Pan card kya hota hai, pan card form 49a kese download kre, pan card online apply, pan card tracking, duplicate pan card, epan card ke bare me puri jankari hindi me.
Table of Contents
Toggleवर्तमान में PAN Card की आवश्यकता हर जगह होती है। कई बार हमारे PAN Card के नहीं मिलने अथवा गुम हो जाने या किसी कारण से खराब हो जाने पर हमें Duplicate PAN Card की आवश्यकता होती है।
इसी प्रकार Physical PAN Card रखने में उसके गुमने की समस्या भी हो सकती है, ऐसे में वर्तमान में हमारे पास Digital PAN Card की सुविधा उपलब्ध है। जिसके द्वारा हम E PAN Card अपने पास रख सकते है, जो Physical PAN Card की तरह ही मान्य होता है।
आज हम आपके लिए Duplicate PAN Card तथा Download PAN Card की प्रक्रिया हिन्दी में बता रहे है, जिसको Follow करके आप आसानी से इसे प्राप्त कर सकते है।
डुप्लीकेट पैन कार्ड हेतु (duplicate pan card) :-
यदि आप अपने पैन की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त करना चाहते है, तो निम्न प्रक्रिया को अपनाए:-
- सबसे पहले https://www.utiitsl.com/ पर क्लिक करें।
- अब For Pan Cards पर क्लिक करें।
- दिखाई दे रहे विकल्प में नीचे दिए गए Reprint PAN Card पर क्लिक करें।
4. इसमें आपको दो विकल्प मिलते है:-
- Reprint PAN Card :- Duplicate PAN Card के लिए इस पर क्लिक करें।
- Regenerate Pan Card Reprint Request :- यदि आपने Duplicate PAN Card हेतु पहले विकल्प से आवेदन किया है, तो आवेदन की दुबारा ऑनलाईन कॉपी के लिए इस पर क्लिक करें।
5. Reprint PAN Card पर क्लिक करने पर एक नई विंडो ओपन होगी।
6. इस नई विंडो में आपको निम्न जानकारीयां भरनी होगी :-
7. PAN :- इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है।
8. Aadhaar :- इसमें आपको अपना आधार नंबर भरना होगा, यह वैकल्पिक है।
9. Month & Year of (Date of Birth / Incorporation / Agreement / Partnership or Trust Deed / Formation of Body of Individuals / Association of Persons इस विकल्प में आपको जन्म तिथि भरना है।
10. यदि आपने company/HUF/firm/ AOP/trust/BOI/local authority/artificial judicial person/government हेतु पैन कार्ड जारी करवाया है जो जन्मतिथि के स्थान पर उसकी जानकारी भरनी होगी तथा GSTIN Number भरना होगा।
11. GSTIN Number वैकल्पिक है।
12. Captcha भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
13. इसके बाद आपको अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साईज फोटो तथा सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
14. इसके बाद आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड हेतु रू. 50/- की ऑनलाईन पेमेंट करनी होगी।
15. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तथा आपके पैन की डुप्लीकेट कॉपी आपके PAN Card के रजिस्टर्ड पते पर प्राप्त हो जाएगी।
ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करने हेतु (Download E PAN Card):-
यहाँ अपने पैन कार्ड की पीडीएफ फाईल अर्थात E PAN Card Download करने के लिए आपको दो विधियां (वेबसाईट) बताई जा रही है।
1. Efiling PAN Card:-
- इस प्रक्रिया के लिए सबसे पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/ पर क्लिक करें
- Check Status/Download PAN पर क्लिक करें।
3. नई विंडो ओपन होगी इस विंडो में आपको Aadhaar Number, Captcha Code भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
4. नई विंडो ओपन होगी, तथा आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आपको ओटीपी आएगा।
5. ओटीपी डालने पर Submit करें।
6. यदि आपको PAN Card बन चुका है तो आप यहां से EPAN Card Download कर पाएंगे। यदि आपका PAN Card नहीं बना है तो साथ ही आपको आपके PAN Card का स्टेटस प्राप्त हो जाएगा,
2. UTI E PAN Card :-
सबसे पहले https://www.utiitsl.com/ पर क्लिक करें।
- अब For Pan Cards पर क्लिक करें।
- दिखाई दे रहे विकल्प में नीचे दिए गए Download E PAN पर क्लिक करें।
3. एक नई विंडो ओपन होगी इस नई विंडो में आपको निम्न जानकारीयां भरनी होगी :-
4. PAN :- इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है।
5. Month & Year of (Date of Birth / Incorporation / Agreement / Partnership or Trust Deed / Formation of Body of Individuals / Association of Persons इस विकल्प में आपको जन्म तिथि भरना है।
6. यदि आपने company/HUF/firm/ AOP/trust/BOI/local authority/artificial judicial person/government हेतु पैन कार्ड जारी करवाया है जो जन्मतिथि के स्थान पर उसकी जानकारी भरनी होगी तथा GSTIN Number भरना होगा।
7. GSTIN Number वैकल्पिक है।
8. Captcha भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
9. अब आपके पैन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर तथा ई-मेल आई डी पर एक लिंक प्राप्त होगी, जिस पर क्लिक करने पर आपको आपके मोबाईल तथा ई-मेल आई डी पर OTP आएगा।
10. ओटीपी डालने पर आपका E PAN Card Download हो जाएगा।
आपको ध्यान रखना है कि :-
- यदि आपने ई-पैन हेतु पहली बार पैन कार्ड जारी होने के एक माह के अंदर आवेदन किया है तो आपको ई-पैन कार्ड फ्री में प्राप्त होगा।
- अन्य स्थिति में आपको कुछ राशि ऑनलाईन भुगतान करनी।
- वर्तमान में आपको एक बार ई-पैन जारी करवाने के लिए रू8.26 (आठ रूपये छब्बीस पैसे मात्र) का भुगतान करना होगा।
- ई-पैन कार्ड हेतु प्राप्त लिंक से आप अधिकतम तीन बार ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
- इस लिंक की वैद्यता केवल एक माह तक ही होगी।
दोस्तों इस लेख ‘Duplicate Pan Card कैसे बनवाए।‘’ के माध्यम से हमने आपको पैन कार्ड के बारे में हिन्दी भाषा के सरल शब्दों में जानकारी देने का प्रयास किया है। पैन कार्ड की अलग-अलग सुविधाओं हेतु हमने लेख के मध्यम में अलग-अलग लिंक दी हुई है, जिसके द्वारा आपक पैन कार्ड से संबंधित सभी जानकारीयां एवं प्रक्रियाएं पा सकेंगे।
यदि आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करें।