Skip to content

What is CPCT Test

    Rate Us (DMUT.IN)

    मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत शासकीय एवं अर्द्धशासकीय एवं अन्य विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर/आई.टी. ऑपरेटर/सहायक ग्रेड-3/स्टेनोग्राफर/शीघ्रलेखक/टाइपिस्ट/स्टेनो टाइपिस्ट /क्लर्क/पटवारी/लिपिक वर्ग एवं अन्य कम्प्यूटर आधारित कार्यो से संबंधित पदों  हेतु सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की कम्प्यूटर दक्षता एवं अन्य कम्प्यूटर संबंधी कौशल के आंकलन हेतु मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) द्वारा CPCT Test ( Computer Proficiency Certification Test ) का आयोजन किया जाता है।

    What is CPCT Test

    Full form of CPCT :-

    सीपीसीट का पूरा नाम Computer Proficiency Certification Test (कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणन परीक्षा) है।

    Who Conduct cpct exam:-

    मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) द्वारा सी.पी.सी.टी. ( Computer Proficiency Certification Test) का आयोजन किया जाता है।

    Purpose of CPCT TEST:-

    वर्तमान समय में प्रत्येक विभाग में अधिकांश कार्यो का संचालन कम्प्यूटर पर किया जाता है ऐसे में यह आवश्यक है कि विभाग में भर्ती होने वाले उम्मीदवार कम्प्यूटर पर कार्य करने में सक्षम हो। विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों हेतु निकलने वाली भर्ती में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के कम्प्यूटर दक्षता के आंकलन हेतु ही सी.पी.सी.टी. परीक्षा को प्रारंभ किया गया। जिससे यह निर्धारित किया जा सके कि आवेदन करने वाला आवेदक कम्प्यूटर के उपयोग में दक्ष अर्थात योग्य है अथवा नहीं। साथ ही कम्प्यूटर पर आधारित कार्यो से संबंधित अलग-अलग पदों हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम्प्यूटर दक्षता हेतु अलग-अलग प्रमाणिकरण परीक्षाओं में सम्मिलित न होना पडे, केवल एक ही प्रकार की दक्षता प्रमाणिकरण परीक्षा हो।

    सी.पी.सी.टी. परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार का विभिन्न बिंदुओं पर दक्षता का आंकलन किया जाता हैः-

    • Basic Knowledge of Computer operations.
    • Basic Knowledge of Computer Hardware and Software
    • Internet, E-mail, Networking and other IT related knowledge.
    • Typing Skills in English and Hindi Language.
    • Reading Comprehension Skills
    • Simple Mathematical, Logical and general awareness.

    CPCT Test Pattern :-

    सीपीसीटी एक्जाम दो चरणों में होता है :- Multiple Choice Questions (MCQ) and Typing test

    (English & Hindi Typing) एक्जाम के दोनों चरणों में सम्मिलित होना अनिवार्य होता है।

    Multiple Choice Questions (MCQ) :-

    यह एक्जाम का प्रथम चरण होता है, जिसमें सीपीसीटी द्वारा बताए गए सिलेबस से संबंधित 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होते है। इसके लिए 75 मिनट का समय मिलता है। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु 4 विकल्प होते है, जिनमें से एक सही होता है। इसमें प्रश्न हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा दोनों में उपलब्ध होते है। आपको भाषा का चयन टेस्ट प्रारंभ करते समय करना होता है। Reading Comprehension Subject में 1 पैराग्राफ रहेगा तथा उससे संबंधित 5 प्रश्न होंगे।


    Typing test :-  यह एक्जाम का द्वितीय चरण होता है, जिसमें आपको टाईपिंग करने हेतु पैराग्राफ उपलब्ध कराया जाता है।


    CPCT English Typing Test:- इसमें अंग्रेजी भाषा का टाईपिंग टेस्ट होता है, जिसमें टैक्स्ट कम्प्यूटर की आधी ऊपर की स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिसे कम्प्यूटर की आधी नीचे वली स्क्रीन पर टाईप करना होता है। यह अंग्रेजी टाईपिंग 15 मिनट का होता है। इस टाईपिंग टेस्ट के शुरू होने से पहले 5 मिनट का मोक टेस्ट उपलब्ध कराया जाता है, अर्थात एक डेमो टैक्स्ट होता है, जिसे आप टाईप कर सकते है, ताकि आप टाईपिंग हेतु स्वयं को तथा हाथ व अंगुलियों को व्यवस्थित कर सके तथा अपने की-बोर्ड की बटनों को चेक कर सके, कि वह ठीक से कार्य कर रहा है, अथवा नहीं।

    CPCT Hindi Typing Test

    इसमें हिन्दी भाषा का टाईपिंग टेस्ट होता है, जिसमें टैक्स्ट कम्प्यूटर की आधी ऊपर की स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिसे कम्प्यूटर की आधी नीचे वली स्क्रीन पर टाईप करना होता है। यह हिन्दी टाईपिंग 15 मिनट का होता है। इस टाईपिंग टेस्ट के शुरू होने से पहले 10 मिनट का मोक टेस्ट उपलब्ध कराया जाता है, अर्थात एक डेमो टैक्स्ट होता है, जिसे आप टाईप कर सकते है, ताकि अपने की-बोर्ड की बटनों को चेक कर सके, कि वह ठीक से कार्य कर रहा है, अथवा नहीं। साथ ही आपके कम्प्यूटर पर हिन्दी टाईपिंग हो रही है अथवा नहीं।

    हिन्दी टाईपिंग हेतु उपलब्ध की-बोर्ड ले-आउट | Which Hindi font is used in CPCT exam?:- सीपीसीटी टेस्ट में हिन्दी टाईपिंग यूनिकोर्ड फांट (मंगल फांट) में होती है। जिसमें निम्न दो की-बोर्ड ले-आउट होते है। सीपीसीटी हेतु आवेदन करते समय आपको की-बोर्ड ले-आउट का चयन का विकल्प भी मिलता है, आवेदन करते समय चयन किए गए ले-आउट में ही आपको टेस्ट के समय टाईपिंग करना होता है।

    यूनिकोड फांट (मंगल फांट) रेमिंगटन गेल की-बोर्ड ले-आउटः- सामान्यतः अधिकांश विभागों में हिन्दी टाईपिंग हेतु इसी ले-आउट का उपयोग किया जाता है। यह क्रूतिदेव हिन्दी फांट की तरह ही होता है, अंतर बस इतना है कि हिन्दी रेमिंगटन गेल की-बोर्ड में कुछ अक्षर दूसरी बटन से आते है।

    Click for Hindi Typing Test Mangal Font Remington Gail

    Click for Hindi Typing Test Mangal Font Inscript

    यूनिकोडफांट (मंगलफांट) इन्सक्रिप्टकी-बोर्डले-आउटः- सभी भाषाओं की टाईपिंग हेतु की-बोर्ड समानता हेतु इस ले-आउट का उपयोग किया जा रहा है।


    Mode of CPCT Exam :-

    CPCT Test शासन द्वारा अधिकृत विभिन्न आई.टी. सेंटर्स पर ऑनलाईन कम्प्यूटर के माध्यम से होती है।

    Why CPCT Test important | In which exam and post vacancy CPCT is necessary | Is CPCT compulsory? :-

    मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर/आई.टी. ऑपरेटर/सहायक ग्रेड-3/स्टेनोग्राफर/शीघ्रलेखक/टाइपिस्ट/स्टेनो टाइपिस्ट /क्लर्क/पटवारी/लिपिक वर्ग एवं अन्य कम्प्यूटर आधारित कार्यो से संबंधित पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवार के कम्प्यूटर दक्षता आंकलन हेतु सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया है। सी.पी.सी.टी. परीक्षा का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है, इसलिए उक्त पदों पर भर्ती हेतु सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

    Benefit of CPCT Test | What is the benefit of CPCT course? :-

    सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण होने पर हम मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर/आई.टी. ऑपरेटर/सहायक ग्रेड-3/स्टेनोग्राफर/शीघ्रलेखक/टाइपिस्ट/स्टेनो टाइपिस्ट /क्लर्क/पटवारी/लिपिक वर्ग एवं अन्य कम्प्यूटर आधारित कार्यो से संबंधित पदों हेतु निकलने वाली भर्ती में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणिकरण के स्तर पर आवेदन कर पाएंगे।

    अन्य लाभ:-

    1. कम्प्यूटर पर कार्य करने की गति बढती है।
    2. कम्प्यूटर पर टाईपिंग की स्पीड बढती है।
    3. सी.पी.सी.टी. के क्विज टेस्ट हेतु हमें कम्प्यूटर के बारे में पढना होता है, जो अन्य परीक्षाओं में कम्प्यूटर विषय के पेपर हेतु मदद करेगा।

    Who is eligibility for participate in cpct exam | Who is eligible for CPCT exam?

    सी.पी.सी.टी. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दो मापदंड निर्धारित किए गए है :-

    1. आवेदक को 12 वी अर्थात हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा 10 वी कक्षा के साथ पॉलीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
    2. आवेदन दिनांक को आवेदक की उम्र 18 वर्ष पूर्ण अथवा उससे अधिक होना चाहिए।

    how can you apply for cpct exam | Registration for CPCT Test:-

    सी.पी.सी.टी. परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाईन होती है, इसमें आवेदन ऑनलाईन करना होता है। सीपीसीटी हेतु आवेदन करने अथवा रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। आवेदक स्वयं कम्प्यूटर अथवा एंड्रॉयड/आई.ओ.एस. मोबाईल के माध्यम से सी.पी.सी.टी. ऑनलाईन पोर्टल CPCT Portal (www.cpct.mp.gov.in) or MAP-IT portal (www.mapit.gov.in) पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन कर सकता है। यदि आप स्वयं आवेदन करने में सक्षम न हो, तब आप ऑनलाईन परीक्षाओं हेतु फार्म भरने वाले एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सीपीसीटी रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक से सामन्य जानकारीयां चाही जाती है।

    आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन करने पर सीपीसीटी पोर्टल पर एक प्रोफाईल बन जाती है, जिसका यूजर नेम तथा पासवर्ड आवेदक को दर्ज की गई ई-मेल आई.डी. पर तथा मोबाईल नंबर पर प्राप्त होता है।

    इस प्रोफाईल के माध्यम से ही आवेदक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु एक्जाम फीस भर सकता है, एडमिट कार्ट डाउनलोड कर सकता है तथा परीक्षा उपरांत अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकता है, इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के विकल्प उपलब्ध होते है। इस बात का ध्यान रहे कि एक बार एक्जाम फीस जमा होने के बाद एप्लिकेशन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा, बदलाव के लिए आपको अलग से फीस का भुगतान करना होगा, तथा सुधार करने की सुविधा भी एक निश्चित अवधि तक ही होती है, अवधि खत्म होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। अतः बेहतर है कि फीस जमा करने के पूर्व ही एप्लिकेशन को पूरी तरह से चेक कर, उसे सुधार लिया जाए।

    आवेदन हेतु फीसः- वर्तमान में CPCT Test में सम्मिलित होने हेतु आवेदक को 660/- रूपये का भुगतान करना होता है।

    फीस जमा करने हेतु उपलब्ध विकल्प :-

    1. ऑनलाईन भुगतानः- सीपीसीटी एक्जाम फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है। इस हेतु आपसे एक्जाम फीस 660/- रूपये के अलावा भी कुछ चार्जेज लिए जाते है।
    2. नगद भुगतानः- आप किसी अधिकृत एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से भी सीपीसीटी हेतु आवेदन कर सकते है, तथा भुगतान कर सकते है, जहां कियोस्क द्वारा फीस का भुगतान ऑनलाईन किया जाता है, तथा आपसे नगद राशि प्राप्त की जाती है।

    नोटः- एक्जाम हेतु जमा की गई फीस किसी भी स्थिति में वापिस नहीं होती है।

    CPCT Test हेतु भरे गए फार्म में त्रूटि को सुधारना या एडिट करनाः-

    यदि आपके द्वारा एक्जाम फार्म भरते समय कोई त्रूटि हो गई है, तो आप उसे फार्म भरने की अंतिम तिथि के 2-3 दिन बाद तक एडिट कर सकते है, उसके बाद सुधार का विकल्प उपलब्ध नहीं होता है।

    एडिट करने हेतु आवश्यक तथ्य:-

    1. फार्म में अभ्यर्थी का नाम, आधार नंबर, दसवी कक्षा का रोल नंबर, बारवी कक्षा का रोल नंबर, जन्म दिनांक, परीक्षा दिनांक एवं परीक्षा हेतु चुने गए शहर को छोडकर अन्य जानकारी को एडिट या करेक्ट किया जा सकता है।
    2. फार्म में प्रत्येक बार सुधार करने हेतु 50/- रूपये फीस का भुगतान करना होता।

    In which city I can appear for CPCT Test:-

    वर्तमान में मध्यप्रदेश के शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर एवं सतना में ही विभिन्न आई.टी. सेंटर्स पर मेप-आई.टी. द्वारा सी.पी.सी.टी. परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सी.पी.सी.टी. हेतु आवेदन करते समय आवेदक को उक्त शहरों में से अपनी इच्छानुसार 3 शहरों को प्राथमिकता के आधार पर चुनने का विकल्प मिलता है। यद्यपि शहर का अंतिम एलाटमेंट आवेदकों की संख्या तथा उपलब्ध शीट के आधार पर होता है। यदि सबसे पहले चुने हुए शहर में शीट उपलब्ध नहीं होती है, तो दूसरे चुने हुए शहर हेतु चेक किया जाता है, यदि दूसरे शहर में भी शीट उपलब्ध नहीं होती है, तो तीसरे शहर हेतु चेक किया जाता है, इसी तरह अन्य शहर को चेक किया जाता है। 

    नोटः- हालांकि मेप-आई.टी. द्वारा यह बताया गया है कि किसी जिला मुख्यालय से संबंधित आवेदकों की संख्या तथा उस जिले में आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के आधार पर आगे अन्य जिलों अथवा शहरों में भी सीपीसीटी परीक्षा सेंटर उपलब्ध कराए जायेंगे।

    Tentative Exam Calendar CPCT Test| In which month is CPCT exam held?

    सी.पी.सी.टी. द्वारा हर वर्ष सी.पी.सी.टी. परीक्षाओं के आयोजन हेतु संभावित तिथियां सी.पी.सी.टी. की आधिकारिक वेबसाईट www.cpct.mp.gov.in पर उपलब्ध करा दिया जाता है।

    Duration of Typing Test in CPCT Test:-

    सीपीसीटी टैस्ट का कुल समय 150 मिनट होता है। जिसमें सामान्य अभ्यर्थी के लिए वास्तविक एक्जाम समय 130 मिनट होता है। विभिन्न डिफ्रेंडली एबल्ड अभ्यर्थीयों हेतु एक्जाम में अतिरिक्त समय दिया जाता है। नीचे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

    S.No.ExamDuration (in minutes)
     SectionsDifferently Abled (PH)
    Candidates
    Other Candidates
    1MCQ10075
    2Break Time11
    3Mock ‐ English Typing55
    4Break Time11
    5Actual English Typing Test2015
    6Break Time33
    7Mock ‐ Hindi Typing1010
    8Break Time55
    9Actual ‐ Hindi Typing2015
    Total Exam Duration165130

    How to download admit card :-

    सीपीसीटी का फार्म भरने के उपरांत निर्धारित परीक्षा दिनांक से 5 दिवस पहले आप सीपीसीटी परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड आप CPCT Portal (www.cpct.mp.gov.in) वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। इस हेतु आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आई.डी. तथा मोबाईल नंबर पर आपको प्राप्त हुआ लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रियाः-CPCT Portal (www.cpct.mp.gov.in) वेबसाइट पर जाए।

    How many times you can take cpct test | How many attempts are there for CPCT exam?:-

    कोई भी अभ्यर्थी सी.पी.सी.टी एक्जाम बार-बार दे सकता है। यदि आप प्रथम बार परीक्षा में पास नहीं होते है, तो आप अगली बार फार्म भरकर पुनः परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है, इसके अलावा यदि आप पास हो गए है, लेकिन आपका स्कोर काफी कम है, तो आप फिर से एक्जाम दे सकते है। आप जितनी बार भी एक्जाम में सम्मिलित होना चाहे, उतनी ही बार आपको फार्म भरना होगा तथा एक्जाम फीस जमा करनी होगी। यदि आपने फार्म भरा लेकिन किसी कारण से आप परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए, तब भी आप दुबारा फार्म भर कर अगली बार के एक्जाम में सम्मिलित हो सकते है। 

    How to read cpct score card :-

    जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा कि सी.पी.सी.टी. एक्जाम दो चरणों में होता है, जिसमें प्रथम चरण में बहूविकल्पीय प्रश्न होते है, तथा दूसरे चरण में टाईपिंग टेस्ट होते है। इसी प्रकार सी.पी.सी.टी. स्कोर कार्ड भी हमें दो सेक्सन में मिलता है, जिसमें एक सेक्सन में अभ्यर्थी द्वारा एक्जाम के प्रथम चरण में पाए गए नंबर अर्थात रिजल्ट का उल्लेख रहता है, तथा दूसरे चरण में टाईपिंग टेस्ट का रिजल्ट अर्थात टाईपिंग स्पीड का उल्लेख रहता है।

    टाईपिंग टेस्ट वाला सेक्सन दो अन्य सेक्सन अर्थात अंग्रेजी टाईपिंग एवं हिन्दी टाईपिंग में बटा होता है, जिसमें दोनों ही टाइपिंग टेस्ट की स्पीड अलग-अलग दशाई जाती है। इस प्रकार सी.पी.सी.टी. स्कोर कार्ड में कुल तीन सेक्सन होते है, जिनमें सबसे नीचे आपके रिजल्ट (Qualified/Not qualified ) का उल्लेख रहता है, आप जिस सेक्सन में पास होते है, उसके नीचे Qualified लिखा होता है, तथा जिसमें फेल होते है, उस सेक्सन के नीचे Not qualified  लिखा होता है।

    नोटः-    सभी सेक्सन में पास होने हेतु आपको प्रत्येक सेक्सन में अलग-अलग 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है, अर्थात बहूविकल्पीय प्रश्नों में 38 नंबर या उससे अधिक, अंग्रेजी टाईपिंग में 30 नेट वर्ड पर मिनट या उससे अधिक स्पीड तथा हिन्दी टाईपिंग में 20 नेट वर्ड पर मिनट या उससे अधिक स्पीड। जिस सेक्सन में आपका रिजल्ट 50 प्रतिशत या उससे अधिक होता है, उसमें आप Qualified होते है, तथा जिस सेक्सन में 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट प्राप्त होता है, उसमें आप Not qualified  होते है।

    Section-1:-

    बहुविल्पीय 75 प्रश्न के टेस्ट में प्रत्येक प्रश्न हेतु 1 नंबर होता है, इस प्रकार बहूविकल्पीय प्रश्नों हेतु कुल योग 75 नंबर होता है, जिसमें से आपके द्वारा सही उत्तर दिए गए प्रश्नों के आधार पर आपको रिजल्ट मिलता है। इसमें किसी प्रकार की कोई माइनस मार्किंग नहीं होती है। इस सेक्सन में परीक्षा में आपको प्राप्त हुए नंबर का उल्लेख होता है, तथा {(आपके द्वारा प्राप्त किए गए अंक × 100)/75 } फार्मूले द्वारा प्रतिशत निकाला जाता है।

    यदि आपको इस सेक्सन में 50 अंक मिले है, तो आपका रिजल्ट {(50×100)/75} 66.67% होगा।

    Section-2:-

    इस सेक्सन में आपकी टाईपिंग स्पीट नेट वर्ड प्रति मिनट में लिखी होती है। इस सेक्सन में टाईपिंग टेस्ट की स्पीड रिजल्ड का प्रतिशत नीचे दी गई सारणी के अनुसार किया जाता है, यह अंग्रेजी तथा हिन्दी टाईपिंग के लिए अलग-अलग होता है।

    1. English Typing :- इसमें आपके द्वारा अंग्रेजी टाईपिंग टेस्ट में पाई गई स्पीड का उल्लेख होता है।
    2. Hindi Typing :- इसमें आपके द्वारा हिन्दी टाईपिंग टेस्ट में पाई गई स्पीड का उल्लेख होता है।

    English Typing Test Result

    अंग्रेजी टाईपिंग टेस्ट में आपके द्वारा प्राप्त की गई नेट वर्ड पर मिनट स्पीड के आधार पर निम्न प्रकार होता हैः-
    Net Word Per MinuteScale Score
    यदि आपकी नेट टाईपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रतिमिनट से 40 वर्ड प्रति मिनट है, तो आपका अंग्रेजी टाईपिंग टेस्ट रिजल्ड 50 प्रतिशत होगा।30-40 NWPM50.00 %
    स्पीड 41 से 50 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 60 प्रतिशत होगा।41-50 NWPM60.00 %
    स्पीड 51 से 60 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 70 प्रतिशत होगा।51-60 NWPM70.00 %
    स्पीड 61 से 70 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 80 प्रतिशत होगा।61-70 NWPM80.00 %
    स्पीड 71 से 80 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 90 प्रतिशत होगा।71-80 NWPM90.00 %
    स्पीड 80 वर्ड प्रति मिनट से ज्यादा होने पर रिजल्ट 100 प्रतिशत होगा।>80 NWPM100.00 %
    यदि आपकी नेट टाईपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रतिमिनट से कम है, तो आपका अंग्रेजी टाईपिंग टेस्ट रिजल्ट 50 प्रतिशत से कम होगा, तथा आप अंग्रेजी टाईपिंग टेस्ट में फेल/ Not qualified  होंगे।
    English Typing Test

    Hindi Typing Test Result

    हिन्दी टाईपिंग टेस्ट में आपके द्वारा प्राप्त की गई नेट वर्ड पर मिनट स्पीड के आधार पर निम्न प्रकार होता हैः-
    Net Word Per MinuteScale Score
    यदि आपकी नेट टाईपिंग स्पीड 20 वर्ड प्रतिमिनट से 25 वर्ड प्रति मिनट है, तो आपका अंग्रेजी टाईपिंग टेस्ट रिजल्ड 50 प्रतिशत होगा।20-25 NWPM50.00 %
    स्पीड 26 से 30 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 60 प्रतिशत होगा।26-30 NWPM60.00 %
    स्पीड 31 से 35 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 70 प्रतिशत होगा।31-35 NWPM70.00 %
    स्पीड 36 से 40 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 80 प्रतिशत होगा।36-40 NWPM80.00 %
    स्पीड 41 से 50 वर्ड प्रति मिनट  होने पर रिजल्ट 90 प्रतिशत होगा।41-50 NWPM90.00 %
    स्पीड 50 वर्ड प्रति मिनट से ज्यादा होने पर रिजल्ट 100 प्रतिशत होगा।>50 NWPM100.00 %
    यदि आपकी नेट टाईपिंग स्पीड 20 वर्ड प्रतिमिनट से कम है, तो आपका हिन्दी टाईपिंग टेस्ट रिजल्ट 50 प्रतिशत से कम होगा, तथा आप हिन्दी टाईपिंग टेस्ट में फेल/ Not qualified  होंगे।
    Hindi Typing Test

    How to find you are pass of fail

    ऊपर बताए अनुसार आप सीपीसीटी स्कोर कार्ड को पढ सकते है, लेकिन आप सीपीसीटी में पास है अथवा फेल इसका निर्धारण अलग प्रकार से होता है। सीपीसीटी पास होने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप सभी सेक्सन में क्वालिफाई हो, अर्थात सभी सेक्सन में क्वालिफाई होना आवश्यक नहीं है।

    सीपीसीटी पास होने के लिए आपको प्रथम सेक्सन (बहूविकल्पीय प्रश्न परीक्षा) में पास होना अनिवार्य है। आपका सीपीसीटी स्कोर कार्ड किसी वेकेंसी अथवा पद हेतु वेलिड है अथवा नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है, कि अलग-अलग विभागों द्वारा अलग-अलग पोस्ट हेतु सीपीसीटी के किन सेक्सन में क्वालिफाई होने की मांग की गई है।

    अर्थात कई पोस्ट हेतु यह चाहा जाता है कि आवेदक के सीपीसीटी पास हो, जिसमें वह कम्प्यूटर दक्षता एवं हिन्दी टाईपिंग में पास हो, ऐसे में यदि आप तीनों सेक्सन में पास है, तो आप आवेदन कर सकते है, इसके अलावा यदि आप कम्प्यूटर दक्षता एवं हिन्दी टाईपिंग में पास है, लेकिन अंग्रेजी में पास नहीं है, तब भी आप उस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है, क्योंकि उस पोस्ट हेतु अंग्रेजी टाईपिंग में पास होना अनिवार्य नहीं दर्शाया गया है। इसी प्रकार कई पोस्ट हेतु सीपीसीटी के तीनों सेक्सन में पास होना अनिवार्य होता है।

    नीचे हम निम्न उदाहरण के माध्यम से समझते है।

    Example :- 1

    Section-1 Computer ProficiencySection-2 Typing Speed(Net Words Per Minute)
    Marks ObtainedOut ofEnglish TypingHindi Typing
    507535.71 NWPM48.05 NWPM
    66.67 %50 %90 %
    QualifiedQualifiedQualified
    इस सीपीसीटी स्कोर कार्ड के होने पर आप उन सभी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमें सीपीसीटी पास का सर्टिफिकेट चाहा गया है, फिर चाहे किसी एक सेक्सन में पास होना अनिवार्य हो अथवा तीनों सेक्सन में।

    Example:- 2

    Section-1 Computer ProficiencySection-2 Typing Speed(Net Words Per Minute)
    Marks ObtainedOut ofEnglish TypingHindi Typing
    407529 NWPM37 NWPM
    53.34 %< 50 %80 %
    QualifiedNot QualifiedQualified
    इस सीपीसीटी स्कोर कार्ड के होने पर आप केवल उन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमें कम्प्यूटर दक्षता अर्थात बहूविकल्पीय प्रश्न परीक्षा तथा हिन्दी टाईपिंग में पास का मापदंड रखा गया है, साथ ही जिसमें केवल कम्प्यूटर दक्षता में पास का मापदंड रखा गया है।

    Example:- 3

    Section-1 Computer ProficiencySection-2 Typing Speed(Net Words Per Minute)
    Marks ObtainedOut ofEnglish TypingHindi Typing
    407542 NWPM15 NWPM
    53.34 %60 %< 50 %
    QualifiedQualifiedNot Qualified
    इस सीपीसीटी स्कोर कार्ड के होने पर आप केवल उन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमें कम्प्यूटर दक्षता अर्थात बहूविकल्पीय प्रश्न परीक्षा तथा अंग्रेजी टाईपिंग में पास का मापदंड रखा गया है, साथ ही जिसमें केवल कम्प्यूटर दक्षता में पास का मापदंड रखा गया है।

    Example:- 4

    Section-1 Computer ProficiencySection-2 Typing Speed(Net Words Per Minute)
    Marks ObtainedOut ofEnglish TypingHindi Typing
    557525 NWPM15 NWPM
    73.34 %< 50 %< 50 %
    QualifiedNot QualifiedNot Qualified
    इस सीपीसीटी स्कोर कार्ड के होने पर आप केवल उन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमें कम्प्यूटर दक्षता अर्थात बहूविकल्पीय प्रश्न परीक्षा में पास का मापदंड रखा गया है।

    Example:- 5

    Section-1 Computer ProficiencySection-2 Typing Speed(Net Words Per Minute)
    Marks ObtainedOut ofEnglish TypingHindi Typing
    207552 NWPM48.00 NWPM
    < 50 %70 %90 %
    Not QualifiedQualifiedQualified
    यह सीपीसीटी स्कोर कार्ड होने पर अभ्यर्थी को सीपीसीटी फेल माना जाएगा, क्योंकि सीपीसीटी पास होने के लिए आपको प्रथम सेक्सन (बहूविकल्पीय प्रश्न परीक्षा) में पास होना अनिवार्य है, फिर चाहे आप टाईपिंग टेस्ट में पास है अथवा नहीं।

    cpct score card validity | Is CPCT valid for 7 years?

    वर्तमान में एक बार सीपीसीटी पास करने के बाद सीपीसीटी स्कोर कार्ड परीक्षा दिनांक से 7 वर्ष तक के लिए वेलिड रहता है। 7 वर्ष उपरांत आपको स्कोर कार्ड पाने के लिए पुनः एक्जाम देना होता है।

    Preparation for CPCT Test| How do I prepare for CPCT Test?

    सीपीसीटी एक्जाम की तैयारी हेतु आपको उसके दोनों चरणों की तैयारी हेतु अलग-अलग प्रक्रियाओं का उपयोग करना होता है।

    द्वितीय चरण/टाईपिंग टेस्ट /Typing Test:-

    सबसे पहले हम द्वितीय चरण की बात करते है, क्योंकि वास्तविकता में सीपीसीटी का वर्तमान में एक मतलब टाईपिंग टेस्ट सर्टिफिकेट प्राप्त करना ही है, तथा टाईपिंग सीखना एवं टाईपिंग स्पीड बढाने में समय लगता है, इसलिए यह आवश्यक है, कि इसे सही प्रकार से एवं कम समय में सीखा जाए। आपकी टाईपिंग स्पीड तभी बढती है, जब आपके हाथ की अंगुलियों की पॉजिशन की-बोर्ड के हिसाब से सेट हो जाए, तथा आपकी अंगुलियां की-बोर्ड की आवश्यक बटनों पर सही प्रकार से मूव करने लगे, अर्थात जिस बटन को दबाना चाहते है, वहीं बटन दबे। इसके लिए सबसे पहले आपको अंग्रेजी टाईपिंग सीखनी चाहिए। अंग्रेजी टाईपिंग पहले सीखने का कारण यह है कि अंग्रेजी के सभी लेटर की-बोर्ड पर उपलब्ध होते है, किसी भी लेटर को एक ही बटन का प्रयोग करके टाईप कर सकते है।

    Click For Quiz Test

    इससे अंग्रेजी टाईपिंग सीखना तथा अंगुलियों को की-बोर्ड की बटनों के अनुसार सेट करना आसान होता है। जब अंग्रेजी टाईपिंग आप बिना की-बोर्ड की ओर देखे करने लगे, तब आपको हिन्दी टाईपिंग सीखना चाहिए। हिन्दी टाईपिंग बाद में सीखने का कारण यह है कि हिन्दी भाषा के आधे लेटर ही की-बोर्ड की बटनों पर उपलब्ध होते है, जिससे आधे लेटर्स को ही की-बोर्ड की एक बटन का प्रयोग करके टाईप कर सकते है, अन्य आधे लेटर्स को टाईप करने हेतु हमें एक से अधिक बटनों को एक साथ दबाने की आवश्यकता होती है, जैसे यदि आपको ‘र‘ लेटर टाईप करना है, तो आप अंग्रेजी के लेटर ‘जे‘ वाली बटन दबा सकते है, लेकिन यदि आपको ‘श्र‘ टाईप करना हो तो आपको ‘जे‘ बटन के साथ शिफ्ट की भी दबाना होती है।

    हमारी इस वेबसाइट पर अंग्रेजी व हिन्दी टाईपिंग ट्यूटर तथा अंग्रेजी व हिन्दी टाईपिंग टेस्ट टूल उपलब्ध है, जो ऑनलाईन उपलब्ध है, तथा बिल्कुल फ्री उपलब्ध है, जिन्हें सी.पी.सी.टी. टाईपिंग टेस्ट के अनुसार ही बनाया गया है। 

    आप हमारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध टाईपिंग ट्यूटर के माध्यम से आसानी से टाईपिंग सीख सकते है, तथा अंग्रेजी व हिन्दी टाईपिंग टेस्ट टूल  से अपनी स्पीड बढा सकते है।

    बहूविकल्पीय प्रश्न/द्वितीय चरण/Quiz Test:-

    टाईपिंग सीखने के साथ ही द्वितीय चरण से संबंधित प्रश्नों हेतु संबंधित विषयों के बारे में पढना शुरू करना चाहिए।

    इस चरण हेतु आपको सीपीसीटी परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्रों को हल करना है। सीपीसीटी के बहुविकल्पीय प्रश्नों में कम्प्यूटर पर आधारित प्रश्न अधिक होते है, इसलिए अधिकता में कम्प्यूटर का अध्ययन करना आवश्यक है, इसके लिए आप किसी भी सामान्य बुक से कम्प्यूटर का अध्ययन कर सकते है। इसके अलावा वर्तमान में एम.एस. वर्ड, एम.एस. एक्सेल व एम.एस. पॉवर पाइंट से संबंधित प्रश्नों को ज्यादा पूछा जाता है, इसलिए इन एप्लिकेशन के बारे में अधिक पढ़ना चाहिए, साथ ही इन एप्लिकेशन को उपयोग करना भी इससे संबंधित प्रश्नों को याद करने में मद्दगार होगा। इसके अलावा अन्य विषय के बारे में भी ऊपर बताए गए सिलेबस अनुसार अध्ययन करना चाहिए।

    How to pass CPCT Test in first attempt | MP CPCT 2023 Preparation Tips:-

    सी.पी.सी.टी. परीक्षा के पहले ही प्रयास में पास करने हेतु आपको परीक्षाओं के दोनों चरणों के लिए अलग-अलग तैयारी करने की आवश्यकता है।

    बहूविकल्पीय प्रश्न/द्वितीय चरण/Quiz Test:-

    हमारे द्वारा सी.पी.सी.टी. बहुविल्पीय प्रश्नों हेतु फ्री मॉक टेस्ट उपलब्ध कराया गया है, जिस पर प्रेक्टिस कर आप इस चरण की तैयारी कर सकते है, जिसमें पुराने प्रश्न पत्रों में आए हुए प्रश्न तथा अन्य संभावित प्रश्न उपलब्ध होंगे। DMUT.in पर उपलब्ध मोक टेस्ट अलग-अलग विषयों अनुसार उपलब्ध है।

    द्वितीय चरण/टाईपिंग टेस्ट /Typing Test:-

    Typing Test परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले आपको टाईपिंग सीखनी होगी। इसके लिए हमने ऊपर बताया है, कि सबसे पहले आपको अंग्रेजी टाईपिंग सीखनी है, उसके बाद हिन्दी टाईपिंग।

    टाईपिंग सीखने के लिए DMUT.in द्वारा फ्री ऑनलाईन टाईपिंग ट्यूटर उपलब्ध कराया गया है, जिस पर प्रतिदिन प्रेक्टिस कर आप आसानी से एवं जल्द ही टाईपिंग सीख पाएंगे।

    टाईपिंग सीखने के बाद अगला काम है, टाईपिंग स्पीड को बढ़ाना।

    आप DMUT.in पर उपलब्ध टाईपिंग टेस्ट टूल के द्वारा अपनी टाईपिंग स्पीड आसानी से बढ़ा सकते है।

    आपको प्रतिदिन DMUT.in के टाईपिंग टेस्ट टूल पर प्रेक्टिस करनी है। हमनें टूल में उपलब्ध पैराग्राफ/लेशन को टाईपिंग टेस्ट एक्जाम के अनुसार ही उपलब्ध कराया है। आप DMUT.in उपलब्ध टाईपिंग टेस्ट टूल का नियमित उपयोग कर सीपीसीटी एक्जाम पास कर पाएंगे।

    DMUT.in पर उपलब्ध टाईपिंग टेस्ट टूल के माध्यम से कई लोगों ने सीपीसीटी एक्जाम पास किया है।

    नोटः- टाईपिंग टेस्ट एक्जाम के समय आपको ध्यान रखना है, कि लगातार टाईप करते है, गलत टाईप होने पर घबराए नहीं, गलतीयों को सुधार करते हुए लगातार टाईपिंग करते है, बीच में रूके नहीं, साथ ही जैसे ही आपको टाईपिंग मेटर टाईप हो जाए, तुरंत ही सबमिट बटन पर क्लिक करें, टाईमर के खत्म होने का इंतजार न करें।

    CPCT Test Previous Exam Papers:-

    आप सी.पी.सी.टी. परीक्षा के पिछले एक्जाम के पेपर भी उत्तर सहित पढ सकते है तथा उनके क्विज टेस्ट भी दे सकते है, जो कि DMUT.IN पर उपलब्ध है।

    हेल्प लाईन नंबरः किसी भी प्रकार की समस्या हेतु आप मेप-आई.टी. द्वारा प्रदाय किए गए हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क कर सकते है जिसका समय सुबह 08:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक रहता है, जो पूरे सप्ताह उपलब्ध रहता है। यह केवल राष्ट्रीय बैंक अवकाश के दिन उपलब्ध नहीं होता है, लेकिन यदि सीपीसीटी एक्जाम किसी राष्ट्रीय बैंक अवकाश के दिन होता है, तब हेल्प लाईन नंबर उस दिन भी चालू रहता है। इस हेल्पलाईन नंबर पर आप हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बात कर सकते है।

    MOCK TEST (SAMPLE TEST) for CPCT Test:-

    यदि आप पहली बार सीपीसीटी एक्जाम दे रहे है, या आप ऑनलाईन एक्जाम कैसे होता है, यह जानना चाहते है, तो आप सीपीसीटी की वेबसाइट www.cpct.mp.gov.in पर मोक टेस्ट दे सकते है, जिसका इन्टरफेस वैसा ही होता है, जैसा कि मूल सीपीसीटी एक्जाम का होता है। सीपीसीटी वेबसाइट पर मुफ्त तथा पेड दोनों ही प्रकार के मोक टेस्ट उपलब्ध है। मोक टेस्ट में आपको हिन्दी टाईपिंग हेतु अपने कम्प्यूटर पर हिन्दी यूनिकोर्ड फांट/मंगल फांट डाउनलोड कर उसे इन्सटॉल करने की आवश्यकता होती है।

    DMUT.IN पर उपलब्ध मॉकटेस्ट के लिए क्लिक करें।

    Where will be the result declare after exam of CPCT Test:-

    • सी.पी.सी.टी. एक्जाम के बाद रिजल्ट भी सीपीसीटी की वेबसाइट www.cpct.mp.gov.in पर ही अनाउंस होता है।
    • आपको अपना रिजल्ट अर्थात सीपीसीटी स्कोर कार्ड को प्राप्त करने के लिए अपने लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। 

    डिफ्रेंडली एबल्ड अभ्यर्थीयों के लिए दिशा-निर्देशः- डिफ्रेंडली एबल्ड अभ्यर्थीयों को एक्जाम में कुछ समय ज्यादा उपलब्ध कराया जाता है, यदि कोई अभ्यर्थी डिफ्रेंडली एबल्ड है, तो उसे उसके संबंध में कुछ कार्यवाही करना होता है।

    आवश्यक बातेंः-

    • ऐसे अभ्यर्थी जिनकी डिसेबिलिटी 40 प्रतिशत या उससे अधिक होती है तथा उनके पास केन्द्रीय या राज्य सरकार द्वारा उक्त डिसेबिलिटी का सर्टिफिकेट होता है, वे अभ्यर्थी विकलांक अभ्यर्थी को मिलने वाले आरक्षण हेतु योग्य होते है।
    • अभ्यर्थी के पास आवेदन करने की अंतिम दिनांक के पहले का निर्धारित फार्मेट में डिसेबिलिटी का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, जो कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए।
    • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट हेतु निर्धारित फार्मेट सीपीसीटी पोर्टल पर उपलब्ध है।
    • साथ ही आवेदक स्वयं के साथ एक लेखक रखने हेतु भी आवेदन कर सकता है, इसके लिए सीपीसीटी पोर्टल पर स्क्राइब डिक्लेरेशन फार्मेट उपलब्ध है।
    • आवेदक को अपना आई.डी. प्रूफ, स्क्राइब अर्थात यदि कोई साथी लेखक है, तो उसका आई.डी. प्रूफ, स्क्राइब डिक्लेरेशन फार्मेट, तथा एलिजिबिलिटी दस्तावेज आदि को स्केन कर मेप-आई.टी. को cpct.mp@mapit.gov.in पर ई-मेल करना होता है, उक्त ई-मेल में सब्जेक्ट में Documents_Disabilities_EXAM DATE_EXAM CITY  लिखा होना चाहिए।
    • उक्त ई-मेल आवेदन करने की अंतिम तिथि के पहले करना होता है।
    • उक्त ई-मेल के माध्यम से भेजे गए सभी दस्तावेज का एक्जाम सेंटर पर भी वेरीफिकेशन किया जाता है।

    अभ्यर्थी की डिसेबिलिटि प्रमाणित होने पर उसे निम्न प्रकार से कुछ अधिक समय मिलता है:-

    • बहूविकल्पीय प्रश्न सेक्सन में 25 मिनट अधिक अर्थात कुल 100 मिनट।
    • अंग्रेजी टाईपिंग में 5 मिनट अधिक अर्थात कुल 20 मिनट।
    • हिन्दी टाईपिंग में 5 मिनट अधिक अर्थात कुल 20 मिनट।

    परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश/Important Instruction for CPCT Test:-

    • एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
    • अभ्यर्थी को अपना कोई एक मूल फोटो पहचान पत्र ले जाना होता है, जिसमें वही नाम लिखा हो, जो आपने एप्लीकेशन फार्म में भरा हो।
    • आधार कार्ड यदि लॉक है, तो उसे अनलॉक करा लेना चाहिए।
    • अथ्यर्थी को एक्जाम देने जाने से पूर्व एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढना चाहिए।
    • रिपोटिंग टाईम पर एक्जाम हॉल में पहुंचना चाहिए।
    • अभ्यथी एक्जाम के पूरे समय अर्थात 150 मिनट से पहले एक्जाम हॉल से नहीं निकल सकते है।
    • एक्जाम हॉल में माबाईल, केलकुलेटर तथा अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित हेाता है।
    • एक्जाम हॉल पर उक्त व्यक्तिगत सामान को रखने हेतु कोई सुरक्षित व्यवस्था हो, यह आवश्यक नहीं है।
    • एक्जाम के समय Reading Comprehension से संबंधित प्रश्नों को छोडकर अन्य सभी प्रश्न हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होते है।
    • हिन्दी भाषा में दिए गए प्रश्न में किसी प्रकार की कोई त्रूटि अथवा शंका होने पर उसका अंग्रेजी अनुवाद ही सर्वमान्य होगा।
    • एक्जाम से संबंधित सभी निर्देश कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिन्हें आपको ध्यान से पढना चाहिए।
    • हर सेक्सन के समाप्त होने के बाद आपको आपका रिजल्ट दिखाई देगा, अतः आप सबमिट करते समय ध्यान दे, ताकि आपको आपका रिजल्ट तुरंत ही पता चल जाए।
    • एक्जाम हेतु आपको रफ शीट उपलब्ध कराई जाती है, जिस पर आप केलकुलेशन तथा अपना रफ कार्य कर सकते है।
    • रफ शीट प्राप्त होने पर आवेदक को उक्त रफ शीट पर अपना नाम, एप्लिकेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, टेस्ट दिनांक, बेच का समय आदि लिखना होता है।
    • एक्जाम के बाद उक्त रफ शीट को वापिस इनविजिलेटर को देना होता है, आप उसे साथ लेकर नहीं आ सकते।
    • बिना इनविजिलेटर की अनुमति के आप एक्जाम हॉल से बाहर नहीं जा सकते है।
    • एक्जाम हॉल में स्मोकिंग, तंबाकू, च्वींगम आदि किसी भी प्रकार का पदार्थ अथवा खाद्य पदार्थ खाते हुए प्रवेश नहीं करना चाहिए।

    एक्जाम सेड्यूल/Exam Schedule:-

    1. एक्जाम दिनांक सीपीसीटी पोर्टल पर ही अनाउंस होगी।
    2. सीपीसीटी एक्जाम हेतु प्राप्त हुए आवेदन तथा उपलब्ध शीट के आधार पर एक्जाम एक से अधिक तारीखों में भी रखे जा सकते है।
    3. आवेदन भरने के समय बताई गई टेंटेटिव एक्जाम डेट को बदला भी जा सकता है।
    4. आवेदक को उसके द्वारा चुने हुए शहरों में से कोई भी शहर में एक्जाम सेंटर एलोट हो सकता है।

    Conclusion:-

    What is cpct Test पोस्‍ट के माध्‍यम से हमनें एम.पी. सीपीसीटी एक्‍जाम से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है, साथ ही हमनें सीपीसीटी टाईपिंग परीक्षा एवं बहूविल्‍पीय प्रश्‍न परीक्षा की तैयारी हेतु महत्‍वपूर्ण टूल बनाए है, जिनके माध्‍यम से आप सीपीसीट परीक्षा पास कर पाएंगे। यदि आपको हमारी जानकारी तथा हमारे द्वारा उपलब्‍ध कराए गए टूल मददगार लगे हो तो कृपया अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *