Skip to content

MP Patwari Vacancy 2023 हेतु तैयारी कैसे करें।

    2/5 - (2 votes)

    म.प्र. कर्मचारी चयन मण्‍डल (पी.ई.बी./व्‍यापम) द्वारा वर्ष 2023 हेतु राजस्‍व विभाग के अंतर्गत MP Patwari Notification के माध्‍यम से भर्ती निकाली गई है।

    Table of Contents

    म.प्र. पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु पदों की संख्‍या की तुलना में आने वाले आवेदनों की संख्‍या बहुत अधिक होती है, ऐसे में परीक्षा में कॉम्पिटिशन का स्‍तर अधिक हो जाता है।

    कॉम्पिटिशन अधिक होने से अभ्‍यर्थीयों को परीक्षा हेतु अधिक तैयारी करने की आवश्‍यकता होती है, क्‍योंकि भर्ती परीक्षा में अच्‍छे अंकों के आने पर ही उनका नाम मैरिट लिस्‍ट में आ सकता है।

    पटवारी भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 15.03.2023 से प्रारंभ होगी तथा इसके सिलेबस अनुसार इसमें विषयों की संख्‍या 8 है, जिससे प्रत्‍येक विषय की तैयारी हेतु बहुत थोडा-थोडा समय ही मिल पाएगा।

    ऐसे में यह आवश्‍यक है कि परीक्षा हेतु तैयारी इस प्रकार की जाए कि निर्धारित समय में सभी विषयों की तैयारी अच्‍छे से की जा सके। हम नीचे इस पोस्‍ट में परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्‍यक सभी बातों को बताएंगे।

    MP PATWARI VACANCY 2023

    How to prepare for MP Patwari Exam 2023 | परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    परीक्षा की तैयारी हेतु निम्‍न बिंदुओं पर सबसे पहले ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। नीचे अलग-अलग विषयों की तैयारी हेतु आवश्‍यक सुझाव भी दिए गए है।

    1. MP Patwari परीक्षा हेतु समय कम है तथा परीक्षा में आने वाले प्रश्‍न अधिक है:-

    परीक्षा हेतु कुल 3 घंटे अर्थात 180 मिनट का समय मिलेगा तथा परीक्षा के कुल प्रश्‍नों की संख्‍या 200 है।

    ऐसे में एक प्रश्‍न को हल करने अर्थात उत्‍तर देने हेतु आपके पास केवल 54 सेकेण्‍ड का समय होगा।

    इसलिए ऐसे विषयों से संबंधित प्रश्‍न जिनमें केलकुलेशन आदि होता है या जिन्‍हें हल करने हेतु ज्‍यादा समय की आवश्‍यकता होती है, जैसे गणित, रिजनिंग आदि, विषयों के प्रश्‍नों की तैयारी बार-बार करनी होगी,

    ताकि प्रश्‍नों को हल करने की आपकी गति तेज हो जाए।

    इसलिए गणित तथा रिजनिंग के अधिक से अधिक प्रश्‍नों को हल करने की कोशिश करें।

    2. अधिक से अधिक मोक टेस्‍ट लेना:-

    परीक्षा में विषयों से संबंधित कई प्रकार के प्रश्‍न आते है, ऐसे में आपको अधिक से अधिक मोक टेस्‍ट देना चाहिए।

    अधिक से अधिक मोक टेस्‍ट देने से फायदा यह होता है कि हो सकता है कि मोक टेस्‍ट में हल किए गए प्रश्‍नों से संबंधित प्रश्‍न आ सकते है।

    कई बार एक ही प्रश्‍न को अलग-अलग प्रकार से पूछा जाता है, ऐसे में मोक टेस्‍ट में आपके द्वारा हल किए गए प्रश्‍नों से आपको मदद मिल सकती है।

    Dmut.in पर उपलब्ध Free MP Patwari Exam Quiz Test Tool / MOCK Test :-

    Dmut.in द्वारा MP Patwari Exam Quiz Test Tool उपलब्ध कराया गया है, जिसमें आप MP Patwari Exam 2023 से संबंधित विभिन्न विषयों से संबंधित Mock Test दे पाएंगे। जिसमें हमारे द्वारा विषयों हेतु अलग-अलग Mock Test उपलब्ध कराए गए है, साथ ही सभी विषयों का एकजाई Mock Test भी उपलब्ध है। जिसका उपयोग करके आप पटवारी परीक्षा हेतु तैयारी कर सकते है, साथ ही Mock Test देने से आपको परीक्षा हेतु मद्द भी मिलेगी। Dmut.in पर उपलब्ध क्विज टेस्ट टूल में आपको दो प्रकार के Mock Test उपलब्ध है। 

      • Practice Mode Mock Test
      • Exam Mode Mock Test

    हम समय-समय पर नए-नए Quiz Test को टूल में Add करेंगे एवं साथ ही जल्द ही पटवारी परीक्षा के ओल्ड प्रश्न पत्रों को भी क्विज टेस्ट में जोड़ा जाएगा।

    Dmut.in’s MP Patwari Exam Quiz Test Tool / Free MOCK Test Tool :-

    3. Solve MP Patwari Previous Year Paper | पुराने पेपरों को हल करना:-

    पूर्व में पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु जो पेपर आए है, उनका अध्‍ययन भी आवश्‍यक है।

    जिससे यह पता लग सके कि किस प्रकार के प्रश्‍नों के परीक्षा में आने की संभावना है, या आने वाले प्रश्‍नों का स्‍तर कितना सरल अथवा कठिन है।

    4. करेंट अफेयर्स की तैयारी:-

    यह आवश्‍यक नहीं है कि सामान्‍यत: उपलब्‍ध मासिक करेंट अफेयर्स बुक अथवा मैग्‍जीन में वर्तमान की सामान्‍य जानकारीयों को पूरी तरह से सम्मिलित किया होगा।

    इसलिए आवश्‍यक है कि करेंट अफेयर्स के लिए अपने स्‍तर पर भी तैयारी की जाए, इसके लिए सामान्‍य निम्‍न बिंदुओं पर विचार करना फायदेमंद होगा:-

    a. 6 माह पूर्व तक के करेंट अफेयर्स:-

    करेंट अफेयर्स के प्रश्‍न वर्तमान से 6 माह पूर्व तक की जानकारीयों पर आधारित हो सकते है।

    अत: वर्तमान से 6 माह पूर्व तक के लिए किसी भी प्रचलि मासिक अथवा छ:माही बुक का उपयोग करें।

    b. पेपर पढना:-

    दैनिक समाचार पत्र जैसे दैनिक जागरण को रोजाना पढने की आदतों में शामिल करें। पढने का तात्‍पर्य यह नहीं है कि आप उसे याद करें, केवल पढे।

    यदि आप सामान्‍यत: पेपर नहीं पढते है, तो आपको प्रारंभ में थोडी परेशानी आ सकती है,

    लेकिन कुछ दिन लगातार पेपर पढते रहने से आपको धीरे-धीरे समझ में आने लगेगा कि पेपर का कौन सा हिस्‍सा पढने की आवश्‍यकता है,

    तथा किस हिस्‍से पर अधिक ध्‍यान दिया जाना चाहिए।

    धीरे-धीरे आपको अपने से समझकर मुख्‍य-मुख्‍य कुछ बिंदुओं को नोट करते जाना है,

    ताकि परीक्षा तिथि आने के आखरी दिनों में उन्‍हें रिवाइस किया जा सके।

    c. न्‍यूज सुनना:-

    न्‍यूज सुनने से हमारा तात्‍पर्य सामान्‍य न्‍यूज चेनल पर न्‍यूज सुनने से नहीं है, बल्कि हम बात कर रहे है,

    शासकीय रेडियो चैनल, विविध भारती की।

    सुनने में थोडा अजीब लग सकता है, लेकिन परीक्षा उपयोगी अधिकांश वर्तमान न्‍यूज के लिए आपको न्‍यूज सुनने की आदत डालनी होगी।

    आपको विविध भारती पर केवल एक ही प्रोग्राम सुनना है,

    जो रात्रि को 08:45 पी.एम. से 09:00 बजे तक आता है। आपको मुख्‍य-मुख्‍य बिंदुओं को नोट करना है।

    यदि आप उक्‍त समय न्‍यूज नहीं सुन पाए तो आप .आई.आर. अर्थात ऑल इंडिया रेडियो का मोबाईल एप डाउनलोड कर सकते है,

    जिसमें कुछ दिनों तक पिछले दिनों के प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग रहती है,

    जहां से आप न्‍यूज सुन पाएंगे, इसके अलावा ए.आई.आर. के यूट्यूब चेनल पर भी आप न्‍यूज सुन सकते है।

    d. न्‍यूज देखना:-

    आपको डी.डी. न्‍यूज जो कि एक शासकीय टी.वी. चैनल है,

    उस पर रात्रि 08:00 बजे से 09:00 बजे के मध्‍य आने वाली न्‍यूज जिसमें देश-विदेश की दिनभर की मुख्‍य खबरों को दिखाया जाता है, उसको देखना चाहिए।

    साथ ही आवश्‍यक बिंदुओं को नोट करना चाहिए, ताकि परीक्षा तिथि आने के आखरी दिनों में उन्‍हें रिवाइस किया जा सके।

    MP Patwari Exam हेतु पाठ्यक्रम के अलग-अलग विषयों की तैयारीः-

    अ – प्रश्‍न-पत्र के खंड-अ में सम्मिलित विषय

    1. सामान्य विज्ञान:-

    सामान्य विज्ञान का अध्ययन हमें तीन भागों में करना है।

    1.भौतिक विज्ञान, 2. रसायन विज्ञान, 3. जीव विज्ञान

    सामान्य विज्ञान की तैयारी हेतु आप 9 वी तथा 10 वी कक्षा की बुक से भी कर सकते है, जिसमें सामान्य विज्ञान के सभी विषय आ जाते है।

    भौतिक विज्ञानः-

    भौतिक विज्ञान के अंतर्गत आपको ऐसे टॉपिक का अध्ययन अधिक करना है, जिनमें छोटे-छोटे तथ्यों को बताया जाता है,

    जैसे पदार्थो के मात्रक, ईकाईया, प्रकार आदि। नीचे मुख्य टॉपिक दिए गए है, जिनसे अधिक प्रश्नों के आने की संभावना है। 

    महत्वपूर्ण टॉपिकः-

    पदार्थो के मात्रक एवं ईकाई, गति एवं गति के नियम, ऊर्जा एवं शक्ति, गुरूत्वाकर्षण, ध्वनि, ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत, विद्युत धारा, चुम्बक, परमाणु, महत्वपूर्ण यंत्रों एवं उपकरणों के अविष्कारक के नाम आदि। 

    रसायन विज्ञानः- 

    सायन विज्ञान के अंतर्गत आपको पदार्थो एवं तत्वों से संबंधित अधिक अध्ययन करना है।

    आप नीचे दिए गए टॉपिकों को अधिक से अधिक अध्ययन करें।

    महत्वपूर्ण टॉपिकः-

    पदार्थ एवं तत्व, परमाणु संरचना, पदार्थ की अवस्था जैसे ठोस, द्रव, गैस एवं उनके गुण, तत्वों के परमाणु क्रमांक, धातु, अधातु, मिश्र धातु, विभिन्न गैस, अम्ल, क्षार आदि। 

    जीवन विज्ञानः-

    जीवन विज्ञान के अंतर्गत मानव षरीर एवं पेड़-पौधों से संबंधित जानकारीयों का अध्ययन अधिक से अधिक करें।

    आप नीचे दिए गए टॉपिकों को अधिक से अधिक अध्ययन करें। नीचे मुख्य टॉपिक दिए गए है,

    जिनसे अधिक प्रश्नों के आने की संभावना है। 

    महत्वपूर्ण टॉपिकः-

    मानव शरीर बाह्य एवं आंतरिक, वनस्पति की जानकारीयां, पारिस्थितिक तंत्र, विटामिन, खाद्य पदार्थ के महत्वपूर्ण घटक, विभिन्न बीमारियां।

    2. सामान्य हिन्दी:-

    यदि आपके अध्ययन के दौरान आपके द्वारा हिन्दी विषय का अध्ययन किया गया है, तो आपको इस विषय के अध्ययन में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।

    हिन्दी के पेपर में अधिकांशतः व्याकरण से संबंधित प्रश्नों की अधिकता रहती है,

    इसलिए आपको हिन्दी व्याकरण को अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए। 

    विभिन्न लेखक एवं उनकी रचनाए साथ ही लेखकों के उपनाम अथवा उपाधि, हिन्दी के इतिहास जैसे आदिकाल, भक्तिकाल आदि का अध्ययन भी करना है।

    आप नीचे दिए गए टॉपिकों को अधिक से अधिक अध्ययन करें।

    महत्वपूर्ण टॉपिकः-

    संज्ञा, लिंग वचन, सर्वनाम, काल, रस, अलंकार, समास, संधि, पर्यायवाची अथवा समानार्थी शब्द, विपरीतार्थी अर्थात विलोम शब्द, मुहावरे, वाक्य संशोधन, तत्सम एवं तदभव शब्द तथा एक शब्द में उत्तर आदि।

    3. सामान्य अंग्रेजीः-

    यदि आपने हिन्दी माध्यम में अध्ययन किया है, और अंग्रेजी का अध्ययन कम किया है, तो इस विषय की तैयारी आपको अधिक करनी होगी।

    इसमें सभी मुख्य टॉपिक है।

    जिनका अध्ययन करना आवश्यक है।

    महत्वपूर्ण टॉपिकः-

    इसमें आपको अंग्रेजी व्याकरण/ग्रामर, एक्टिवव पेसिव वोईस, समानार्थी एवं विलोम शब्द, एक शब्द में उत्तर, महत्वपूर्ण शब्दों की स्पेलिंग एवं कॉमप्रेहेंसन की तैयारी ज्यादा करनी होगी।

    4. सामान्य गणितः-

    सामान्य गणित के प्रश्न को कठिनाई स्तर कक्षा 10 वी तक का होता है। जिनमें आपको सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का अध्ययन करना चाहिए।

    गणित के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण बातेंः-

        • सर्वप्रथम प्रत्येक टॉपिक से संबंधित फार्मूलों को याद करने का प्रयास करें, क्योंकि यदि आपको फार्मूले याद होंगे,
        • तो आप प्रश्नों को जल्दी हल कर पाएंगे तथा प्रश्न पढ़कर ही उसे हल करने हेतु अलग-अलग उपाय स्वतः ही आपके पास होंगे साथ ही हल करने की विधि सरल हो जाएगी।
        • जिन टॉपिक के प्रश्नों को समझने में आपको परेशानी नहीं आती है, सबसे पहले उन्हीं टॉपिक की तैयारी करें, क्योंकि वे टॉपिक आप जल्दी ही खत्म कर लेंगे,
        • इससे आपके कुछ प्रश्नों के सही होने का प्रतिशत बढ़ जाएगा तथा साथ ही आपको अन्य टॉपिक हेतु अधिक समय मिल पाएगा।
        • अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें, जिससे आपकी प्रश्नों को हल करने की गति तेज होगी।

    महत्वपूर्ण टॉपिकः-

    गणित विषय में औसत, सरलीकरण, आयु संबंधी प्रश्न, प्रतिशतता, लाभ तथा हानि एवं बट्टा, अनुपात, साझेदारी, मिश्रण, समय तथा कार्य, नल तथा टंकी, साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज, क्षेत्रफल, त्रिभुज, वर्ग, आयत, वृत्त आदि।

    ब – प्रश्‍न-पत्र के खंड-ब में सम्मिलित विषय

    1. सामान्य ज्ञान एवं अभिरूचिः-

    यह विषय अलग-अलग विषयो में बंटा है, इतिहास, भूगोल, संविधान एवं राज व्यवस्था, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स।

    करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु तरीके ऊपर बताए जा चुके है।

    यहां इतिहास, भूगोल, संविधान एवं राज व्यवस्था, आर्थिक परिदृश्य में भी दो भाग है,

    एक पूरे भारत देश से संबंधित एवं एक म.प्र. राज्य से संबंधित।

    इन विषयों हेतु आपको वन लाईनर प्रश्न-उत्तरों का अध्ययन करना चाहिए, चूंकि यह विषय बहुत विस्तृत और बड़ा है,

    इसलिए कम समय में आप केवल वन लाईनर प्रश्न-उत्तरों के माध्यम से ही इस विषय को समय पर पूर्ण कर पाएंगे।

    2. सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान:-

    वर्तमान में कम्प्यूटर हर कोई जानता है, ऐसे में हमें कम्प्यूटर को ऑपरेट करने संबंधित कई जानकारियां स्वतः ही याद होती है।

    वर्तमान में कम्प्यूटर विषय के जो पेपर होते है,

    उनमें अधिकांशतः कम्प्यूटर के विभिन्न भाग जैसे मैमोरी, की-बोर्ड, इनपुट-आउटपुट डिवाईस से संबंधित प्रश्नों को ज्यादा पूछा जाता है।

    साथ ही कम्‍प्‍यूटर में अधिक उपयोग होने वाली एप्लिकेशन जैसे एम.एस. ऑफिस तथा ऑनलाईन इंटरनेट से संबंधित प्रश्नों को ज्यादा पूछा जाता है।

    इसलिए आपको सर्वप्रथम कम्प्यूटर के सभी भागों का अध्ययन करना है।

    इसके बाद एम.एस. ऑफिस के एप्लिेकशन में से एम.एस. वर्ड, एम.एस. एक्सेल, एम.एस. पॉवर पाइंट के टॉपिक को अधिक अध्ययन करना है।

    इसके बाद आपको ऑनलाईन इंटरनेट जैसे वेबसाईट, नेटवर्किंग आदि का अध्ययन करना है।

    साथ ही कम्प्यूटर के कार्य करने हेतु विभिन्न प्रोसेस जैसे कम्प्यूटर के चालू होने से संबंधित बूटिंग प्रक्रिया, फार्मेट करने की प्रक्रिया आदि।

    कम्प्यूटर कोडिंग लैंग्वेज जैसे सी, जावा, एच.टी.एम.एल., जावास्क्रिप्ट, पी.एच.पी., एस.क्यू.एल., सी.एस.एस. आदि,

    कम्प्यूटर जनरेशन एवं इतिहास आदि का अध्ययन आवश्यक है। 

    3. सामान्य तार्किक योग्यता:-

    यदि आपके द्वारा गणित के टॉपिकों का अच्छे से अध्ययन कर लिया है, तो आपको सामान्य तार्किक योग्यता के विषय में काफी मदद मिलेगी।

    इसमें भी कई टॉपिक 10 वी कक्षा तक हमने पढ़े विषयों से संबंधित है,

    जैसे दिशा एवं दूरी परीक्षण परीक्षण, गणितीय तर्कशक्तिं, घन और पासा, वेन आरेख, घडी एवं कैलेंडर, तार्किक तर्कशक्ति

    यह गणित जैसा लगता है, लेकिन यह है गणित से बिल्कुल अलग।

    इस विषय में भी पहले उन टॉपिकों का अध्ययन करना है, जो सरलता से समझ आ सके तथा जिनकी तैयारी जल्दी हो सके।

    कुछ टॉपिक हमारे सामान्य जीवन से संबंधित है, इसलिए उन्हें समझने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी, एवं सरलता से उन्हें समझा जा सकता है,

    तार्किक योग्यता विषय में सबसे पहले इन्हीं टॉपिक का अध्ययन करना है। जैसे दिशा एवं दूरी परीक्षण, रक्त संबंध, क्रम व्यवस्था और बैठक व्यवस्था।

    इस विषय में कई टॉपिक ऐसे है, जो गणित से संबंधित है, इसलिए यदि आपके गणित के टॉपिक की तैयारी अच्छी है,

    तो आपको उन टॉपिक में मदद मिलेगी, जैसे गणितीय तर्कशक्तिं, घन और पास, दिशा एवं दूरी परीक्षण आदि।

    महत्वपूर्ण टॉपिकः-

    घन व पासा, घड़ी, अंग्रेजी वर्णमाला से संबंधित प्रश्न, सतत् श्रृंखला, संख्या श्रृंखला, कूटलेखन, कूटवाचन, क्रम व्यवस्था, दिशा और दूरी, रक्त संबंध, गणितीय संक्रियाएं, आकृति श्रृंखला आदि।

    4. सामान्य प्रबंधन:-

    यह विषय पहली बार पटवारी परीक्षा में जोड़ा गया है। वैसे तो यह विषय भी बहुत विस्तृत है।

    जिन्होंने इसे पहले से पढ़ा है, उनके लिए यह थोड़ा आसान होगा।

    लेकिन जिनके लिए यह नया विषय है, उन्हें इसे विस्तृत रूप में न पढ़कर मुख्य-मुख्य टॉपिक को ही पढ़ना है।

    महत्वपूर्ण टॉपिकः

    इसमें आपको प्रबंधन का अर्थ,

    उसकी मूल परिभाषा एवं विभिन्न विख्यात व्यक्तियों द्वारा दी गई परिभाषाएं एवं उनके नाम,

    प्रबंधन से समानता रखने वाले विषय जैसे प्रशासन, संगठन आदि से प्रबंधन की भिन्नता,

    प्रबंधन के प्रमुख कार्य उसके प्रमुख घटक,

    उद्देश्य,

    विशेषता,

    प्रबंधन के मुख्य चरण,

    प्रबंधन के सिद्धांत एवं विधियां,

    नियोजन,

    निर्देशन,

    नेतृत्व,

    विपणन आदि का अध्ययन करना है।

    पटवारी भर्ती परीक्षा से संबंधित महत्‍वूपर्ण तथ्‍यों के बारे में जानते है, जिनके बारे में हर आवेदक को जानकारी होना चाहिए।

    MP Patwari Exam 2023 सामान्‍य जानकारी:-

    • पटवारी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍था का नाम:-

    म.प्र. कर्मचारी चयन मण्‍डल या पीईबी (Professional Examination Board) या पूर्व नाम व्‍यापम

    • आधिकारिक वेबसाइट:-

    http://peb.mp.gov.in

    • पद का नाम:-

    MP Patwari | म.प्र. पटवारी (कार्यपालिक)

    • पद से संबंधित विभाग का नाम:-

    म.प्र. भू-अभिलेख या भू-राजस्‍व विभाग

    • पद का वेतनमान | MP Patwari Salary:-

    5200-20200+2100/- ग्रेड-पे

    परिवीक्षा अवधि के प्रथम वर्ष में वेतन का 70 प्रतिशत राशि का भुगतान होगा,

    द्वितीय वर्ष में वेतन का 80 प्रतिशत राशि का भुगतान होगा एवं

    तृतीय वर्ष में वेतन का 90 प्रतिशन राशि का भुगतान किया जाएगा तथा

    परिवीक्षा अवधि उपरांत 100 प्रतिशत मूल वेतन का भुगतान किया जाएगा।

    • परिवीक्षा अवधि:- पटवारी के पद पर नियुक्ति दिनांक से 3 वर्ष तक।
    • पदस्‍थापना का स्‍थान:- अभ्‍यर्थी जिन जिलें में पटवारी के पद हेतु पदस्‍थापना चाहता है, उन जिलों का चयन आवेदन करते समय किया जाएगा।

    अत: आवेदन करते समय इसका विशेष ध्‍यान रखें कि आपको जिस जिले में पदस्‍थापना चाहिए,

    वह जिला वरियता सूची में सबसे पहले चुने, इसके बाद अपनी इच्‍छानुसार जिलों की चयन करें,

    आपके द्वारा चुनी गई वरियता सूची के अनुसार ही आपको पदस्‍थापना मिलेगी।

    उदाहरण:- जैसे यदि आपके द्वारा भोपाल जिले का चयन किया गया है,

    तथा यदि मैरिट लिस्‍ट में आपका नाम आते समय यदि भोपाल जिले में पद रिक्‍त होगा तो आपको भोपाल में पदस्‍थापना मिलेगी,

    तथा पद रिक्‍त न होने पर आपके द्वारा चुने गए दूसरे जिले हेतु विचार किया जाएगा,

    इसी प्रकार पद रिक्‍त न होने की दशा में आपके द्वारा चयनित वरियता सूची अनुसार पदस्‍थापना की जाएगी। 

    शैक्षणिक आर्हता/योग्‍यता | MP Patwari Eligibility:-

    1. अभ्‍यर्थी को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक उपाधि अर्थात स्‍नातक परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए।
    2. अभ्‍यर्थी को वैध सी.पी.सी.टी. स्‍कोर कार्ड धारक (जिसमें हिन्‍दी टाईपिंग एवं कम्‍प्‍यूटर दक्षता दोनों सेक्‍सन में पास होना अनिवार्य है) होना चाहिए।

    यद्यपि अभ्‍यर्थी के पास आवेदन दिनांक को सी.पी.सी.टी. स्‍कोर कार्ड नहीं होने पर वह पटवारी परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है,

    परंतु अभ्‍यर्थी को पटवारी के पद पर नियुक्ति दिनांक से तीन वर्ष के अंदर अर्थात परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने से पूर्व CPCT परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा,

    जिसमें हिन्‍दी टाईपिंग एवं कम्‍प्‍यूटर दक्षता दोनों सेक्‍सन में पास होना अनिवार्य है।

    नोट:- पटवारी के पद हेतु सी.पी.सी.टी. भी अनिवार्य एवं आवश्‍यक है।

    इस हेतु DMUT.IN पर टाईपिंग सीखने हेतु फ्री ऑनलाईन हिन्‍दी टाईपिंग ट्यूटर एवं अंग्रेजी टाईपिंग ट्यूटर तथा टाईपिंग स्‍पीड बढाने हेतु अंग्रेजी टाईपिंग टेस्‍ट एवं हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट उपलब्‍ध है।

    जिस पर प्रेक्टिस करके आप आसानी से सी.पी.सी.टी. टाईपिंग टेस्‍ट पास कर पाएंगे।

    Residence of Applicant for MP Patwari | अभ्‍यर्थी का निवास:-

    अभ्‍यर्थी को भारत का नागरिक तथा म.प्र. का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

    Age Limit for MP Patwari | आयु सीमा:-

    दिनांक 01.01.2023 को आवेदनकर्ता की न्‍यूनतम उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष या उससे कम होना चाहिए।

    नोट:- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्‍य पिछडा वर्ग, शासकीय/निगम/मण्‍डल/स्‍वशासी संस्‍था के कर्मचारियों/नगर सैनिक/नि:शक्‍तजन/महिलाओं(आरक्षित/अनारक्षित) आदि के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्‍य होगी।

    MP Patwari Vacancy 2023 form date :-

    • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-

    05.01.2023

    • आवेदन करने की अंतिम तिथि:-

    पहले अंतिम तिथि दिनांक 19.01.2023 थी, अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 23.01.2023 है।

    • आवेदन में संशोधन करने की तिथि :-

    दिनांक 05.01.2023 से दिनांक 24.01.2023 तक, अब आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 30.01.2023 है।

    •  आवेदन शुल्‍क:-

    अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए 500/- रूपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्‍य पिछडा वर्ग, दिव्‍यांग आवेदकों के लिए 250/- रूपये (केवल म.प्र. के मूल निवासी के लिए)

    साथ ही इसके अलावा एम.पी. ऑनलाईन कियोस्‍क के माध्‍यम से आवेदन करने पर 60/- रूपये अतिरिक्‍त शुल्‍क

    तथा रजिस्‍टर्ड सिटीजन यूजर के माध्‍यम से फार्म भरने पर 20/- रूप्‍ये अतिरिक्‍त शुल्‍क अदा करना होगा।

    • संशोधन शुल्‍क:-

    यदि आपके आवेदन में किसी त्रूटि को सुधारना चाहते है, तो प्रत्‍येक बार संशोधन पर 20/- शुल्‍क तथा पोर्टल शुल्‍क 40/- का भुगतान करना होगा।

    MP Patwari Exam Date 2023 | म.प्र. पटवारी परीक्षा दिनांक :-

    दिनांक15.03.2023 से परीक्षा प्रारंभ होगी (यह एक संभावित तिथि है, जिसमें परिवर्तन भी हो सकता है।)

    परीक्षा की अंतिम दिनांक का निर्धारण आवेदनों की संख्‍या तथा परीक्षा हेतु उपलब्‍ध सीटों के आधार पर होगा।

    परीक्षा हेतु उपलब्‍ध शहर:-

    आप आवेदन करते समय ऑनलाईन परीक्षा देने हेतु अपनी सुविधा अनुसार शहरों का वरियता के अनुसार चयन कर सकते है।

    वर्तमान में परीक्षा हेतु निम्‍न जिलों में परीक्षा सेंटर उपलब्‍ध है:-

    भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्‍वालियर, उज्‍जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी, रीवा, बैतुल, बालाघाट, कटनी एवं छिंदवाडा।

    पदों की संख्‍या:-

    पटवारी भर्ती हेतु निकले कुल पदों की संख्‍या 6755 है।

    जिसमें जनरल कैटेगरी हेतु 2102, जनरल ई.डब्‍ल्‍यू,एस. हेतु 566, अनुसूचित जाति हेतु 862, अनुसूचित जनजाति हेतु 1722 एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रिमिलेयर) हेतु 1503 पद है।

    MP Patwari Vacancy 2023

    परीक्षा संबंधित सामान्‍य बाते:-

    परीक्षा प्रारंभ होने की संभावित तिथि 15.03.2023 है।

    प्रत्‍येक दिनांक को दो पाली में परीक्षाएं होंगी।

    आपकी परीक्षा किसी भी पाली में हो सकती है।

    पहली पाली:- रिपोटिंग टाईम सुबह 07:00 से 08:00, निर्देश पढने हेतु समय 08:50 से 09:00 तक (10 मिनट),

    परीक्षा का समय 09:00 बजे से 12:00 बजे तक (180 मिनट),


    द्वितीय पाली:- रिपोटिंग टाईम सुबह 12:30 से 01:30, निर्देश पढने हेतु समय 02:20 से 02:30 तक (10 मिनट), 

    परीक्षा का समय 02:30 बजे से 05:30 बजे तक (180 मिनट),

    पटवारी परीक्षा का पेटर्न:-

    • परीक्षा का माध्‍यम:- ऑनलाईन कम्‍प्‍यूटर पर आधारित
    • कुल प्रश्‍नों की संख्‍या:- 200 प्रश्‍न
    • कुल अंको की संख्‍या:- 200 अंक

    परीक्षा में पास होने हेतु न्‍यूनतम अंक:-

    अनारक्षित वर्ग हेतु 50 प्रतिशत अर्थात 100 अंक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्‍य पिछडा वर्ग, दिव्‍यांग एवं अन्‍य अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अर्थात 80 अंक।

    इससे कम आने पर अभ्‍यर्थी को परीक्षा में अनुत्‍तीर्ण माना जाएगा।

    • सही उत्‍तर देने पर :- प्रत्‍येक प्रश्‍न हेतु 1 अंक।
    • गलत उत्‍तर देने पर ऋणात्‍मक मूल्‍यांकन:- नहीं होगा।
    • प्रश्‍नों के उत्‍तर देने हेतु कुल समय:- 180 मिनट (1 प्रश्‍न हेतु लगभग 54 सेकेण्‍ड)
    • प्रश्‍न पत्रों की संख्‍या:-1
    • प्रश्‍न पत्र के भाग- 2 (खंड-अ एवं खंड-ब)

    MP Patwari Syllabus | म.प्र. पटवारी परीक्षा पाठ्यक्रम:-

    खंड-अ में सम्मिलित विषय
    General Science (सामान्य विज्ञान)
    General English (सामान्य अंग्रेजी)
    General Hindi (सामान्‍य हिन्दी)
    General Maths (सामान्य गणित)
    कुल प्रश्‍न 100 एवं कुल अंक 100

    दोनों खंड से 100-100 प्रश्‍न आएंगे, इस प्रकार एक पेपर में कुल 200 प्रश्‍न होंगे, जिसमें प्रत्‍येक प्रश्‍न हेतु 1 अंक निर्धारित होगा, इस प्रकार पेपर 200 अंको का रहेगा।

    खंड-ब में सम्मिलित विषय
    General Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)
    General Knowledge and Aptitude
    (सामान्य ज्ञान और अभिरूची)
    General Reasoning Ability (सामान्य तार्किक योग्‍यता)
    General Management (सामान्य प्रबंधन)
    कुल प्रश्‍न 100 एवं कुल अंक 100

    Conclusion of this Post for MP Patwari Vacancy 2023:-

    म.प्र. पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रश्‍नों का कठिनाई स्‍तर कम होगा, लेकिन परीक्षा में कॉम्पिटिशन अधिक है।

    ऐसे में आपको अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर तैयारी करने की आवश्‍यकता है।

    यदि आप टाईपिंग नहीं जानते है, तथा आपके पास सी.पी.सी.टी. स्‍कोर कार्ड नहीं है, तो भी आपको वर्तमान में केवल और केवल पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु तैयारी पर ही ध्‍यान देना है,

    चूंकि सी.पी.सी.टी. स्‍कोर कार्ड प्राप्‍त करने हेतु आपको अतिरिक्‍त 3 वर्ष का समय मिलेगा। साथ ही पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु जो सिलेबस दिया गया है, उसी से संबंधित तैयारी करें,

    ताकि सही दिशा में तैयारी समय पर पूरी हो सके तथा आप म.प्र. पटवारी परीक्षा में मैरिट लिस्‍ट में स्‍थान पाए।

    आपको हमारी तरफ से ऑल द बेस्‍ट।

    1 thought on “MP Patwari Vacancy 2023 हेतु तैयारी कैसे करें।”

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *