Daily Current Affairs 31.12.2020 Hindi me
आज के Daily Current Affairs 31.12.2020 HIndi में महत्वपूर्ण अफेयर्स जैसे आकाश मिसाइल, एथेनॉल वन-जी, मुलाग-मेडल व फास्टेग आदि विषयोंं को रखा गया है।
Table of Contents
Toggle1. भारत सरकार ने स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल के निर्यात को दी मंजूरी Daily Current Affairs 31.12.2020 Hindi me:-
आकाश मिसाइल 96 प्रतिशत के साथ देश की महत्वपूर्ण मिसाइलों में से एक है।
यह सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल रक्षा प्रणाली है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित 25 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली आकाश मिसाइल लडा़कू विमानों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोन पर सटीक लक्ष्य साध सकती है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार दिनांक 30.12.2020 को केबिनेट की बैठक में आकाश मिसाइल के निर्यात को मंजूरी दी,
तथा साथ ही इस प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला भी लिया गया।
भारत सरकार ने उन्नत किस्म के रक्षा उपकरणों के निर्यात को बढाते हुए पांच अरब अमेरिकी डॉलर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा है।
हालही में सितम्बर/2020 में हुई भारत सरकार की कैबिनेट बैठक में भारतीय वायुसेना के लिए पांच हजार करोड रूपये की लागत से स्वदेशी आकाश वायु रक्षा मिसाइलों की खरीद करने को मंजूरी दी गई है।
आज दिनांक 31.12.2020 हेतु One लाईनर करेंट अफेयर्स हेतु हमारे द्वारा दैनिक करेंट अफेयर्स क्विज टेस्ट दिसम्बर 31.12.2020 तैयार किया गया है।
क्विज टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें।
2.भारत सरकार ने देश में एथेनॉल बनाने की क्षमता बढाने की योजना को दी स्वी़कृति:-
बुधवार दिनांक 30.12.2020 को भारत सरकार की आर्थिक मामलों की केबिनेट ने पहली पीढी वन-जी एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने हेतु अनाज जैसे चावल, गेहूं, जौ, मक्का, ज्वार, गन्ना और चुकंदर आदि से एथेनॉल प्राप्त करने की क्षमता बढ़ाने हेतु एक संशोधित योजना को स्वीकृति दी है।
इस योजनान्तर्गत एथेनॉल उत्पादक नई डिस्ट्रिलरी को 4,573 करोड़ रुपये की ब्याज सहायता की स्वीकृति दी गई है।
वर्ष 2030 तक देश में लगभग 1 हजार करोड़ लीटर एथेनॉल की आवश्यकता होगी,
देश की वर्तमान एथेनॉल उत्पादन की क्षमता 684 करोड़ लीटर है।
भारत सरकार परियोजना के संचालन हेतु प्रस्तावको द्वारा लिए गए कर्ज पर एक वर्ष की मोहलत सहित 5 वर्ष हेतु ब्याज अनुदान का वहन करेगी।
3. भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे मुलाग मेडल पाने वाले पहले क्रिकेटर :-
भारतीय टीम तथा मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मेच चुना गया,
इस अवसर पर उन्हें एक खास मेडल प्रदान किया गया, जिसे मुलाग मेडल का नाम दिया गया,
जिसकी शुरूआत इसी बाक्सिंग डे टेस्ट से की गई है।
इस प्रकार अजिंक्य रहाणे मुलाग मेडल पाने वाले दुनिया के पहले खिलाडी बन गए है।
मुलाग मेडल:- मुलाघ मेडल का नाम ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी टीम के कप्तान के नाम पर रखा गया है,
जिसने सन् 1868 में ब्रिटेन का दौरा किया था,
जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई खेल टीमों का पहला संगठित समूह था।
4. अर्जेंटीना की सीनेट में गर्भपात को वैध बनाने वाला बिल पासDaily Current Affairs 31.12.2020 Hindi me :-
हालही में अर्जेंटीना में गर्भपात को वैध करने वाला बिल पास हुआ है।
इस बिल के पास होते ही अर्जेंटीना में 14 सप्ताह तक स्वैच्छिक गर्भपात की अनुमति दी गई है, तथा इसके साथ ही देश ऐसा कानून बनाने वाला सबसे बड़ा लैटिन अमेरिकी देश की श्रेणी ममें आ गया है।
5. भारत सरकार ने देश के विभिन्न राज्यो में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब व मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब हेतु उपकरणों के निर्माण प्रस्ताव को दी मंजूरी :-
Daily Current Affairs 31.12.2020 Hindi me बुधवार दिनांक 30.12.2020 को भारत सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति ने :-
आंध्र प्रदेश के कृष्णा पट्टनम औद्योगिक क्षेत्र,
कर्नाटक के तुमाकुरू औद्योगिक क्षेत्र,
और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा,
में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब तथा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के लिए आधारभूत उपकरणों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
6. भारत सरकार द्वारा एस्टोनिया, पराग्वे और डोमिनिकन रिपब्लिक देशों में भारतीय दूतावास खोलने को दी मंजूरी :-
बुधवार दिनांक 30.12.2020 को भारत सरकार की कैबिनेट बैठक में वर्ष 2021 में ,
एस्टोनिया,
परागोवा और,
डोमिनिकन,
रिपल्बिलक देशों में भारतीय दूतावास खोलने को मंजूरी दी गई।
इन देशों में भारतीय दूतावास खोलने से इन देशो के साथ भारत के राजनयिक संबंध मजबूत होंगे
तथा द्विपक्षीय व्यापार निवेश तथा आर्थिक संबंधों को भी बढ़ावा मिलेगा।
7. यूरोपीय संघ तथा ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते को मंजूरी मिली Daily Current Affairs 31.12.2020 Hindi me:-
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों ने दोनों पक्षों के बीच हुए व्यापार समझौते को मंजूरी दी।
बुधवार दिनांक 30.12.2020 को ब्रिटेन की संसद द्वारा पारित होने के बाद 01.01.2021 से यह कानून का रूप ले लेगा।
यूरोपीय संघ के नियमों के अनुसार जनवरी 2021 से पूर्व भी अस्थायी रूप से इसे लागू किया जा सकता है।
8. 1 January 2021 से FASTAG अनिवार्य होगा Daily Current Affairs 31.12.2020 Hindi me :-
भारत सरकार के सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय (Road Transport & Highway Ministry) ने यह स्पष्ट कर दिया है,
कि 1 January 2021 से देश के सभी टोल प्लाज़ा से गुज़रने वाले चार पहिया वाहनों के लिए FASTAG जरूरी होगा।
हाईवे पर वाहनों से टोल टैक्स भुगतान हेतु फास्टैग FASTAG इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है,
जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) होता है।
9. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा भारत की सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी को प्लेटिनम अवार्ड से नवाजा :-
शीघ्र न्याय देने के लिए नेशनल सर्विस एंड ट्रैकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस (एनएसटीईपी) तकनीक लागू की गई है,
जिसके द्वारा समन सर्विस की जी.पी.एस ट्रैकिंग की जाती है।
इसके तहत अदालत का समन वाहक बेलिफ या अन्य स्टाफ को इस एप के साथ एक स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाता है,
जिससे समन पहुंचने का समय ट्रैक किया जा सके।
इससे समन तामील होने की प्रक्रिया पारदर्शी हुई,
तथा समन पहुंचने में देरी के कारण मुकदमे की सुनवाई लगने वाला समय कम हुआ है।
यह व्यवस्था राजस्थान तथा दक्षिण के कुछ राज्यों में चालू की जा चुकी है
इसमें सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी का योगदान विशेष है।
बुधवार दिनांक 30.12.2020 को भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने डिजिटल इंडिया अवार्ड के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी को डिजिटल गवर्नेंस में विशिष्ट कार्य हेतु प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया।
10. छत्तीसगढ स्थित ताप बिजली उत्पादन संयंत्र बंद कियाDaily Current Affairs 31.12.2020 Hindi me:-
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से राज्य में ऊर्जा उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) के अधीन संचालित संयंत्र से प्रदूषण अधिक होने के कारण इसे बंद करने की सिफारिश की थी।
इस वजह से छत्तीसगढ स्थित बिजली उत्पादन कोरबा संयंत्र को बंद किया जा रहा है,
यह संयंत्र दिनांक 31.12.22020 को रात 12 बजे बंद होगा।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) की मदद से कोरबा पूर्व ताप विद्युत संयंत्र परिसर में वर्ष 1976 और 1981 में 120-120 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की गई।
इसके साथ ही कोरबा को ऊर्जा राजधानी के रूप में पहचान मिली।