Skip to content

Eadhar Card क्‍या है (आधार कार्ड क्‍या है) Eadhar Card डाउनलोड कैसे करें …..​

    1/5 - (1 vote)

    दोस्‍तो आधार कार्ड Eadhar Card वर्तमान में प्रत्‍येक कार्य के लिए आवश्‍यक हो गया है, ऐसे में आधार कार्ड की आवश्‍यकता भी बडी है, तथा इससे संबंधित जानकारीयां  भी आवश्‍यक हो गई है।

    जैसे आधार कार्ड कहा बनवाए, adhar Card update कैसे करें, Eadhar download कैसे करें, Status Check कैसे करें, Eadhar Card हेतु आवश्‍यक दस्‍तावे आदि की जानकारी सरल हिन्‍दी भाषा में उपलब्‍ध कराई गई है।

    Adhar Card क्‍या है:-

    भारत के नागरिको हेतु आधार कार्ड एक पहचान पत्र है, जो UIDAI द्वारा जारी किया जाता है।

    आधार कार्ड का मुख्‍य भाग आधार नंबर होता है, जो 12 अंको का एक रैंडम नंबर होता है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति का आधार नंबर Unique होता है।

    भारत का प्रत्‍येक नागरीक आधार कार्ड बनवा सकता है।

    Eadhar Card क्‍या है:-

    Eadhar Card

    प्राधिकृत्त आधार केन्‍द्र पर आधार कार्ड की नामांकन प्रक्रिया के उपरांत UIDAI Portal से आसानी से E adhar card download किया जा सकता है।

    आधार कार्ड के डिजीटल रूप को Eadhar Card कहते है। जैसे PDF File

    यइ पासवर्ड प्रोटेक्‍टेड होता है।

    Eadhar Card को डाउनलोड कैसे करें (How to Download Adhar card)

    अपने आधार कार्ड को ऑनलाईन डाउनलोड करने के लिए निम्‍न प्रक्रिया को अपनाए :-

    1. सर्वप्रथम https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें, तब नीचे दी गई विंडो ओपन होगी।

    2. इसके बाद “My Aadhar” पर माउस को ले जाए, जब निम्‍न विंडो ओपन होगी।

    3. इसके बाद “Download Aadhar” पर क्लिक करें। एक नई विंडो ऑपन होगी।

    download eeadhar card

    4. यदि आपके पास Aadhar Number है तो वह डालना होगा, यदि आधार नंबर होने पर आपको Enrollment ID या Virtual ID डालना होगा।

    5. इसके बाद “ i want a masked aadhar” के चेक बॉक्‍स को क्लिक करना होगा। तथा Captcha Verification भरने के बाद Sent OTP पर क्लिक करना होगा।

    6. आपके रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा। जिसे नई विंडो में डालना होगा तथा इसके बाद Download पर क्लिक करने पर आपका Aadhar card Download हो जाएगा।

    7. Downloaded Aadhar Card पास वर्ड प्रोटेक्‍टेट होता है, जिसे ओपन करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड में रजिस्‍टर्ड पिन कोड डालना होगा।

    Adhar status को चेक कैसे करें (How to check Eadhar Card status)

    अपने आधार कार्ड के स्‍टेटस या Adhar card update status को चेक (adhar card check) करने के लिए निम्‍न प्रक्रिया को अपनाए :-

    1. सर्वप्रथम https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें, तब नीचे दी गई विंडो ओपन होगी।

    2. इसके बाद “My Aadhar” पर माउस को ले जाए, जब निम्‍न विंडो ओपन होगी।

    3. इसके बाद “Check Aadhar” पर क्लिक करें। एक नई विंडो ऑपन होगी।

    adhar card status check

    4.यदि आपने प्राधिकृत आधार केन्‍द्र से Aadhar कार्ड बनवाते है अथवा अपडेट कराते है तो आधार केन्‍द्र से आपको एक पावती दी जाती है।

    5.इस नई विंडो में आपको उस पावती पर दर्शित Enrollment ID तथा उस पर अंकित समय को Enter Enrolment ID (EID) and time of enrolment में डालना होगा।

    6.इसके बाद Captcha Verification भरने के बाद Check Status पर क्लिक करना होगा।

    status1

    7. आपके आधार कार्ड का स्‍टेटस आपको दिखाई देगा।

    Adhar Card Update क्‍यों करें:-

    समय समय पर विभिन्‍न कारणों से हमें आधार कार्ड में की सामान्‍य जानकारी अथवा बायोमेट्रिक जानकारीयों में Updation हेतु adharupdate कराना होता है।

    जैसे नाम में त्रूटि होने पर , जन्‍मतिथि में त्रूति होने अथवा पता बदलवाने हेतु , मोबाईल नंबर बदलने अथवा अपडेड करने हेतु आदि कार्य हेतु आधार कार्ड अपडेट की आसान सुविधा उपलब्‍ध है।

    इसके अलावा यदि आधार कार्ड 5 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों का बना हो तो उम्र 5 वर्ष होने के उपरांत बायोमेट्रिक जानकारी हेतु पुन: नामांकन कराना होता है।

    जिनका आधार नामांकन 5 से 15 वर्ष की आयु के बीच हुआ हो उन्‍हें भी 15 वर्ष आयु होने के उपरांत अपने बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट करने की आवश्‍यकता होती है।

    UIDAI अनुसार प्रत्‍येक 10 वर्ष में आधार अपडेट कराना चाहिए।

    आधार कार्ड अपडेट करवाने हेतु adhar update form के लिए क्लि करें।

    आधार में क्‍या अपडेट किया जा सकता है:-

    1. सामान्‍य जानकारी :- नाम, पता, जन्‍मतिथि अथवा आयु, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी, लिंग, पता आदि
    2. बायोमेट्रिक जानकारी :- फिंगर प्रिंट, फोटो तथा आंखो की आइरिस की फोटो

    आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें (How to Update Eadhar Card)

    1. आधार कार्ड को दो तरीके से अपडेट किया जा सकता है।

    1. adharcard update online :-

    यदि आपके आधार नामांकन में आपने अपना मोबाईल नंबर रजिस्‍टर करवाया है तो आप अपने आधार कार्ड की सामान्‍य जानकारी अथवा जनसांख्यिकीय जानकारी को Online Update कर सकते है।

    इस प्रक्रिया में जानकारी अपडेट करने हेतु रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर पर ओ.टी.पी. आता जिसके द्वारा प्रमाणिकरण किया जाता है।

    UIDAI Online Portal के माध्‍यम से Online adharupdate किया जा सकता है।

    साथ ही आपको कुछ जानकारीयों जैसे जन्‍मतिथि बदलाव या पता बदलने हेतु आवश्‍यक प्रमाणित दस्‍तावेज को स्‍कैन कर ऑनलाईन अपलोड भी करना होता है।

    बायो‍मेंट्रिक जानकारी अपडेट करने के लिए आपको स्‍वयं प्राधिकृत आधार नामांकन केन्‍द्र पर जाना होगा।

    आधार कार्ड को ऑनलाईन अपडेट कैसे करें (How to Update Adhar card online व adhar card correction)

    1. अपने आधार कार्ड को ऑनलाईन करने के लिए निम्‍न प्रक्रिया को अपनाए :-

    1. सर्वप्रथम https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें, तब नीचे दी गई विंडो ओपन होगी।

    2. इसके बाद “My Aadhar” पर माउस को ले जाए, जब निम्‍न विंडो ओपन होगी।

    3. इसके बाद “Update Demographic Data Online” पर क्लिक करें। एक नई विंडो ऑपन होगी।

    adhar card update

    4. इस विंडो में Blue color की “Proceed to Update Aadhar” बटन पर क्लि करें। एक नई विंडो ऑपन होगी।

    adhar card update online

    5. इसमें आपको “Aadhar Number” and Captcha Verification डालकर Sent OTP पर क्लि करना होगा।

    6. नई विंडो में ओटीपी डालने के बाद आपके आधार की जानकारी आपको दिखाई देगी, जिसमें आप Update की जानकारी भर सकते है।

    7. अपडेट की गई जानकारी के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज को स्‍कैनर से रंगीन फोटो स्‍कैन करकें उसे Upload File/Document पर अपलोड करना होगा।

    8. सभी जानकारीयां भरने के बाद Submit पर क्लि करना होगा।

    9.आपको एक पावती प्राप्‍त होगी जिसे डाउनलोड अथवा प्रिंट करना है।

    2. प्राधिकृत आधार नामांकन केन्‍द्र:-

    आप भारत के किसी भी प्राधिकृत आधार नामांकन केन्‍द्र पर जाकर अपने आधार कार्ड की जानकारीयों को अपडेट कर सकते है।

    इसके अलावा बायोमेट्रिक जानकारीयों को आधार केन्‍द्र के माध्‍यम से ही अपडेट किया जा सकता है।

    इसके लिए आपको अपडेट करने वाली जानकारी के प्रमाणिकरण से संबंधित दस्‍तावेजों को ले जाना होता है।

    आधार नामांकन के लिए शुल्‍क:-

    UIDAI adhar नामांकन निशुल्क है। लेकिन आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको शुल्‍क देना होता है।

    Adhar Card update charge के लिए क्लि करें।

    आधार कार्ड नामांकन (Adhar card registration) :-

    भारत का कोई भी नागरिक अपने नजदीकी प्राधिकृत्त आधार केन्‍द्र पर आवश्‍यक दस्‍तावेज के आधार पर बनवा सकता है।

    Adhar Registration Form के लिए क्लिक करें।

    आधार कार्ड नामांकन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज:-

    आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रत्‍येक नागरिक को आधार केन्‍द्र पर आवश्‍यक दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करना होते है।

    जिनके आधार पर ही नामांकन फार्म में आवश्‍यक जानकारीयों का संग्रहण किया जाता है।

    1. UIDAI आधार नामांकन हेतु पहचान एवं पते के प्रमाण हेतु :- वोटर आई.डी. कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्‍त पेन कार्ड जैसे दस्‍तावेजों का मान्‍य करता है।
    2. पते के प्रमाण हेतु तीन महिने पुराना पानी अथवा बिजली या टेलीफोन के बिल को भी मान्‍य किया जाता है।

    इसके अलावा यदि किसी व्‍यक्ति के पास उक्‍त दस्‍तावेज न हो तो क्‍या करें:-

    1. ऐसी स्थिति में राजपतित्र अधिकारी/तहसीलदार आदि द्वारा लैटर हेड पर जारी फोटो युक्‍त प्रमाण पत्र को पहचान के प्रमाण हेतु स्‍वीकार्य किया जाता है।
    2. MP/MLA/ राजपत्रित अधिकारी / तहसीलदार के लेटर हेड पर जारी फोटो युक्‍त प्रमाण पत्र।
    3. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मूल निवासी व्‍यक्तियों के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया अथवा प्रधान द्वारा जारी फोटो युक्‍त प्रमाण पत्र को स्‍वीकार्य किया जाता है।

    यदि उक्‍त दस्‍तावेज नहीं है तो :-

    यदि किसी व्‍यक्ति का स्‍वयं का कोई मान्‍य दस्‍तावेज न हो तो वह अपने परिवार के माध्‍यम से अपना आधार नामांकन करवा सकता है,

    इसके लिए सर्वप्रथम परिवार के मुखिया का आधार कार्ड नामांकित होना चाहिए।

    परिवार का मुखिया अपने परिवार के सदस्‍यों के आधार नामांकन के समय परिचय दाता बन सकता है।

       स्‍वीकार्य दस्‍तावेजों की सूची के लिए क्लि करें।

    आधार नामांकन के समय ली जाने वाली आवश्‍यक जानकारीयां:-

    1. सामान्‍य सूचना :- नाम, जन्मतिथि‍ (सत्‍यापित) अथवा आयु (घोषित), मोबाइल नंबर (ऐच्छिक) ,लिंग, ईमेल आईडी (ऐच्छिक), पता
    2. बायोमेट्रिक सूचना :- 10 उंगलियों के निशान, दोनों आंखो के आइरिस स्कैन और चेहरे की फोटो

    रजिस्‍ट्रेशन के समय यह अपना स्‍थाई मोबाईल नंबर जरूर देना चाहिए,

    चूंकि आधार कार्ड से संबंधित सभी ऑनलाईन प्रक्रियाओं के लिए मोबाईल पर ही ओ.टी.पी. प्राप्‍त होता है।

    इसके अलावा adhar card online download के लिए भी रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर की आवश्‍यकता होती है।

    आधार कार्ड अथवा Eadhar Card नामांकन की प्रकिया :-

    1. सर्वप्रथम नामांकन केन्‍द्र पर प्रदत्‍त नामांकन फार्म भरे।
    2. नामांकन फार्म में आपको अपना नाम, पता, माबाईल नंबर, फोटो हस्‍ताक्षर आदि भरने होंगे।
    3. इसके बाद नामांकन केन्‍द्र पर आपके फींगर प्रिंट, फोटो तथा आंखो की फोटो ली जाएगी।
    4. आधार नामांकन की प्रक्रिया के बाद एक नामांकन पावती दी जाएगी।
    5. इस नामांकन पावती पर पर एक इनरोलमेंट नंबर, नामांकन का दिनांक समय आदि का उल्‍लेख होगा। जिसके माध्‍यम से आप अपने adhar card status को जान सकते है।
    6. नामांकन होने के बाद आवश्‍यक प्रक्रिया के बाद लगभग 60 से 90 दिन में आधार कार्ड बन जाता है।
    7. आधार कार्ड या तो डाक से प्राप्‍त होगा अथवा आप online adharcarddownload कर सकते है।
    8. नामांकन की प्रक्रिया केवल एक बार ही की जा सकती है।

    आधार कार्ड के लाभ :-

    आधार कार्ड से संबंधित डाटा केन्द्रिय कृत है, जिससे ऑनलाईन उपयोग किया जा सकता है।

    इसके उपयोग से आपको बार-बार अपने पहचान सत्‍यापन की आवश्‍यकता नहीं होती है।

    तथा यह ऑनलाईन उपलब्‍ध है, जिससे इसकी विशेषता और बढ जाती है।

    इसका उपयोग देश में कही भी पहचान सत्‍यापन के लिए किया जा सकता है।

    निष्‍कर्ष :-

    हमारे लेख को पढने के लिए धन्‍यवाद। हमने आधार कार्ड से संबंधित आवश्‍यक जानकारीयों एवं प्रक्रियाओं को इस हिन्‍दी लेख के माध्‍यम से सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है।

    यदि आपको आधार कार्ड की जानकारी अच्‍छी लगी हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करें, साथ ही यदि आपके कोई प्रश्‍न हो तो कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से हमसे पूछ सकते है।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *