Skip to content
    Rate Us (DMUT.IN)

    Hindi Current Affairs 11-01-2021

    आज के Hindi Current Affairs 11-01-2021 में  दिनांक 08.01.2021 से 11.01.2021 तक के आवश्‍यक करेंट अफेयर्स पश्चिम डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, डिजीटल कैलेंडर एवं डायरी, प्रवासी भारतीय दिवस, CSD पोर्टल, हर जल घर योजना आदि विषयों को रखा गया है।

    1. पश्चिम डेडीकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर शुरू :-

    दिनांक 07.01.2021 गुरूवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वेस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर के पहले सेक्‍शन को व्‍ही.सी. के माध्‍यम से उद्घाटन किया।

    जो न्‍यू रेवाडी से न्‍यू मदार तक जाता है।

    इसकी कुल लंबाई 306 किलोमीटर है।

    इसके शुरू होने से मालगाडियों के आवागमन का समय भी कम होगा।

    इस कॉरिडोर से राजस्‍थान तथा हरियाणा राज्‍यों के औद्योगिक तथा कृषि कार्यो में बहुत फायदा होगा।

    ** इसके पूर्व भी दिनांक 29.12.2020 को प्रधानमंत्री द्वारा देश के पहले डेडीकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर-DFC ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फेंट कॉरिडोर के न्‍यू भाउपुर से न्‍यू खुर्जा सेक्‍सन का उद्घाटन किया गया था।

    जिसकी कुल लंबाई 351 किलोमीटर है।

    Hindi Current Affairs 11-01-2021

    2. भारत में पहली बार सरकारी कैलेंडर तथा डायरी का डिजिटलीकरण :-

    शुक्रवार दिनांक 08.01.2021 को केन्‍द्रीय सुचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर द्वारा सरकारी कैलेंडर एवं डायरी हेतु एक डिजीटल एप का उद्घाटन किया गया।

    इस प्रकार भारत में पहली बार सरकारी कैलेंडर तथा डायरी का डिजीटलीकरण किया गया।

    वर्तमान में यह एप हिन्‍दी तथा अंग्रेजी में उपलब्‍ध है,

    आगे इस एप में लगभग 11 भाषाओं का प्रयोग किया जाएगा।‍

    इस एप का नाम ‘जीओआई कैलेंडर’ रखा गया है,

    तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ‘ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन’ द्वारा इस एप को तैयार किया गया है।

    इस एप में कई फीचर्स को जोडा गया है।

    जैसे कैलेंडर के प्रत्‍येक महिनों की थीम को अलग-अलग बनाया गया है।

    इसमें सरकारी कार्यक्रमों के बारे में भी कई जानकारी होगी।

    वर्तमान सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर है।

    भारत के प्रथम सरकारी कैलेंडर एवं डायरी हेतु बनाया गया App “Goi Calender” है।

    Hindi Current Affairs 11-01-2021

    3. भारतीय सेना के स्‍टाफ हेतु सी.एस.डी. पोर्टल लांच :-

    Hindi Current Affairs 11-01-2021

    शुक्रवार दिनांक 08.01.2021 को वर्तमान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा भारतीय सेना स्‍टाफ हेतु आर्मी केंटिन का डिजीटलीकरण करने हेतु एक ऑनलाईन पोर्टल जिसे CSD Portal नाम दिया गया, लांच किया।

    वर्तमान में इस ऑनलाईन पोर्टन के द्वारा लग्‍जरी सामान जैसे फ्रीज, टीवी, एयर कंडिशनर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, आदि चीजों जो ए.एफ.डी.-1 श्रेणी में आते है, को खरीदा जा सकेगा।

    भारतीय सेना का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली है।

    जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भारत के वर्तमान थलसेनाध्यक्ष (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) है।

    वर्तमान में एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया वायुसेना के प्रमुख है।

    एडमिरल करमबीर सिंह  वर्तमान में नौसेना के प्रमुख है।

    4. गोवा देश का पहला ‘हर घर जल’ राज्‍य Hindi Current Affairs 11-01-2021 में :-

    भारत सरकारी ही हर घर जल योजनान्‍तर्गत देश के सभी ऐसे क्षेत्र जहां पानी की उपलब्‍ध कम है,

    वहां पानी की उपलब्‍धता का बढाना एवं हर घर में जल हेतु नल कनेक्‍शन मुहैया कराना है,

    Hindi Current Affairs 11-01-2021

    इस योजना को जल जीवन मिशन के तहत प्रारंभ किया गया है।

    योजनान्‍तर्गत गोवा राज्‍य ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सौ प्रतिशत घरों में जल पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया है,

    इस प्रकार गोवा भारत सरकार की ‘हर घर जल’ योजना को सौ फीसदी पूर्ण करने वाला भारत का पहला राज्‍य बन गया है।

    इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को Field परीक्षण किट के उपयोग हेतु प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया तथा

    इस प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया, ताकि पानी की गुणवत्‍ता को बनाए रखा जा सके।

    श्री प्रमोद सावंत गोवा के वर्तमान मुख्‍यमंत्री  है।

    श्री Bhagat Singh Koshyari गोवा के वर्तमान राज्‍यपाल है।

    गोवा की वर्तमान राजधानी पणजी है।

    5. भारतीय रेलवे की पहली डबल स्‍टैक इलेक्ट्रिक कंटेनर ट्रेन प्रारंभ Hindi Current Affairs 11-01-2021 में:-

    दिनांक 07.01.2021 गुरूवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा भारतीय रेलवे को सशक्‍त करने हेतु एक ओर उद्घाटन किया।

    इसके अंतर्गत उन्‍होंने दुनिया और भारत की प्रथम डबल स्‍टैक इलेक्ट्रिक कंटेनर ट्रेन का उद्घाटन किया गया।

    यह ट्रेन की कुल लंबाई किमी 1.5 है।

    इसके द्वारा परिवहन हेतु काफी मदद मिलेगी,

    यह ट्रेन लगभग 270 ट्रको के भार जितना भार वहन कर सकती है,

    इससे पर्यावरण को फायदा होगा।

    यह पहली डबल स्‍टैक ट्रेन न्‍यू अटेली से न्‍यू किशनगढ मार्ग पर चलेगी।

    श्री पीयूष गोयल भारत के वर्तमान रेल मंत्री  है।

    भारतीय रेलवे बोर्ड का मुख्यालय नई दिल्‍ली में है

    6. उत्‍तर प्रदेश में किराएदारी विनियमन अध्‍यादेश 2021:-

    दिनांक 08.01.2021 शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश सरकार की केबिनेट ने मकान मालिक तथा किराएदार हेतु नए अध्‍यादेश को मंजूरी दी है।

    इसके अंतर्गत मकान मालिक तथा किराएदार दोनों के हितो का समान प्राथमिकता दी गई है,

    जिससे दोनों के ही हितों का संरक्षण किया जा सकेगा।

    अध्‍यादेश को उ.प्र. नगरीय परिसरों की किराएदारी विनियमन अध्‍यादेश-2021 नाम दिया गया।

    इस अध्‍यादेश में बिना एग्रीमेंट के किराएदार रखना प्रतिबंधित किया गया है,

    साथ ही किराए में मनमाने ढंग से बढोत्‍तरी को भी प्रतिबंधित किया गया है।

    श्री योगी आदित्‍यनाथ Uttar Pradesh State के वर्तमान मुख्‍यमंत्री है।

    लखनऊ उत्‍तरप्रदेश की राजधानी है।

    श्रीमति आनंदीबेन पटेल उत्‍तर प्रदेश की वर्तमन राज्‍यपाल है।

    7. दिनांक 09.01.2021 को प्रवासी भारतीय दिवस :-

    Hindi Current Affairs 11-01-2021 भारत में प्रवासी भारतीय दिवस प्रत्‍येक वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है।

    प्रथम प्रवासी भारतीय दिवस 09.01.2003 को मनाया गया था, तथा इसी वर्ष इसकी शुरूवात की गई थी।

    इस दिन राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी, दक्षिण अफ्रीका से अपने देश भारत लौटकर आए थे।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *