभ :-
दिनांक 15.01.2021 शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जो कि वर्ष 2015 में शुरू की गई थी, के तृतीय चरण की शुरूआत की गई।
कौशल विकास योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत वर्ष 2020-21 की अवधि में लगभग 8 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा,
तथा इस प्रशिक्षण के क्रियान्वयन हेतु लगभग 948.90 करोड रूपये की लागत आएगी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के युवा वर्ग एवं युवा उद्यमियों को तकनीकी ट्रेनिंग प्रदान की जाती है,
जहां युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
इस प्रकार के प्रशिक्षण की अवधि तीन माह, छ: माह अथवा 1 वर्ष की हो सकती है।
ट्रेनिंग में ऐसे विषयों एवं तकनीकों को जैसे इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, फिटिंग को शामिल किया गया है,
जिनकी मदद से युवा रोजगार प्राप्त कर सके।
रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें:-
https://www.pmkvyofficial.org/
** प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरूआत 15 जुलाई 2015 को की गई थी।
** पी.एम.के.वी.व्हाई. के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण का क्रियान्वयन संबंधित राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है।
Hindi Current Affairs Quiz
6. स्टार्ट-अप इंडिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की पांचवी वर्षगांठ:-
दिनांक 15.01.2021 शुक्रवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जो कि वर्ष 2015 में शुरू की गई थी, के तृतीय चरण की शुरूआत की गई।
यह सम्मेलन दो दिवसीया होगा। यह सम्मेलन अपनी पांचवी वर्षगांठ अर्थात 16.01.2021 को समाप्त होगा।
**इस सम्मेलन का प्रारंभ दिनांक 16.01.2016 को किया गया था और इस वर्ष इसकी पांचवी वर्षगांठ है।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप तथा युवा उद्यमयों को बढावा एवं सहयोग प्रदान करना है।
सम्मेलन में इस वर्ष लगभग 25 देशों के 200 से अधिक व्यक्ति भाग ले रहे है,
इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप को मजबूत तथा विकसित करने के लिए प्रयास करना है।
7. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रारंभ Latest Hindi Current Affairs 16-01-2021 में:-
दिनांक 16.01.2021 शनिवार को 51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रारंभ किया गया।
इस वर्ष का इफ्की बांग्लादेश पर केन्द्रित रहेगा।
**इस वर्ष 2021 में पहली बार इफ्की का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
8. ओमान देश के संविधान में बदलाव:-
हालही में मुस्लिम देश ओमान के संविधान में संशोधन कर देश में क्राउन प्रिंस की नियुक्ति करने का प्रावधान संविधान में जोडा गया।
9. दिल्ली एयर पोर्ट पर नई टेस्ट प्रयोगशाला प्रारंभ:-
दिनांक 14.01.2021 गुरूवार को दिल्ली एयरपोर्ट में कोरोना टेस्ट हेतु प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।
विदेश से आने वाले यात्री अब दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करा सकेंगे।
इस प्रयोग शाला पर आर.टी. पी.सी.आर. प्रकार की जांच की सुविधा दी गई है।
10. हरियाणा राज्य में देश की सर्वप्रथम एयर टेक्सी प्रारंभ:-
दिनांक 14.01.2021 गुरूवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने देश की पहली एयर टेक्सी का उद्घाटन किया।
पहली एयर टेक्सी हरियाणा राज्य के चंडीगढ से हिसार के बीच चलेगी।
इस टेक्सी के सहयोग से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी।
इस सेवा की देखरेख कैप्टन वरूण सुहाग तथा कैप्टन पूनम गौर के द्वारा की जाएगी।
एयर टेक्सी चलाने हेतु अधिकृत कंपनी ने डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन से इस बावत परमिशन प्राप्त की है।
11. देश की सबसे बडी टनल बोरिंग मशीन का उद्घाटन :-
दिनांक 11.01.2021 सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने भारत की सबसे बडी ‘टनल बोरिंग मशीन’ का उद्घाटन किया।
जिसकी शुरूआत ‘मावला’ के नाम से की गई।
वर्तमान में इस मशीन के द्वारा मुंबई के तटीय सड्क परियोजना के लिए खुदाई की जावेगी।