Skip to content

Pan Card Tracking/Status Check कैसे करें। PAN Card में Changes/Correction कैसे करें।

    2/5 - (1 vote)

    दोस्‍तों वर्तमान में भारत के प्रत्‍येक नागरिक के लिए पैन कार्ड आवश्‍यक हो गया है,

    हमें PAN Card के बारे में जानकारीयों की आवश्‍यकता होती है,

    ऐसे में हम लेकर आए है आपके लिए PAN Card Apply Online and PAN Card Tracking तथा PAN Card में Correction/Changes करने की पूरी प्रक्रिया हिन्‍दी में।

    पैन कार्ड स्‍टेटस (PAN Card Tracking):-

    यदि आपने नया पैन कार्ड बनवाया है, अथवा

    आपने अपने मौजूदा पैन कार्ड में कोई बदलाव (Correction/Changes) कराया है तो आप अपना पैन कार्ड स्‍टेटस को चेक कर सकते है।

    इसके लिए आपको दो प्रक्रियाएं दी गई है,‍

    जिनके द्वारा आप आसानी से PAN Card Status Check कर पाएंगे:-

    Pan Card Tracking

    uti pan card tracking :-

    इस प्रक्रिया में हम वेबसाईट के माध्‍यम से PAN Card Status Check करेंगे।

    1. uti pan tracking के लिए सबसे पहले https://www.utiitsl.com/ पर क्लिक करें।
    2. अब For Pan Cards पर क्लिक करें।
    3. दिखाई दे रहे विकल्‍प में नीचे दिए गए Track Pan Card पर क्लिक करें।
    Pan Card Tracking

    4. एक नई विंडो ओपन होगी, इस नई विंडो में आपको निम्‍न विकल्‍पों को भरना है

    uti Pan Card Tracking

    5. यदि आपने नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है अथवा आपके पास पैन नंबर नहीं है तो Application Coupon Number जो आपको 49A/49AA आवेदन भरने पर प्राप्‍त हुआ था, को भरना होगा।

    6. यदि आपके पास पैन नंबर है तो आप इस विकल्‍प में जानकारी भरेंगे,

    7. अगले विकल्‍प में आपको जन्‍म तिथि भरना है।

    8. यदि आपने company/HUF/firm/ AOP/trust/BOI/local authority/artificial judicial person/government हेतु पैन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया है, तो  जन्‍मतिथि के स्‍थान पर उसकी जानकारी भरनी होगी।

    9. इसके बाद Captcha भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।

    10.आपको आपके पैन कार्ड का स्‍टेटस प्राप्‍त हो जाएगा।

    NSDL pan card tracking :-

    इस प्रक्रिया में हम NSDL वेबसाईट के माध्‍यम से PAN Card Status Check करेंगे।

    1. nsdl pan tracking के लिए सबसे पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/ पर क्लिक करें।
    nsdl Pan Card

    2. इस नई विंडो में Check Status/Download PAN पर क्लिक करें।

    3. नई विंडो ओपन होगी इस विंडो में आपको Aadhaar Number, Captcha Code भरने के बाद Submit पर क्लिक करना है।

    nsdl Pan Card Tracking

    4. नई विंडो ओपन होगी, तथा आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्‍टर मोबाईल नंबर पर आपको ओटीपी आएगा।

    5. ओटीपी डालने पर Submit करें।

    6. आपको आपके PAN Card का स्‍टेटस प्राप्‍त हो जाएगा,

    यदि आपको पैन कार्ड बन चुका है तो आप यहां से E PAN Card Download कर पाएंगे।

    PAN Card में बदलाव/करेक्‍शन:-

    यदि आपको अपने पैन कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव अथवा Correction करवाना है तो

    निम्‍न प्रक्रिया को अपनाए:-

    1. सबसे पहले https://www.utiitsl.com/ पर क्लिक करें।
    2. अब For Pan Cards पर क्लिक करें।
    3. दिखाई दे रहे विकल्‍प में नीचे दिए गए Change/Correction in PAN Card पर क्लिक करें।
    4.  
    Pan Card correction

    4. इस नई विंडो में आपको 3 विकल्‍प मिलते है:-

    1. Apply for Change/Correction in PAN Card Details :-

    पैन कार्ड में बदलाव अथवा करेक्‍शन करने के लिए इस पर क्लिक करें।

    2. Regenerate Online Pan Application :-

    यदि आपने पैन कार्ड में बदलाव अथवा करेक्‍शन लिए पहले विकल्‍प से आवेदन किया है, तो आवेदन की दुबारा ऑनलाईन कॉपी के लिए इस पर क्लिक करें।

    3. Download Blank Change/Correction Request Pan form :-

     पैन कार्ड में बदलाव अथवा करेक्‍शन लिए खाली फार्म के लिए क्लिक करें।

    5. Apply for Change/Correction in PAN Card Details विकल्‍प पर क्लिक करने पर एक नई विंडो ओपन होगी।

    Pan status check

    Physical Mode :-

    यदि आप Physical Mode से अपने पैन कार्ड में Change/Correction हेतु आवेदन को वेरिफाई करना चाहते है तो आपको पहला विकल्‍प चुनना होगा।

    Digital Mode:-

    यदि आप डिजीटल तरीके से अर्थात अपने आधार कार्ड के माध्‍यम से पैन कार्ड में Change/Correction के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस विकल्‍प को चुनना होग।

    Digital Mode विकल्‍प चुनने पर आगे की प्रक्रिया:-

    Individual Person:-

    यदि आपका पैन कार्ड Individual Person के लिए जारी है,

    तो आपको अपने पैन कार्ड में Change/Correction करने के लिए आपको नीचे दिए गए दोंनो विकल्‍पों में से एक अथवा दोनो विकल्‍प चुनने होंगे।

    1. Aadhaar based e-KYC option
    2. eSign Mode
    3. इसके बाद आपको नीचे अपना PAN (Permanent Account Number) डालना होगा।
    4. इसके बाद नीचे दिए गए विकल्‍प में से कोई एक विकल्‍प चुनने पर आपको दोबारा अपना PAN (Permanent Account Number) डालना होगा।
    5. Both physical PAN Card and e-PAN :- यदि आप E PAN Card (Digital Pan Card) तथा हार्ड कॉपी (Physical PAN Card) दोनों चाहते है तो इस विकल्‍प को चुने।
    6. e-PAN only, No physical PAN Card will be dispatched यदि आप केवल E PAN Card (Digital Pan Card) चाहते है तो इस विकल्‍प को चुने।
    7. इसके बाद Submit पर क्लिक करें, एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको Reference Number दिखाई देगा, इसे अपने पास सुरक्षित नोट करना है।
    8. Ok पर क्लिक करने पर आपको एक ऑनलाईन फार्म दिखाई देगा,
    9. जिसमें आपको Personal Details, Address Details, other Details, Document upload आदि विकल्‍प मिलेंगे,
    10. आपको सभी जानकारीयां भरनी होगी तथा जिस जानकारी में Change/Correction किया है, उसके संदर्भ में कोई दस्‍तावेज को स्‍केन करके अपलोड करना होगा।
    11. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है,
    12. इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको OTP आएगा,
    13. जिसे दिए गए बाक्‍स में भरने के बाद OK/Submit पर क्लिक करना है।
    14. आपको अपनी पूरी जानकारी जो आपके आधार कार्ड में दी गई है, दिखाई देगी,
    15. सभी जानकारी चेक करने के बाद Submit/ok पर क्लिक करें,
    16. Final Submission के लिए आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा जिसे भरने पर आपकी पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    Others:-

    यदि आप इसके अलावा किसी

    company/HUF/firm/AOP/trust/BOI/local authority/artificial judicial person/government

    के लिए  पैन कार्ड में Change/Correction करना चाहते है तो आपको नीचे दिया गया विकल्‍प चुनना होगा।

      1. DSC Mode
      2. इसकी प्रक्रिया भी ऊपर दी गई Individual Person की प्रक्रिया अनुसार ही है, केवल आपको ई.आधार कार्ड के स्‍थान पर Digital Signature Certificate के द्वारा जानकारीयो का वेरिफीकेशन करना होगा।

    दोस्‍तों इस लेख ‘’Pan Card Tracking/Status Check कैसे करें।‘’ के माध्‍यम से हमने आपको पैन कार्ड के बारे में हिन्‍दी भाषा के सरल शब्‍दों में जानकारी देने का प्रयास किया है।

    पैन कार्ड की अलग-अलग सुविधाओं हेतु हमने लेख के मध्‍यम में अलग-अलग लिंक दी हुई है,

    जिसके द्वारा आपक पैन कार्ड से संबंधित सभी जानकारीयां एवं प्रक्रियाएं पा सकेंगे।

    यदि आपको हमारा लेख अच्‍छा लगा हो तो अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करें।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *