Skip to content
    1/5 - (3 votes)

    Hindi Current Affairs 30-12-2020

    आज के hindi current affairs 30-12-2020 में दिनांक30-12-2020 के आवश्‍यक करेंट अफेयर्स लद्दाख के मौसम विज्ञान केन्‍द्र, ईस्‍टर्न फ्रंट कॉरिडोर का उद्घाटन,नेशनल मोबेलिटी कार्ड, 100वीं किसान रेल आदि विषयों को रखा गया है।

    Table of Contents

    1. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मौसम विज्ञान विभाग केंद्र प्रारंभ:-

    मंगलवार दिनांक 29.12.2020 को पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में

    भारत के सबसे ऊंचाई पर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के केंद्र (Indian Meteorological Department) का उद्घाटन किया गया।

    अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित मौसम विज्ञान केन्‍द्र के बाद लद्दाख का यह विज्ञान केन्‍द्र सबसे ऊंचाई स्थित केन्‍द्र होगा।

    समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3500 मीटर है।

    इसकी सहायता से स्थानीय तौर पर मौसम की सूचना मिलेगी तथा इस क्षेत्र में मौसम पूर्वानुमान की प्रणाली मजबूत होगी।‍

    इस केंद्र से पैंगोग झील, नुब्रा, जंस्कर, करगिल, द्रास, चांगथंग, धा-बैमा (आर्यन वैली), ल्सी जैसे स्थानों के मौसम की जानकारी मिलेगी,

    तथा इसके द्वारा केंद्रशासित क्षेत्र के 2 जिले लेह व करगिल हेतु मौसम की

    लघु अवधि (3 दिनों),

    मध्यम अवधि (12 दिनों) और

    दीर्घावधि (एक महीने) जानकारी हो सकेगी।

    लद्दाख मौसम, , भौगोलिक स्थान, जलवायु, संस्कृति के कारण विशिष्ट स्थान है,

    यहां द्रास में तापमान 0 से 40 डिग्री सेल्सियस निचले स्‍तर तक चला जाता है

    और हर साल औसतन लगभग 10 सेंटीमीटर बारिश होती है.

    लद्दाख में बादल फटने, , हिमस्खलन, अचानक बाढ़ जैसी घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है।

    hindi current affairs 30-12-2020

    2. उत्‍तरप्रदेश में न्‍यू भाउपुर-न्‍यू खुर्जा खण्‍ड का वर्चुअल उद्घाटन hindi current affairs 30-12-2020 में:-

    मंगलवार दिनांक 29.12.2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश में माल परिवहन के लिए बनाए गए ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर- EDFC के न्‍यू भाउपुर-न्यू खुर्जा खंड का आज वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया।

    यह खण्‍ड कुल 351 किलोमीटर लंबा है तथा इसके निर्माण पर 5750 करोड रूपये की लागत आई है।

    इस गलियारे का अधिकांश हिस्‍सा उत्‍तर प्रदेश में है,

    जिससे कानपुर-दिल्‍ली मुख्‍य रेलमार्ग पर यात्री गाडियों की आवाजाही में तेजी आएगी,

    तथा साथ ही मालगाडीयों की आवाजाही में भी तेजी आएगी।

    3.   डॉक्‍टर हर्षवर्धन गावी बोर्ड के सदस्‍य के रूप में मनोनीत hindi current affairs 30-12-2020 में:-

    केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन को टीकों व टीकाकरण हेतु बनाए गए अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन “गावी” बोर्ड का सदस्‍य चुना गया है।

    वह इस बोर्ड में 2021 से 2023 तक भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

    विश्‍व स्‍तर पर गावी बोर्ड टीकाकरण कार्यक्रम की निगरानी और क्रियान्‍वयन करता है।

    4.    प्रधानमंत्री द्वारा 100वीं किसान रेल को हरी झंडी hindi current affairs 30-12-2020 में:-

    सेामवार दिनांक 28.12.2020 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाने वाली 100वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया।

    किसान रेल और कृषि उड़ान सेवा किसानों को अन्‍य राज्‍यों में अपनी उपज बेचने में सहायक होगी।

    किसानों के साथ ही किसान रेल से छोटे कारोबारियों को भी मदद मिलेगी।

    जल्‍दी खराब होने वाले कृषि एवं अन्‍य उत्‍पादों के भण्‍डारण की सुविधा रेलवे स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध कराई गई है।

    किसान रेल की सहायता से किसान अपनी उपज व फसल देश के किसी भी हिस्‍से में आसानी से पहुंचा पाएगा।

    5.  भारत की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन सेवा राजधानी दिल्‍ली में शुरू:-

    सोमवार दिनांक 28.12.2020 को राजधानी दिल्‍ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया।

    यह मेजेंटा लाईन पर चलेगी जो जनकपुरी पश्चिम को बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्‍टेशन से जोडती है।

    चालक रहित मेट्रो ट्रेन में मानव का हस्‍तक्षेप बहुत ही कम होगा,

    तथा इससे मानवीय गलतियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी तथा

    साथ ही चालक रहित होने के कारण मेट्रो की गति में भी तेजी आएगी।

    6. देश में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का उद्घाटन hindi current affairs 30-12-2020 में:-

    सोमवार दिनांक 28.12.2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर पूर्ण रूप से संचालित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का उद्घाटन किया।

    देश में कही भी जारी किए गए रुपे- डेबिट कार्ड धारक इसका इस्‍तेमाल कर एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन में यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

    7.  फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम का नाम बदलकर अरूण जेटली स्‍टेडियम:-

    सोमवार दिनांक 28.12.2020 को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली स्थित अरूण जेटली स्‍टेडियम में पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री अरूण जेटली की 68वीं जयंती पर स्‍वगीर्य अरूण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया।

    8. मध्‍यप्रदेश में धार्मिक स्‍वतंत्रता विधेयक 2020 को मंजूरी hindi current affairs 30-12-2020 में:-

    शनिवार दिनांक 26.12.2020 को म.प्र. सरकार ने धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी।

    जिसके तहत किसी महिला का जबरदस्‍ती धर्म परिवर्तन करने पर 

    10 साल तक की सजा और न्यूनतम 50 हजार रुपये का जुर्माना किया जा सकता है।

    नाबालिगों, समूहों, या अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के धर्म परिवर्तन के मामलों हेतु विशेष प्रावधान हैं।

    हालही में उत्‍तर प्रदेश में इसी संबंध में कानून

    उ.प्र. विधि विरूद्ध अध्‍यादेश-2020 दिनांक 28.11.2020 को लागू किया था।

    आज दिनांक 30.12.2020 हेतु One लाईनर करेंट अफेयर्स हेतु

    हमारे द्वारा दैनिक करेंट अफेयर्स क्विज टेस्‍ट दिसम्‍बर 30.12.2020 तैयार किया गया है।

    क्विज टेस्‍ट के लिए यहां क्लिक करें।

    9. कर्नाटक में गौ-हत्‍या विरोधी विधेयक-2020 को मंजूरी hindi current affairs 30-12-2020 में:-

    मंगलवार दिनांक 29.12.2020 को कर्नाटक विधानसभा में गौ-हत्‍या रोकथाम और

    मवेशी संरक्षण विधेयक-2020 को मंजूदी दी।

    इसके अंतर्गत राज्य में गायों की हत्या, तस्करी, अवैध परिवहन, गायों पर अत्याचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

    साथ ही गायों की हत्या करने वालों पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।

    10.   उत्‍तरप्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में सीख गुरूओं का इतिहास hindi current affairs 30-12-2020 में :-

    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ ने घोषण की, कि 27 दिसम्‍बर को प्रतिवर्ष साहिबजादा दिवस के रूप में मनाया जाएगा

    तथा शिक्षा पाठ्यक्रम में सिख गुरूओं के इतिहास को शामिल किया जावेगा।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *