English to hindi typing kese kre, computer me hindi typing kese kre, mobile me hindi typing kese kre, hindi font download kese kre,
Table of Contents
Toggleदोस्तों हिन्दी भाषा का वर्चस्व धीरे-धीरे इंटरनेट की दुनिया में बढता जा रहा है, ऐसे में जरूरी नहीं सभी को हिन्दी भाषा टाईप करना आता हो। हम कई प्रकार से अपने कम्प्यूटर अथवा लेपटाप या मोबाईल में Offline and Online टाईपिंग कर सकते है। आज हम कम्प्यूटर में विभिन्न प्रकार से हिन्दी टाईपिंग के तरीके एवं टाईपिंग हेतु टूल्स की जानकारी English to Hindi Typing कैसे करें, Hindi Typing कैसे करें पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करा रहे है।
English to Hindi Typing google :-
आप Google Input tool जो कि गूगल द्वारा Free उपलब्ध कराया गया है, के माध्यम से अपने कम्प्यूटर/लेपटॉप अथवा मोबाईल में English टाईपिंग के द्वारा हिन्दी टाईप कर सकते है।
इसमें हिन्दी अक्षरों के साथ-साथ English Letters के माध्यम से भी आप हिन्दी टाईपिंग कर सकते है। इसे डाउनलोड करने तथा उपयोग करने की प्रक्रिया विस्तार से नीचे दी गई है।
हिन्दी टाईपिंग कैसे करें:-
अपने कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप में तथा साथ ही अपने मोबाईल में भी हिन्दी भाषा में टाईप कर सकते है।
इसके विभिन्न प्रकार के की-बोर्ड ले-आउट तथा फांट उपलब्ध है, जिन्हें हिन्दी टाईपिंग हेतु उपयोग किया जाता है, जिसके बारे में विस्तार से हम जानेंगे:-
1. कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप में हिन्दी टाईपिंग कैसे करें:-
कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप में दो तरीके से हम हिन्दी टाईप करते है, पहला ऑफलाईन जो हम Notepad, Wordpad, MS Word, Libre Office Word आदि में हिन्दी टाईपिंग करते है, दूसरा तरीका जब हम ऑनलाईन इंटरनेट पर हिन्दी भाषा टाईप करते है जैसे गूगल पर सर्च करते समय, Social Media (Facebook, Gmail, Linkedin, Youtube etc.) अथवा अन्य साधन जो हम इंटरनेट के लिए उपयोग करते है।
a. Offline हिन्दी टाईपिंग कैसे करें :-
अपने कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप में हम हिन्दी टाईपिंग के लिए Notepad, Wordpad, MS Word, Libre Office Word एवं अन्य कई प्रकार की एप्लीकेशन का उपयोग करते है। इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप में हिन्दी फांट डाउनलोड करना होगा।
आप अपने कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप में Krutidev अथवा Google Indic Input फांट के माध्यम से हिन्दी टाईपिंग कर सकते है।
Krutidev Font के माध्यम से हिन्दी टाईपिंग की प्रक्रिया:-
- सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से “Download Now” पर क्लिक करके kruti dev 010 font डाउनलोड करें।
- इसके बाद Downloaded file को Double Click करने पर एक नई विंडो ओपन होगी,
- इस नई विंडो में आपको Install पर क्लिक करना होगा, आपके कम्प्यूटर में Krutidev font Install हो जाएगा।
- अब आप अपनी सुविधानुसार Notepad, Wordpad, MS Word, Libre Office Word में से कोई एक एप्लिकेशन को ओपन करना है।
- इसमें आपको फांट में By Default “Times New Roman” दिखेगा, जिसमें Scroll करने पर आपको ‘’ज्ञतनजप क्मअ 010’’ अथवा Devlys 010 अथवा “Kruti dev 010” दिखाई देगा,
- इस पर क्लिक करें, अब आप हिन्दी टाईपिंग कर पाएंगे।
Mangal Font से हिन्दी टाईपिंग की प्रक्रिया:-
इस फांट के माध्यम से आप ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन टाईपिंग भी कर पाएंगे, ऑफलाईन उपयोग करने की प्रक्रिया निम्न है:-
- सबसे पहले “Download Now” पर क्लिक करके Mangal Font Download करें,
- इसके बाद Downloaded file पर क्लिक करें, तथा Install करें,
- अब अपने Computer/Laptop के “Control Panel” में जाए,
- “Region and language” पर क्लिक करें,
- “Keyboards and Languages” पर क्लिक करें,
- Change Keyboards” पर क्लिक करें,
- “Add Button” पर क्लिक करें,
- “Hindi” को चुने,
- “Keyboard” पर क्लिक करें,
- “Hindi Indic Input” को चुने तथा Ok पर क्लिक करें,
इसके बाद Mangal Font में टाईप करने के पूर्व आपके Computer/Laptop की Desktop Window के नीचे दांयी तरफ उपलब्ध Language Bar अथवा “I” बटन पर क्लिक करके ”Remington (GAIL) Keyboard” को Select करें।
Windows-10 में Mangal Font के लिए क्लिक करें।
2. Online हिन्दी टाईपिंग (hindi typing online) कैसे करें :-
इंटरनेट ( जैसे गूगल पर सर्च करते समय, Social Media (Facebook, Gmail, Linkedin, Youtube etc.) का उपयोग करते समय हिन्दी टाईपिंग करने के लिए हमें कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप में हिन्दी फांट अथवा किसी ऑनलाईन टूल की आवश्यकता होती है।
1. Mangal Font:-
यदि आप हिन्दी टाईपिंग हेतु ऊपर बताए गए Mangal Font का उपयोग करते है तो आपको ऑनलाईन टाईप करने के लिए अन्य किसी फांट अथवा टाईपिंग टूल की आवश्यकता नहीं होगी। इसके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाईन उपलब्ध किसी भी प्लेटफार्म पर फिर चाहे वो गूगल हो अथवा कोई भी Social Media (Facebook, Gmail, Linkedin, Youtube etc.)
2. मोबाईल में हिन्दी टाईपिंग कैसे करें:-
वर्तमान में हम कम्प्यूटर/लेपटॉप से ज्यादा मोबाईल का उपयोग करते है, ऐसे में ऑनलाईन इंटरनेट का उपयोग भी हम मोबाईल के माध्यम से ही करते है। मोबाईल में हिन्दी टाईपिंग के लिए भी hindi font download तथा Install करना पढता है। मोबाईल में फांट का उपयोग हम विभिन्न टूल के माध्यम से करते है। यानी कि मोबाईल में हिन्दी टाईपिंग हेतु फांट की जगह टूल का उपयोग किया जाता है। अधिकांयात: मोबाईल में हिन्दी टाईपिंग हेतु Google Input tool App का उपयोग किया जाता है।
अपने मोबाईल में Google Input tools hindi से हिन्दी टाईपिंग हेतु निम्न प्रक्रिया को अपनाए:-
- सबसे पहले अपने मोबाईल के Google Play Store से Google Input tool डाउनलोड करें, अथवा
Download Now पर क्लिक करें।
- इसके बाद Install करें।
- अब अपने मोबाईल फोन की Setting पर क्लिक करें,
- इसके बाद Additional Settings पर क्लिक करें,
- अब Languages & Input पर क्लिक करें,
- इसके बाद Keyboard अथवा Current Keyboard पर क्लिक करें,
- अब विकल्पों में से Google Indic Keyboard का चुने।
अब आप अपने किसी भी Mobile App में हिन्दी में टाईप कर सकते है।
Features of Google Indic/Input Tools:-
English to Hindi Typing and Voice Hindi Typing:-
इस एप के माध्यम से English से Hindi में टाईप किया जा सकता है, इसके साथ ही आप बोलकर भी हिन्दी में टाईप कर सकते है।
English to Hindi Typing कैसे करें Post Conclusion :-
दोस्तों हमने अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने कम्प्यूटर, लेपटॉप अथवा मोबाईल में हिन्दी टाईप किन-किन तरीकों से कर सकते है, की जानकारी हिन्दी के ही सरल शब्दों में देने का प्रयास किया है।
यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करें।