Skip to content

Current Affairs in Hindi

    Rate Us (DMUT.IN)

    Dmut.in पर आपका स्वागत है। आप हमारी वेबसाइट के इस Current Affairs in Hindi पेज पर आए है,

    इसका मतलब है कि आप current affairs today पढ़ना चाहते।

    इसमें आपको Daily, Weekly, Monthly, Quarterly, Half Yearly and Yearly करेंट अफेयर्स मिलेंगे।

    इसमें आप करेंट अफेयर्स पढ़ सकते है तथा Today Current Affairs Quiz Test भी दे सकते है।

    Current Affairs को कैसे पढ़े अथवा क्विज टेस्‍ट कैसे ले | How to read current affairs or take quiz test:-

    • पहले बॉक्स में आपको निम्न विकल्प मिलते हैः-
      • Daily Current Affairs in hindi
      • Weekly Current Affairs
      • Monthly Current Affairs
      • Quarterly Current Affairs
      • Half Yearly Current Affairs
      • Yearly Current Affairs
    • इन विकल्पों पर क्लिक करने पर उससे संबंधित क्विज टेस्ट आपको नीचे वाले बॉक्स में दिखाई देंगे।
    • अब इन क्विज टेस्ट में से किसी भी बटन पर क्लिक करने पर नई विंडो ओपन होगी।
    • इस विंडो में आपको विभिन्न विकल्प मिलते है।
    • जिनमें पहले विकल्प में आपको अपना नाम टाईप करना होता है।
    • दूसरे विकल्प में टेस्ट लेने हेतु या one liner current affairs पढने हेतु टाईम का चयन कर सकते है।
    • तीसरे विकल्प में आप रेडियो बटन पर क्लिक करके,
    • टेस्ट को प्रेक्टिस मोड अथवा एक्जाम मोड में स्टार्ट कर सकते है।
    • चौथे विकल्प में दो बटन है, स्टार्ट क्विज बटन पर क्लिक करके आप क्विज स्टार्ट कर सकते है
    • अथवा वन लाईनर बटन पर क्लिक करके करेंट अफेयर्स पढ सकते है।
    • साथ ही इस विंडो में आपको क्विज टेस्ट के उपयोग से संबंधित विभिन्न निर्देश भी मिलेंगे,
    • जिनको पढ़कर आप क्विज टेस्ट को आसानी से उपयोग कर पाएंगे।

    DAILY CURRENT AFFAIRS (ONE LINER AND QUIZ TEST)

    Dmut.in पर उपलब्‍ध इस करेंट अफेयर्स पेज पर प्रतिदिन देश एवं दुनिया में होने वाले घटनाक्रम से संबंधित सभी महत्‍वूपर्ण तथ्‍यों एवं करेंट अफेयर्स को एकत्रित कर पढने हेतु उपलब्‍ध कराया जाता है।

    यदि आपके पास रोजाना करेंट अफेयर्स पढने का समय नहीं है तो हमने आपके लिए Weekly, Monthly आदि करेंट अफेयर्स भी उपलब्‍ध कराए गए है,

    जिसमें आप किसी Week अथवा Month के विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण करेंट अफेयर्स को एक साथ उपलब्‍ध कराया जाता है।

    Current Affairs in hindi Interface:-

    स्‍टार्ट बटन अथवा वन लाईनर बटन पर क्लिक करने पर नई विंडो ओपन होती है,

    जिसका इंटरफेस निम्‍न प्रकार से होता है:-

    Start बटन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होती है, तथा आपका टेस्ट प्रारंभ हो जाता है।

    इस नई विंडो में निम्न विकल्प मिलते हैः-

    1. Timer- यदि आपके द्वारा किसी Time Period का चयन किया गया है, तो सबसे ऊपर Timer दिखाई देगा, जो कि टेस्ट हेतु बचा हुआ Time बताएगा।
    2. इसके नीचे आपको टेस्‍ट की भाषा हिन्‍दी/अंग्रेजी बदलने हेतु विकल्‍प मिलता है, जिस पर क्लिक करके आप टेस्‍ट की भाषा बदल सकते है।
    3. Question No./Total Questions- इस विकल्प में वर्तमान दिखाई दे रहा प्रश्न तथा कुल प्रश्नों की संख्या दिखाई देती है।
    4. Question and Options- इसके बाद आपको प्रश्न क्रमांक तथा प्रश्न दिखाई देता है एवं उसके नीचे चार विकल्प दिखाई देते है, जिनमें से किसी विकल्प पर क्लिक करके आप उसे चयन कर सकते है अर्थात प्रश्न का उत्तर दे सकते है।
    5. Previous:-इस बटन के द्वारा आप वर्तमान प्रश्न से पीछे वाले प्रश्न पर जा सकते है।
    6. Next:-इस बटन के द्वारा आप वर्तमान प्रश्न से आगे वाले प्रश्न पर जा सकते है।
    7. Submit:-इस बटन के माध्यम से आप टेस्ट को सब्मिट करके अपना रिजल्ट देख सकते है। सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है, इसलिए सभी प्रश्नों के उत्तर देने के उपरांत ही आप सब्मिट कर पाएंगे।
    8. Number Button- नंबर की बटन पर माउस से क्लिक करके आप किसी भी प्रश्न पर जा सकते है, आपको प्रिवियस अथवा नेक्स्ट बटन का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है।

    Practice Mode in Current affairs in hindi /प्रेक्टिस मोडः-

    स्टार्ट बटन पर क्लिक करने से पहले यदि आपके द्वारा इस विकल्प का चयन किया जाता है,

    तो क्विज टेस्ट प्रेक्टिस मोड में ओपन होता है।

    1. इसमें आप किसी भी प्रश्न का उत्तर केवल एक बार दे सकते है, आप अपने उत्तर को बदल नहीं सकते है।
    2. जब आप किसी प्रश्न के उत्तर हेतु उपलब्ध 4 विकल्पों में से किसी को माउस से क्लिक करेंगे,
    3. तब यदि आपका उत्तर सही है, तो वह विकल्प हरे रंग से हाईलाईट होगा तथा यदि आपका उत्तर गलत है,
    4. तो विकल्प लाल रंग से हाईलाईट होगा तथा सही उत्तर वाला विकल्प स्वतः हरे रंग से हाईलाइट होगा।
    5. किसी विकल्प को सेलेक्ट करते ही एक Show Detailed Answer बटन दिखाई देगा,
    6. जिस पर क्लिक करके आप प्रश्न से संबंधित विस्तृत उत्तर/टॉपिक (यदि विस्तृत उत्तर है) को ओपन करके पढ़ सकते है।

    Exam Mode in Current affairs in hindi /एक्जाम मोडः-

    Start बटन पर क्लिक करने से पहले यदि आपके द्वारा इस विकल्प का चयन किया जाता है,

    तो क्विज टेस्ट एक्जाम मोड में ओपन होता है।

    1. इसमें आप किसी भी प्रश्न का उत्तर देने के बाद अपने उत्तर को बदल भी सकते है,
    2. अर्थात दूसरे विकल्प का चयन कर सकते है।
    3. जब आप किसी प्रश्न के उत्तर हेतु उपलब्ध 4 विकल्पों में से किसी को माउस से क्लिक करेंगे,
    4. तब चुना गया विकल्प नीले रंग से हाईलाईट होगा।
    5. एक्जाम मोड क्विज टेस्ट में सब्मिट बटन पर क्लिक करने अर्थात रिजल्ट देखने पर सभी प्रश्नों में अलग-अलग Show Detailed Answer बटन दिखाई देगा,
    6. जिस पर क्लिक करके आप उस प्रश्न से संबंधित विस्तृत उत्तर/टॉपिक (यदि विस्तृत उत्तर है) को ओपन करके पढ़ सकते है।

    Result:- Submit बटन पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते है,

    अथवा यदि आपने किसी Time Period का चयन किया है,

    तो टाईम खत्म होने के बाद स्वतः ही टेस्ट Submit हो जाता है,

    तथा एक नई विंडो ओपन होती है, जिसमें आपको अपना रिजल्ट दिखाई देता है।

    1. Total Questions:- विकल्प में टेस्ट हेतु उपलब्ध कुल प्रश्नों की संख्या होती है।
    2. Right Answers:- विकल्प में आपके द्वारा दिए गए सही उत्तरों की संख्या होती है।
    3. Wrong Answers:- विकल्प में आपके द्वारा दिए गए गलत उत्तरों की संख्या होती है।
    4. Not Answered:- यह विकल्प आपको तब दिखाई देता है,
    5. जब क्विज टेस्ट हेतु टाईम पीरिएड का चयन किया गया हो,
    6. तथा टेस्ट बिना सब्मिट बटन दबाए, स्वतः टाईम खत्म होने पर सब्मिट होता है।
    7. इसमें उन प्रश्नों की संख्या दिखाई देती है, जिनका उत्तर आपके द्वारा नहीं दिया गया है।

    Your Result is :-

    कुल प्रश्नों की तुलना में आपके द्वारा दिए गए सही उत्तरों का प्रतिशत इस विकल्प में दिखाई देता है।

    1. Result में आपको सारे प्रश्न दिखाई देते है।
    2. सभी प्रश्नों में आपके द्वारा चुने गए उत्तर दिखाई देते है,
    3. जिसमें यदि आपके द्वारा किसी प्रश्न का उत्तर गलत दिया गया है, तो वह विकल्प जो आपके द्वारा चुना गया है, लाल रंग से हाईलाईट होता है,
    4. तथा उस प्रश्न का सही उत्तर वाला विकल्प हरे रंग से हाईलाईट रहता है।
    5. यदि आपके द्वारा किसी प्रश्न का उत्तर सही दिया गया है, तो आपके द्वारा चुना गया विकल्प हरे रंग से हाईलाईट होता है।
    6. सभी प्रश्नों के विकल्पों के नीचे Show Detailed Answer बटन होता है,
    7. जिस पर क्लिक करके आप प्रश्न से संबंधित विस्तृत उत्तर/टॉपिक (यदि विस्तृत उत्तर है) को पढ़ सकते है।
    8. Click for other Subject Quiz Test बटन पर क्लिक करके आप दूसरे विषयों के क्विज टेस्ट दे सकते है।

    यदि आपको उपर दी गई जानकारी मददगार लगी हो तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें।

    साथ ही यदि आपको कोई सुझाव अथवा प्रश्‍न है तो हमें कमेंट्स के माध्‍यम से बताए।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *