Skip to content

NTPC क्‍या है। NTPC Full Form क्‍या है।

    2.7/5 - (4 votes)

    ntpc kya hai in hindi, ntpc ka pura naam, ntpc vidyut vyapar nigam ltd, bhartiya rail bijlee company limited, ntpc kya hai, ntpc company, ntpc limited, ntpc ltd, bhartiya rail bijlee company limited, ntpc website

    Table of Contents

    दोस्‍तों आज हम आपको भारत के एक महारत्‍न के बारे में विस्‍तार से हिन्‍दी में जानकारी प्रदान कर रहे है। वर्तमान में भारत में स्थिति उपक्रमों में से 10 महारत्‍न है। यह लेख 10 महारात्‍नों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाली सीरीज की पहली कडी है। हम इस सीरीज के माध्‍यम से आपको दसों महारत्‍न के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

    NTPC ka Full Form :-

    यहां हम आपको हिन्‍दी एवं  अंग्रेजी में फुल फार्म बता रहे है।

    NTPC Full Form in Hindi :- राष्‍ट्रीय तापीविद्युत निगम

    NTPC Full Form in English :- National Thermal Power Corporation

    एन.टी.पी.सी. क्‍या है। (What is NTPC):-

    ntpc kya hai

    भारत में कई संख्‍या में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) है, जिन्‍हें अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

    इन्‍हीं में से एक है, महारत्‍न। एन.टी.पी.सी. भी भारत का एक महारत्‍न है, जो भारत में विद्युत उत्‍पाादन का कार्य करती है।

    साथ ही यह अन्‍य कार्य जैसे कोयला खनन, विद्युत व्‍यापार, राख उपयोगिता आदि क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

    इस कंपनी की स्‍थापना वर्ष 1975 में की गई थी।

    इस कंपनी को मई/2010 में महारत्‍न की श्रेणी में स्‍थान मिला।

    एन.टी.पी.सी. की विद्युत उत्‍पादन क्षमता :-

    NTPC तथा उसके सहायक उद्यमों सहित कुल विद्युत उत्‍पादन क्षमता लगभग 64,880 मेगावॉट है।

    विद्युत का यह उत्‍पादन कंपनी के देखभर के संयंत्रा तथा सहायक उद्यमों से उत्‍पादित विद्युत को मिलाकर प्राप्‍त होता है।

    NTPC की इकाईयॉ:-

    NTPC के भारत में 24 कोयला आधारित एवं 7 गैसे आधारित इंकाईया है।

    संयुक्‍त उद्यमों के अंतर्गत 9 कोयला स्‍टेशन तथा 12 अक्षय ऊर्जा ईकाईयॉ है।

    एन.टी.पी.सी. कंपनी द्वारा उत्‍पादित विद्युत देश की कुल विद्युत उत्‍पादन की लगभग 26 प्रतिशत है।

    NTPC website :-

     https://www.ntpc.co.in/

    NTPC के निदेशक एवं निदेशक मण्‍डल के अन्‍य सदस्‍य:-

    अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक :- श्री गुरदीप सिंह

    वित्‍त  निदेशक :- श्री ए.के.. गौतम

    मानव संसाधन निदेशक :- श्री दिलीप कुमार पटेल

    प्रचालन निदेशक :- श्री रमेश बाबू

    वणिज्यिक निदेशक :- श्री चंदन कुमार मोंडल

    परियोजना निदेशक :- श्री उज्‍ज्‍वल कांति भट्टाचार्य

    थर्मल  अपर सचिव :- श्री विवेक कुमार देवांगन

    उर्जा मंत्रालय से सदस्‍य :- श्री आशीष उपाध्‍याय

    स्‍वतंत्र निदेशक :- डॉ. के.पे.के. पिल्‍लै

    स्‍वतंत्र निनदेशक :- डॉ. भीम सिंह

    एन.टी.पी.सी. के अंतर्गत मानव संसाधन :-

    इस महारत्‍न के भावी उद्देश्‍य के अंतर्गत कंपनी के महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍यों में मानव संसाधन को भी रखा गया है।

    इस उपक्रम के अंतर्गत वर्तमान में लगभग बीस हजार कर्मचारी कार्यरत है।

    मानव संसधान विजन के अंतर्गत कंपनी द्वारा चार स्‍तंभ रखे गए है :-

    1. दक्षता निर्माण,
    2. प्रतिबद्धता निर्माण,
    3. संस्कृति निर्माण
    4. प्रणाली निर्माण

    एन.टी.पी.सी. भर्ती प्रक्रिया :-

    उपक्रम के अंतर्गत कर्मचारीयों/अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए विभिन्‍न स्‍तरों की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसकी जानकारी उपक्रम की आधिकारिक वेबसाईट में मिल जाती है।

    उपक्रम में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारीयों के लिए बेहतर उन्‍नति के अवसर:-

    उपलब्‍ध कराया जाता है, ताकि कार्यकुशलता को और बेहतर किया जा सके।

    इन प्रशिक्षणों के प्रकार में ई-लर्निंग को महत्‍वपूर्ण बनाया गया है।

    साथ ही अच्‍छे कार्य के लिए पुरस्‍कार आदि से सम्‍मानित किया जाता है।

    साथ ही उनके बीच प्रतिस्‍पर्धा के लिए विभिन्‍न प्रकार की प्रतियोगिताओं का संचालन एवं आयो‍जन किया जाता है।

    कार्मिकों के बेहतर जीवन के लिए विभिन्‍न टाउनशिप का निर्माण कराया गया है,

    जिनमें सभी मूलभूत आवश्‍यकताएं जैसे विद्यालय, अस्‍पताल, क्‍लम, जिम, पूल शॉपिंग सेंटर मनोरंजन हेतु सभी प्रकार की सुविधाओं को उपलब्‍ध कराया जाता है।

    इसके साथ ही भूतपूर्व कर्मचारियों को चिकित्‍सा सुविधा, आर्थिक पुर्नवास आदि कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती है।

    इसके लिए उपक्रम द्वारा एक वेबसाइट भी संचालित की जाती है। www.ntpcexemployees.co.in 

    कर्मचारियों को बच्‍चों की देखभाल के लिए भुगतान के साथ-साथ छुट्टी आदि की सुविधाएं भी दी जाती है।

    कार्मिकों तथा उन पर आश्रित परिवार जनों को पूर्ण मेडिकल कवर भी प्रदान किया जाता है,

    कर्मचारियों के लिए मानव संसाधन पोर्टल (एच.आर. पोर्टल) भी शुरू किया गया है,

    जिसके माध्‍यम से वह अपनी सेवा से संबंधित जानकारीयां प्राप्‍त कर सकते है।

    फीडबैक की प्रक्रिया :-

    किसी भी कंपनी के बेहतर आंतरिक एवं बाह्य विकास के लिए फीडबेक बहुत ही महत्‍वपूर्ण होता है।

    उपक्रम द्वारा समय-समय पर विभिन्‍न सुविधाओं और कार्यप्रणालीयों के लिए कार्मिकों से नियमित फीडबैक प्राप्‍त किया जाता है।

    फीडबैक प्राप्‍त करना ही पर्याप्‍त नहीं है, उस पर अमल करना भी जरूरी है। ऐसे में इस उपक्रम द्वारा आवश्‍यक कदम उठाए जाते है।

    एन.टी.पी.सी. की सहायक कंपनीया :-

    1. एनटीपीसी इलैक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड (एन ई एस सी एल) :-

    इस सहायक कंपनी की स्‍थापना वर्ष 2002 में की गई थी। यह एन.टी.पी.सी. की पूर्ण स्‍वामित्‍व की सहायक कपनी है।

    2. एनटीपीसी विधुत व्यापार निगम लिमिटेड (एन वी वी एन) :-

    इस कंपनी का गठन भारत में विद्युत व्‍यापार को बेहतर करने के लिए किया गया था, जो कि एन.टी.पी.सी. की पूर्ण स्‍वामित्‍व कंपनी है।

    3. कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (पूर्व में वैशाली पावर उत्पादन कंपनी लिमिटेड के रूप में ज्ञात) :-

    एन.टी.पी.सी. द्वारा वर्ष 2006 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया गया था, जिसमें एन.टी.पी.सी. के 51 प्रतिशत की हिस्‍से दारी थी, शेष हिस्‍सेदारी बिहार राज्‍य के विद्युत बोर्ड की थी।

    इस कंपनी का पूर्व नाम वैशाली पॉवर उत्‍पादन कंपनी लिमिटेड था जिसे वर्ष 2010 में बदलकर कांटी बिजली उत्‍पादन निगम लिमिटेड कर दिया गया।

    वर्तमान इस कंपनी में एन.टी.पी.सी. की हिस्‍सेदारी लगभग 64.57 है, तथा बिहार राज्‍य विद्युत बोर्ड की हिस्‍सेदारी 35.43 प्रतिशत है।

    4. भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बी आर बी सी एल) :-

    भारतीय रेल की बिजली आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए एन.टी.पी.सी. में भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड को एन.टी.पी.सी. की 74.26 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के साथ शामिल किया गया था।

    5. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) :-

    इस कंपनी की स्‍थापना वर्ष 2015 में एन.टी.पी.सी. की 74 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के साथी की गई थी।

    एन.टी.पी.सी. के संयुक्‍त उपक्रम :-

    संयुक्‍त उपक्रमों को विभिन्‍न श्रेणियों में बांटा गया है, जो इस प्रकार है:- 

    1 .क्षमता वर्धन के लिए संयुक्त उद्यम :-

    1. एनटीपीसी – सेल पावर कंपनी (प्रा.) लि. (एनएसपीसीएल) :-

    इस उपक्रम में एनटीपीसी की भागीदारी 50 प्रतिशत है, तथा शेष 50 प्रतिशत भागीदारी सेल (SAIL) की है।

    2. एनटीपीसी तमिलनाडु एनर्जी कंपनी लिमिटेड :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत एवं शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी तमिलनाडू बिजली बोर्ड (टीएनईबी) की है।

    3. अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत एवं शेष 25 प्रतिशत हिस्‍सेदारी इन्‍द्रप्रस्‍थ पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (आईपीजीसीएल) तथा 25 प्रतिशत हिस्‍सेदारी हरियाणा पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (एचपीजीसीएल) की है।

    4. मेजा ऊर्जा निगम प्रायवेट लिमिटेड :-

    इस कंपनी में एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत एवं शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी यूपीआरवीयूएनएल की है।

    5. रत्‍नागिरी गैस एण्‍ड पॉवर प्रायवेट लिमिटेड :-

    इस कंपनी में एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 30.17 प्रतिशत, गेल की हिस्‍सेदारी 30.17 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई की हिस्‍सेदारी 10.65 प्रतिशत है।

    आईएफआई की 21.77 प्रतिशत हिस्‍सेदार एवं शेष केनरा बैंक एवं अन्‍य की है।

    6. नबीनगर पॉवर जेनरेटिंग कंपनी प्रायवेट लिमिटेड :-

    इस कंपनी में एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत तथा शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बिहार राज्‍य बिजली बोर्ड (बीएसईबी) की है।

    2. सेवाओं के लिए संयुक्त उद्यम :-

    1. एनटीपीसी- अल्‍स्‍टॉम पॉवर सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड (एनएएसएल) :-

    इस कंपनी में एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी अल्‍स्‍टॉम पॉवर जनरेशन एजी की है।

    2. युटिलिटी पॉवर टेक लिमिटेड :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी रिलायंस इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड की है।

    3. नेशनल हाई पॉवर टेस्‍ट लैबोरेटरी :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 25 प्रतिशत, 25 प्रतिशत एनएचपीसी की, 25 प्रतिशत पीजीसीआईएल, तथा 25 प्रतिशत हिस्‍सेदारी डीवीसी की है।

    3. विद्युत कारोबार तथा विद्युत आदान प्रदान के लिए संयुक्त उद्यम :-

    1. नेशनल पॉवर एक्‍सचेंज लिमिटेड :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 67 प्रतिशत, एनएचपीसी की 16.67 प्रतिशत, पीएफसी की 16.66 प्रतिशत तथा टीसीएस की 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

    4. कोयला खनन के लिए संयुक्त उद्यम :-

    1. एनटीपीसी-एससीसीएल ग्‍लोबल वेंचुर्स प्रायवेट लिमिटेड:-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत तथा 50 प्रतिशत एससीसीएल की हिस्‍सेदारी है।

    2. इंटरनेशनल कोल वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड (आईसीवीएल) :-

    एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 28 प्रतिशत, एनएमडीसी की 14.28 प्रतिशत, आरआईएनएएल की 14.28 प्रतिशत, सीआईएल की 28.58 प्रतिशत तथा सेल की 28.58 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

    5. उपकरण के विनिर्माण तथा आपूर्ति के लिए संयुक्त उद्यम :-

    1. एनटीपीसी-भेल पॉवर प्रोजेक्‍स प्रायवेट लिमिटेड :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत एनटीपीसी की व शेष 50 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी भेल की है।

    2. बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्‍टम लिमिटेड :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 49 प्रतिशत व शेष 51 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बीएफ (भारत फोर्ज लिमिटेड) की है।

    3. एनटीपीसी- टीईएलके (ट्रांसफार्मर्स एण्‍ड इलेक्ट्रिकल्‍स केरल लिमिटेड) :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 6 प्रतिशत की एवं केरल सरकार एवं अन्‍य की हिस्‍सेदारी शेष 55.4 प्रतिशत है।

    4. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) :-

    एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 25 प्रतिशत की, पीएफसी की 25 प्रतिशत, पॉवरग्रिड की 25 प्रतिशत व आरईसी की 25 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

    5. सीआईएल-एनटीपीसी ऊर्जा प्रायवेट लिमिटेड:-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत की व शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की है।

    6. अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (अश्विनी) :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 49 प्रतिशत की एवं शेष 51 प्रतिशत हिस्‍सेदारी एनपीसीआईएल (न्‍यूक्लियर पॉवर कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की है।

    7. पैन-एशियन रिन्‍यूएबल्‍स प्रायवेट :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत की, व एबीडी की 25 प्रतिशत व केबाईसी की 25 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

    6. अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त उद्यम :-

    1. ट्रिंकोमाली पॉवर कंपनी लिमिटेड:-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत की व शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी सीलोन इलेक्ट्रिकसिटी बोर्ड, श्रीलंका (सीईबी) की है।

    2. बांग्‍लादेश-भारत मैत्री पॉवर कंपनी प्रायवेट लिमिटेड (बीआईएफसीएल) :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत व शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बीपीडीबी (बांग्‍लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड, बांग्‍लादेश की है।

    7. उर्वरकों के लिए संयुक्त उद्यम :-

    1. हिन्‍दुस्‍तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) :-

    इसमें एनटीपीसी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत की व शेष 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की है।

    Conclusion of NTPC क्‍या है :-

    अगर आपको महारत्‍न NTPC के बारे में हमारी जानकारी अच्‍छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *