Skip to content
    1/5 - (1 vote)

    Hindi Current Affairs 23-01-2021

    आज के Hindi Current Affairs 23-01-2021 में दिनांक 20.01.2021 से 23.01.2021 के आवश्‍यक करेंट अफेयर्स में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, अशोक स्‍तंभ, रेल मंत्रालय की घोषणा, साहित्‍य सम्‍मान आदि विषयों का रखा गया है।

    1. संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति एवं उपराष्‍ट्रपति:-

    दिनांक 20.01.2021 बुधवार को संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली।

    जो बाईडन अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र वाले पहले राष्‍ट्रपति बने है।

    राष्‍ट्रपति पद हेतु अमेरिका के मुख्‍य न्‍यायाधीश जोन राबर्ट्स ने शपथ दिलाई।

    राष्‍ट्रपति जो बाईडन संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के 46 वें राष्‍ट्रपति है।

    जो बाइडन ने लगभग 100 वर्ष पुरानी बाईबल को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण की।

    Extra in Hindi Current Affairs 23-01-2021

    Hindi Current Affairs 23-01-2021

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाईडन से पूर्व अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ली।

    कमला हैरिस संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की 49वीं उपराष्‍ट्रपति बनी है।

    अमेरिका के इतिहास में कमला हैरिस पहली महिला है, जो उपराष्‍ट्रपति बनी है।

    **इसके साथ ही कमला हैरिस पहली भारतवंशी महिला है,

    जो अमेरिका की पहली उपराष्‍ट्रपति बनी है।

    जिनका पूरा नाम कमला देवी हैरिस है।

    **कमला हैरिस के नाम कई इतिहास दर्ज है,

    वे पहली महिला है जो सेन-फ्रांसिसस्‍को की डिस्ट्रिक्‍ट अटॉर्नी बनी।

    2. दिल्‍ली विधानसभा भवन में मिश्र धातु का अशोक स्‍तंभ:-

    मंगलवार दिनांक 19.01.2021 को भारत की राजधानी दिल्‍ली के विधानसभा भवन परिसर में मिश्रित धातु से निर्मित अशोक स्‍तंभ जो कि भारत का राष्‍ट्रीय प्रतीक चिन्‍ह है, लगाया गया।

    इसकी कुल लंबाई 12 फुट है।

    दिल्‍ली के वर्तमान मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिनांक 25.01.2021 को इसका लोकर्पण करेंगे।

    *बीते वर्ष में विधानसभा भवन परिसर में शहीद सुखदेव, राजगुरू तथा भगतसिंह की मिश्र धातुओं से निर्मित प्रतिमाएं स्‍थापित की गई है।

    3. Hindi Current Affairs 23-01-2021 में चीन की हाई स्‍पीड मैग्‍लेव ट्रेन के बारे में :-

    हालही में चीन ने नई हाई स्‍पीड मैग्‍लेव ट्रेन हेतु एक प्रोटोटाइप का शीलान्‍यास किया।

    यह ट्रेन लगभग 620 किमी प्रति घंटे की गत‍ि प्राप्‍त करने में सक्षम है।

    इस ट्रेन की यह खासियत है कि इसमें आम ट्रेन की तरह पहिए नहीं होंगे,

    इसमें एच.टी.एस. तकनीक का उपयोग किया गया है।

    जिसके मैग्‍नेटिक तकनीकी के द्वारा ट्रेन को पटरियों से घर्षण को रोका जाता है,

    इस प्रकार ट्रेन पटरी पर चिपक कर न चलकर, पटरी के ऊपर चलती है, अर्थात घर्षण रहित चलती है।

    घर्षण न होने के कारण इसकी गति बहुत तेज होगी।

    इस तकनीक का उपयोग करने से ट्रेन ‘फलोटिंग ट्रेन’ कहलाती है।

    4. देश की सबसे पुरानी ट्रेन हावडा-कालका मेल का नाम बदलेगा:-

    भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की 125वी जयंती,

    दिनांक 23.01.2021 के मौके पर देश की सबसे पुरानी ट्रेन में से एक हावडा-कालका मेल का नाम बदलकर नेताजी एक्‍सप्रेस रखा जाएगा।

    ** इस ट्रेन को दिनांक 01.01.1866 को प्रारंभ किया गया था।

    इसे 63 अप हावडा पेशावर एक्‍सप्रेस के नाम से चलाया गया था।

    ** नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस दिनांक 18.01.1941 को भारतीय ब्रिटीश सरकार को चकमा देने के लिए इसी ट्रेन गोमो जंक्‍शन से सवार होकर गए थे।

    ** दिनांक 23.01.2009 नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस की जयंती पर तत्‍कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गोमो जंक्‍शन का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस जंक्‍शन गोमो किया था।

    5. देश की पहली स्‍वदेशी ई-साइकिल लांच:-

    दिनांक 21.01.2021 गुरूवार को नाहक मोटर्स द्वारा देश की पहली स्‍वदेशी ई-साइकिल लांच की।

    यह साइकिल एक बार चार्ज करने पर बीस किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है।

    इसकी कीमत वर्तमान में सत्‍ताईस हजाार रूपये रखी गई है।

    इसके साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद में साइकिल के एक्‍सपीरिंयंस जोन का उद्घाटन किया गया।

    हालही में नाहक मोटर्स द्वारा हाई स्‍पीड स्‍पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक्‍स लांच की थी।

    6. वर्तमान खेलमंत्री किरण रिजिजू को आयुष मंत्रालय:-

    वर्तमान खेल मंत्री को हालही में आयुष मंत्री श्रीपद नाइक सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण अस्‍थाई रूप से आयुष मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।

    7. दिनांक 21.01.2021 को देश के तीन राज्‍यो का स्‍थापना दिवस:-

    गुरूवार दिनांक 21.01.2021 को देश के तीन पूर्वोत्‍तर राज्‍य मणिपुर, त्रिपुरा व मेघालय का स्‍थापना दिवस था।

    दिनांक 21.01.1972 को तीनों राज्‍यों को गठन किया गया था, यह कार्यवाही पूर्वोत्‍तर क्षेत्र पुर्नगठन अधिनियम 1971 के तहत की गई थी।

    8. साहित्‍य गौरव सम्‍मान:-

    हालही में भारत के केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को हिन्‍दी राइटर्स गिल्‍ड कनाडा द्वारा साहित्‍य गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया।

    यह सम्‍मान समारोह वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्‍यम से आयोजित किया गया।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *