Skip to content

Hindi Typing Test Mangal Font

    4.4/5 - (10 votes)

                              इस Hindi Typing Test Mangal Font के द्वारा आप आसानी से अपनी टाईपिंग टेस्‍ट स्‍पीड तथा एक्‍यूरेसी  बडा पाएंगे।

    Table of Contents

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Hindi Typing Test Remington Gail साफ्टवेयर को वर्तमान में शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा अशासकीय विभागों में निकलने वाली वेकेंसी में होने वाले टाईपिंग टेस्‍ट तथा अन्‍य टाईपिंग एक्‍जाम जैसे cpct hindi typing test Mangal Font को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। इस टाईपिंग साफ्टवेयर का नियमित उपयोग करके आप अपनी टाईपिंग स्‍पीड को बढा सकते है।

    साथ ही हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट रिजल्‍ट में आपको SKIP WORD, WRONG WORD, CORRECT WORD, TOTAL TYPED WORD,TOTAL KEYSTROKE, BACKSPACE KEYSTROKE जैसी विभिन्‍न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

    इसके अलावा यदि आपको हिन्‍दी अथवा अंग्रेजी टाईपिंग नहीं आती है, तो आप Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग ट्यूटर के माध्‍यम से आसानी से टाईपिंग सीख सकते है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग ट्यूटर तथा Best india typing test hindi Mangal Font  साफ्टवेयर सबसे बेहतर तरीके से टाईपिंग सीखने एवं टाईपिंग स्‍पीड बढाने में मद्दगार है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Online Hindi Typing Test Mangal Font Remington Gail देने हेतु प्रक्रिया :-

    • सर्वप्रथम Type Your Name में अपना नाम टाईप करें।
    • इसके बाद Select Topic में अपनी इच्‍छानुसार (Lession 1, Lession 2, ……… Lession 50 ) में से Lession का चयन करें,
    • अगले विकल्‍प में Select Word में आप (200, 300, 500 …… more words) में से कोई भी विकल्‍प चुने।
    • फिर Select Test Time विकल्‍प में (1 Minutes, 5 Minutes ……….. 30 Minutes) में से Time Period का चयन करें,
    • अंत में Start Button पर क्लिक करके hindi typing test शुरू करें।
    • एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको hindi typing करने हेतु मेटर अथवा टैक्‍स्‍ट दिखाई देगा, तथा जहां आपको टाईप करना है वहां एक खाली टैक्‍स्‍ट ऐरिया में Cursor Blink करता हुआ दिखाई देगा।
    • आपको सीधे ही की-बोर्ड से उस शब्‍द को टाईप करना है, जो Yellow Color से Highlight हो रहा है।
    • जैसे ही आप की-बोर्ड की कोई Key दबाएंगे, आपका online hindi typing test mangal font शुरू हो जाएगा तथा टेस्‍ट हेतु चुने गए Time Period का Count भी शुरू हो जाएगा।
    • यदि आप चाहते है, कि Time Period का Count खत्‍म होने से पहले ही अपना hindi typing test खत्‍म करें तो Done बटन पर क्लिक करें,
    • एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको आपका टाईपिंग टेस्‍ट रिजल्‍ट दिखाई देगा।
    • यदि आप Done बटन पर क्लिक नहीं करते है, तो टेस्‍ट हेतु चुने गए Time Period का Count खत्‍म होते ही स्‍वत: टेस्‍ट खत्‍म हो जाएगा तथा
    • एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको आपका टाईपिंग टेस्‍ट रिजल्‍ट दिखाई देगा।
    • इस नई विंडों में आप अपना रिजल्‍ट देख सकते है,
    • साथ ही आपको Restart बटन दिखाई देगा जिसके माध्‍यम से आप पुन: mangal font typing test online दे सकेंगे।

    हिन्‍दी टाईपिंग करने पर English Typing आ रही है:-

    यदि हिन्‍दी मंगल फांट टाईपिंग टेस्‍ट देने पर English Typing हो रही है, तो कृपया सर्वप्रथम अपने कम्‍प्‍यूटर में मंगल फांट Download तथा Install करें। अपने कम्‍प्‍यूटर के अनुसार आप नीचे दिए गए लाल बटन पर क्लिक करके मंगल फांट डाउनलोड कर सकते है।

    साथ ही नीचे मंगल फांट इन्‍स्‍टॉल करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है।

    प्रक्रिया के लिए Click करें।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर के एडवांस फीचर्स | Advance Hindi Typing Test:-

    Dmut.in पर उपलब्‍ध hindi typing software में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर्स मिलते है, जो इस साफ्टवेयर को Best india typing test hindi mangal बनाता है। यह फीचर्स आपको 3 ग्रुप में मिलते है:-

    • टाईपिंग टेस्‍ट देने से पूर्व उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    • टेस्‍ट देने के दौरान उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    • टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स

    नीचे हम एक-एक करके तीनों फीचर्स के बारे में समझेंगे।

    टाईपिंग टेस्‍ट देने से पूर्व उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

          Mangal hindi typing test में ऊपर दी गई प्रक्रिया में बताए गए विकल्‍पों के अलावा भी अन्‍य विकल्‍प उपलब्‍ध होते है, जिनका उपयोग करके आप अपने टाईपिंग टेस्‍ट को एडवांस टाईपिंग टेस्‍ट में बदल सकते है:-

    नोट:- नीचे दिए विकल्‍पों का उपयोग भी Start Button पर क्लिक करने से पहले ही करना होता है।

    Check for Disable Text Highlighter Feature (Right/Wrong) :-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान लाल तथा हरे रंग से हाईलाईट होने वाले सही तथा गलत शब्‍द हाईलाईट होना बंद हो जाते है,

    जो आपको वास्‍तविक टाईपिंग टेस्‍ट एक्‍जाम का अनुभव कराता है।

    Check for Disable Yellow Highlighted Word Feature :-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर पीले कलर से हाईलाईट होने वाला शब्‍द हाईलाईट होना बंद हो जाता है।

    Disable Backspace Key:-

    इस विकल्‍प के चेक बॉक्‍स को चेक करने पर टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान की-बोर्ड की Backspace Key काम करना बंद कर देती है,

    अर्थात आपके द्वारा टाईप किए गए शब्‍दों को आप मिटा नहीं सकेंगे।

    Exam Mode:-

    इस विकल्‍प का रेडियो बटन पहले से ही चयनित रहता है।

    इस विकल्‍प का चयन करने पर टाईपिंग टेस्‍ट एक्‍जाम मोड में होता है, जिसमें आप एक शब्‍द को टाईप करने के बाद यदि Space Key दबाते है,

    तो उसके बाद आप पुन: पिछले वाले शब्‍दों पर नहीं जा सकते, अर्थात आपको Space Key दबाने के बाद उस शब्‍द को सुधारने का विकल्‍प नहीं मिलेगा।

    Practice Mode :-

    इस विकल्‍प का चयन करने पर टाईपिंग टेस्‍ट प्रेक्टिस मोड में ओपन होता है,

    जिसमें आप एक शब्‍द को टाईप करने के बाद उसे वापस Backspace Key के द्वारा मिटा सकते है, इसके अलावा यदि Space Key दबाते है,

    तो उसके बाद भी आप पुन: पिछले वाले शब्‍दों पर जा सकते, अर्थात उस शब्‍द को सुधारने का विकल्‍प उपलब्‍ध होता है।

    नोट:- टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आप एक समय पर Exam Mode अथवा Practice Mode में से केवल एक ही विकल्‍प का चयन कर सकते है।

    साथ ही mangal typing Practice Mode विकल्‍प का चयन करने पर आपको ऊपर दिए गए विकल्‍प Disable Backspace Key की सुविधा उपलब्‍ध नहीं होती है।

    New Version :-

    यह Dmut.in पर उपलब्‍ध Typing Test Software का लेटेस्‍ट वर्जन है।

    यदि आप छोटी स्‍क्रीन वाले लेपटॉप अथवा टेबलेट पर इस टाइपिंग टेस्‍ट का उपयोग करते है,

    तो यह वर्जन डिजाईन के अनुसार बेहतर होता है।

    Previous Version :-

    यह Dmut.in पर उपलब्‍ध टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर का पुराना वर्जन है।

    टेस्‍ट देने के दौरान उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स :-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपको एक अच्‍छे से डिजाईन किया हुआ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस मिलता है,

    जो आपको टाईपिंग टेस्‍ट में मदद करता है, जो निम्‍न प्रकार है:-

    You Name:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के लिए आपके द्वारा Type Your Name Here विकल्‍प में टाईप किया गया नाम दिखाई देता है,

    जो कि Dmut.in की Best Wish के साथ होता है।

    Typing Test Hindi Paragraph:-

    Dmut.in पर टाईपिंग टेस्‍ट हेतु उपलब्‍ध सभी पैराग्राफ तथा टैक्‍स्‍ट को टाईपिंग स्‍पीड बढाने हेतु सहायक तथा विभिन्‍न प्रकार के टाईपिंग एक्‍जाम में आने वाले टैक्‍स्‍ट के पैटर्न अनुसार बनाया गया है,

    जो अपको सभी प्रकार के टाईपिंग एक्‍जाम में मदद करता है।

    Automatic Start:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के लिए स्‍टार्ट बटन क्लिक करने के बाद आपको सीधे ही की-बोर्ड से टाईपिंग शुरू करनी होती है,

    जिससे टाईपिंग टेस्‍ट ऑटोमेटिक स्‍टार्ट हो जाता है, आपको अलग से किसी विकल्‍प का चयन नहीं करना होता है।

    Text Highlighter Feature:-

    टेस्‍ट के दौरान टेक्‍स्‍ट हाईलाईटर की सुविधा मिलती है, जिस वर्ड को टाईप करना है, वह पीले कलर से हाईलाईट होता है,

    टाईप करने पर यदि आपका शब्‍द सही है, तो वह हरे रंग से हाईलाईट होता है,

    तथा गलत टाईप करने पर लाल रंग से हाईलाईट होता है, किसी शब्‍द को स्‍कीप करने अर्थात छोड देने पर वह सफेद रंग से हाईलाईट होता है।

    Live Typing Speed:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपकी लाईव टाईपिंग स्‍पीड दिखाई देती है,

    तो आपकी टाइपिंग अनुसार लगातार अपडेट होती रहती है,

    जिसमें आपको Gross Speed, Net Speed, Accuracy, Wrong Word, Skip Word आदि की जानकारी लाईव स्‍क्रीन पर दिखाई देती है।

    Live Wrong Word Collection:-

    यदि आपके द्वारा कोई शब्‍द गलत टाईप कर दिया जाता है, तो आपके द्वारा टाईप किया गया शब्‍द टाईपिंग बॉक्‍स के नीचे वाले बॉक्‍स में दिखाई देने लगता है,

    जिससे आपको पता चलता है, आपके द्वारा क्‍या गलत टाईप किया गया है।

    जितने भी वर्ड आप गलत टाईप करते है, वे सभी आपको लाईव स्‍क्रीन पर दिखाई देते है।

    Instant Result:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान आपको Done Button का विकल्‍प भी मिलता है,

    जिस पर क्लिक करके आप टाईपिंग टेस्‍ट के दौरान किसी भी समय टाईपिंग टेस्‍ट को खत्‍म करके Instant रिजल्‍ट देख सकते है, जरूरी नहीं कि दिया गया टेक्‍स्‍ट पूरा टाईप किया हो।

    Time of Test:-

    आपके द्वारा चयन किया गया टेस्‍ट का टाईम दिखाई देता है।

    Remaining Time:-

    आपके द्वारा चयन किए गए टाईम में से कितना समय बचा है, यइ लाईव दिखाई देता है।

    टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद उपलब्‍ध एडवांस फीचर्स | The Result of online hindi typing test mangal font:-

    जब टाईपिंग टेस्‍ट खत्‍म होता है अथवा आप Done Button का उपयोग करके टेस्‍ट खत्‍म करते है,

    तो एक नई विंडो ओपन होती है जिसमें निम्‍न एडवांस फीचर्स उपलब्‍ध होते है:-

    Your Name:-

    टाईपिंग टेस्‍ट के लिए आपके द्वारा Type Your Name Here विकल्‍प में टाईप किया गया नाम दिखाई देता है।

     

    hindi typing mangal font remington gail का प्रकार:-

    आपके द्वारा दिया गया टाईपिंग टेस्‍ट का प्रकार दिखाई देता है।

    Topic/Lesson Number:-

    आपके द्वारा टाईपिंग हेतु चयन किया गया टॉपिक अथवा लेशन नंबर दिखाई देता है।

    Gross Typing Speed:-

    Typing Test में कुल टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट अथवा वर्ड हेतु Hindi Typing Speed को बताता है।

    इसमें Calculation करने के लिए टाईप किए गए सही शब्‍दों के साथ-साथ गलत शब्‍दो को भी जोडा जाता है।

    जैसे यदि 10 मिनट में कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 300 है,

    तो आपकी कुल Gross Typing Speed 300/10 = 30 WPM होगी।

    Net Typing Speed:-

    हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट अथवा वर्ड में सही टाईप किए गए शब्‍दों हेतु Hindi Typing Speed को बताता है।

    Net Typing Speed में टाईप किए गए गलत शब्‍दों को नहीं जोडा जाता है।

    वास्‍तव में Net Typing Speed ही आपकी मुख्‍य टाईपिंग स्‍पीड होती है।

    जैसे यदि 10 मिनट में कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 300 है, तथा उसमें से गलत टाईप शब्‍द 50 है

    तो आपकी कुल Net Typing Speed (300-50)/10 = 25 WPM होगी।

    Accuracy:-

    इसके द्वारा हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट मंगल फांट में टाईप किए गए टैक्‍स्‍ट की टाईप करने हेतु दिए गए टैक्‍स्‍ट के संदर्भ में शुद्धता को बताया जाता है।

    अर्थात कुल टाईप किए गए शब्‍दों में से कितने प्रतिशत शब्‍द आपके द्वारा सही टाईप किए गए।

    जैसे यदि कुल टाईप शब्‍दों की संख्‍या 200 है, तथा उसमें से सही टाईप शब्‍द 180 है

    तो आपकी कुल Typing Accuracy (180*100)/200 = 90% होगी।

    Total Typed Word:-

    यह मंगल फांट हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में कुल टाईप किए गए शब्‍दों की संख्‍या को बताता है।

    Correct Word:-

    यह hindi typing mangal font में कुल सही टाईप किए गए शब्‍दों की संख्‍या को बताता है।

    Wrong Typed:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में टाईप किए गए कुल गलत शब्‍दो की संख्‍या को बताता है।

    Skip Word:-

    यह उन शब्‍दों की संख्‍या को बताता है जिन शब्‍दों को टाईप नहीं किया गया अर्थात छोड दिए गए।

    Total Error Word (Skip+Wrong Type):-

    यह hindi typing remington gail में गलत टाईप किए गए शब्‍द तथा छोडे गए अर्थात Skip किए गए शब्‍दों की कुल संख्‍या को बताता है।

    Total Keystroke:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में Press की गई कुल Key की संख्‍या को बताता है।

    Backspace Keystroke:-

    यह टाईपिंग टेस्‍ट में Press की गई कुल Backspace Key की संख्‍या को बताता है।

    Time of Test :-

    इस विकल्‍प में आपके द्वारा टाईपिंग टेस्‍ट देते समय चयन किए गए टाईम को दर्शाया जाता है।

    Time Taken:-

    यह विकल्‍प आपके द्वारा टाईपिंग टेस्‍ट हेतु लिए गए समय को दर्शाता है।

    Restart Button :-

    इस बटन के द्वारा आप दुबारा टाईपिंग टेस्‍ट दे सकते है।

    Skip Words बॉक्‍स:-

    इसमें Skip किए गए सभी शब्‍दों तथा उनकी संख्‍या को दिखाया जाता है।

    Right Word = Wrong Word बॉक्‍स:-

    इसमें टाईप किए गए गलत शब्‍दों को दिखाया जाता है। इसमें Right Word वह होता है, जो टाईप करने के लिए दिया गया है, तथा Wrong Word वह शब्‍द है, जो आपके द्वारा टाईप किया गया है।

    यदि आप Windows 7, Windows 8 or Windows 10 अथवा कोई Latest Window Version का उपयोग कर रहे है, तो आप मंगल फांट Indic Input 3 का उपयोग कर सकते है।

    ध्‍यान रहे यदि आपका कम्‍प्‍यूटर 34 Bit का है अथवा 64 Bit का, उसी के अनुसार फांट डाउनलोड करें।

    यदि आप Windows 2000 or Windows XP or Windows Server 2003 का उपयोग कर रहे है, तो आप मंगल फांट Indic Input 2 का उपयोग कर सकते है।

    ध्‍यान रहे यदि आपका कम्‍प्‍यूटर 34 Bit का है अथवा 64 Bit का, उसी के अनुसार फांट डाउनलोड करें।

    Mangal Font Remington Gail Layout हेतु Keyboard Image :-

    Hindi Typing Test Mangal Font remington gail

    Dmut.in पर उपलब्‍ध online typing test in hindi mangal font remington gail के बारे में Important Features :-

    • Dmut.in पर hindi typing practice करते समय आपको Text Highlighter Feature की सुविधा मिलेगी, आपको(Yellow Highlighted Word) शब्‍द को टाईप करना है।
    • यदि आपका hindi typing किया हुआ Word सही है तो जैसे ही आप Space Button (Keyboard की सबसे बडी बटन) Press करेंगे, Highlighted Word “Green Color” से Highlight होगा
    • लेकिन यदि टाईप किया हुआ Word गलत है तो Space Button Press करने पर Highlighted Word “Red Color” से Highlight होगा।
    • इसके साथ ही अगला वर्ड Yellow Color से Highlight होगा।
    • hindi typing करते समय इस बात पर ध्‍यान दे कि Word टाइप करने के बाद में केवल एक ही बार स्‍पेस बटन दबाए।
    • अधिक बार स्‍पेस दबाने पर वर्ड स्‍कीप हो जाएगा, अर्थात छूट जाएगा जिससे अगला वर्ड Yellow Color से Highlight होने लगेगा। स्‍कीप शब्‍द भी त्रूटि के अंतर्गत काउंट होता है।
    • टाईपिंग टेस्‍ट अलग-अलग टाईप पार्ट जैसे Mangal Font typing test 5 minutes hindi तथा Mangal Font typing test 10 minutes hindi आदि में उपलब्‍ध है।

    • Dmut.in के हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट मंगल फांट में Typing Speed एवं Accuracy के लिए WPM मैथड का उपयोग किया गया है,
    • जहां WPM :- Word Per Minute,
    • Gross WPM :- Gross Word Per Minute,
    • तथा Net WPM :- Net Word Per Minute को दर्शाता है।
    • online hindi typing test mangal font देते समय इस बात का विशेष ध्‍यान रखे कि  यदि आपने Exam Mode का चयन किया है, तो किसी शब्‍द को टाईप करने के बाद यदि आपने Space Key Press की है, तो आप दुबारा उस शब्‍द में बदलाव नहीं कर पाएंगे।
    • Exam Mode में आप केवल Yellow Color से Highlighted शब्‍द को ही टाईप अथवा करेक्‍शन कर सकते है।
    • अर्थात एक बार Space Key Press दबाने के बाद आप पिछले शब्‍द को दुबारा टाईप नहीं कर सकते है।

    यहां Dmut.in पर उपलब्‍ध mangal font typing test online पर निरंतर Typing Practice करने से आप अपनी Typing Skill को आसानी से Improve कर सकते है।

    मंगल फांट अथवा यूनिकोड फांट क्‍या है।

    भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग भाषा प्रचलित है।

    ऐसे में अलग-अलग भाषा के टाईपिंग कार्य हेतु अलग-अलग की-बोर्ड ले-आउट का उपयोग किया जाता है।

    अलग-अलग भाषाओं की टाईपिंग हेतु की-बोर्ड ले-आउट में समरूपता लाने के लिए यूनिकोड का उपयोग किया जाता है।

    जिसमें अधिकांश भाषा की टाईपिंग हेतु ले-आउट लगभग एक जैसा होता है।

    हिन्‍दी भाषा में यूनिकोर्ड फांट हेतु दो प्रकार के की-बोर्ड ले-आउट उपलब्‍ध है,

    पहला हिन्‍दी रेमिंगटन गेल की-बोर्ड ले-आउट तथा इन्‍सक्रिप्‍ट की-बोर्ड ले-आउट।

     

    Hindi Typing में mangal font keyboard Keyboard Layout के बारे में :-

    हिन्‍दी टाइपिंग में Mangal Font Layout तथा Kruti dev Layout दोनों में ही Remington Keyboard ही उपयोग किया जाता है, 

    Mangal Font hindi typing test में Remington (GAIL) Keyboard का अधिकतर उपयोग किया जाता है, कुछ Special Character के लिए Kruti dev और Mangal Font ले-आउट में कुछ अंतर होता है।

    साथ ही Mangal Font अथवा Unicode Font | Unicode hindi typing में एक अन्‍य की-बोर्ड लेआउट है- Hindi Inscript Layout होता है।

    यह Remington GAIL Layout से अलग आप अपनी आवश्‍यकतानुसार किसी भी Hindi Typing Layout में हिन्‍दी टाईपिंग कर सकते है।

    Hindi Kruti dev 10 font के स्‍थान पर हिन्‍दी मंगल फांट अथवा यूनिकोड का उपयोग करने का कारण यह है कि यह फांट हर प्रकार के सिस्‍टम पर उपयोग हो सकता है,

    साथ ही एक सिस्‍टम से दूसरे सिस्‍टम पर डाटा को ले जाने पर उसके फांट में कोई बदलाव नहीं आता।

    साथ ही हिन्‍दी भाषा के ऑनलाईन कार्य हेतु यूनिकोड फांट का ही उपयोग होता है।

     

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Mangal Font Typing Test Online के प्रकार Online Hindi Typing Test Mangal Font Remington Gail साफ्टवेयर के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य:-

    हमने इस टाईपिंग साफ्टवेयर को तेज, सही एवं विश्‍वसनीय बनाने का हर संभव प्रयास किया है जो आपकी Hindi Typing Speed को बढाने में मदद करेगा।

    इस Hindi Typing Tutor के द्वारा आप किसी भी शासकीय अथवा गैर-शासकीय विभागों की Hindi Typing Exam हेतु तैयारी कर सकते है।

    इस Hindi Typing Software में प्रेक्टिश हेतु उपयोग किये जाने वाले टैक्‍स्‍ट अर्थात metter को Typing Test तथा व्‍यवहारिक रूप से उपयोग होने वाली Hindi Typing को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है,

    जो आपको Exam के साथ-साथ व्‍यवहारिक Hindi Typing हेतु भी आपकी मदद करेगा।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध online typing tutor hindi के द्वारा आप आसानी से hindi typing सीख सकते है।

    इस Mangal typing test hindi के द्वारा आपको अपनी Hindi Typing Speed और Accuracy चेक करने का सबसे आसान तरीका उपलब्‍ध होगा।

    Dmut.in पर mangal font typing test online भी उपलब्‍ध है, जिससे आप Online ही hindi typing practice कर सकते है,

    आपको कोई भी Software Download करने की आवश्‍यकता नहीं है तथा यह online typing tutor hindi Free सभी के लिए उपलब्‍ध है,

    इसके लिए आपको कुछ भी Pay करने की आवश्‍यकता नहीं है।

    यहां Dmut.in पर online Hindi Typing Test तथा online English Typing Test दोनों उपलब्‍ध है, एवं

    Hindi Typing Test हेतु Mangal Font , Kruti dev 010 तथा Inscript Layout उपलब्‍ध है।

    वर्तमान में शासकीय विभाग जैसे, राज्‍य शासन के अधीन विभाग, केन्‍द्र शासन के अधीन विभाग, डिस्‍ट्रीक्‍ट न्‍यायालयों, हाई कोर्ट आदि अधिकांश विभागों में टाईपिंग परीक्षा एवं कार्य हेतु Mangal Font या Kruti dev या Inscript Layout का उपयोग होता है,

    इस हेतु Dmut.in पर तीनों प्रकार के Keyboard Layout उपलब्‍ध है।

    online hindi typing test mangal font CPCT में Unicode अर्थात Mangal font का उपयोग होता है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Hindi Typing Tutor आपकी Speed और Accuracy बडाने में मदद करता है।

    Online Hindi Typing Test Mangal Font on Computer:-

    हमारे द्वारा तैयार किए गए इस हिन्‍दी मंगल फांट अथवा यूनिकोड टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर को कम्‍प्‍यूटर पर उपयोग करने के लिए आपको निम्‍न प्रक्रिया को अपनाना होगा:-

    1. सबसे पहले अपने कम्‍प्‍यूटर में हिन्‍दी मंगल फांट अथवा यूनिकोड फांट डाउनलोड तथा इंस्‍टॉल करें।
    2. इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
    3. इसके बाद अपने कम्‍प्‍यूटर में उपलब्‍ध ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम, मोजिला फायरफोक्‍स एवं अन्‍य में से किसी ब्राउजर को ओपन करें।
    4. इसके बाद हमारी वेबसाइट https://dmut.in को ओपन करें।
    5.  online typing test mangal font को चुने तथा Hindi Typing Test स्‍टार्ट करें।

    मंगल फांट डाउनलोड एवं इन्‍सटॉल करने की प्रक्रिया:-

    मंगल फांट में Hindi Indic Input 3 का अधिकतर उपयोग किया जाता है,

    हालांकि अलग-अलग Windows जैसे Windows XP, Windows 7, Windows 10 आदि के लिए अलग-अलग Input Method जैसे Input 1, Input 2 आदि उपलब्‍ध है।

    Mangal Font Remington Gail Typing Software (Indic Input) Download करने के लिए यहां क्लिक करें। “Download Now”

    Download करने के बाद निम्‍न प्रक्रिया को Follow करें :-

    1. अपने Computer/Laptop के “Control Panel” में जाए,
    2. “Region and language” पर क्लिक करें,
    3. “Keyboards and Languages” पर क्लिक करें,
    4. “Change Keyboards” पर क्लिक करें,
    5. “Add Button” पर क्लिक करें,
    6. “Hindi” को चुने,
    7. “Keyboard” पर क्लिक करें,
    8. “Hindi Indic Input” को चुने तथा Ok पर क्लिक करें,

    इसके बाद जब आप Mangal Font में टाईप करने के पूर्व आपके Computer/Laptop की Desktop Window के नीचे दांयी तरफ उपलब्‍ध Language Bar अथवा “I” बटन पर क्लिक करके ”Remington (GAIL) Keyboard” को Select करें।

    Windows-10 में Mangal Font के लिए निम्‍न प्रक्रिया को Follow करें :-

    1. Control Panel पर क्लिक करें,
    2. “Region” पर क्लिक करें,
    3. “Blue” कलर में Highlighted “Language Preferences पर क्लिक करें,
    4. “Change an input method to always use as default पर क्लिक करें,
    5. “Language bar option” पर क्लिक करें,
    6. “Show additional language bar icons in the taskbar” के चेकबॉक्‍स को चेक करें,
    7. Taskbar पर दायी तरफ नीचे Language Bar के Option पर क्लिक करें,
    8. “Hindi Indic Input” पर क्लिक करें,

    इसके बाद जब आप Mangal Font में टाईप करने के पूर्व आपके Computer/Laptop की Desktop Window के नीचे दांयी तरफ उपलब्‍ध Language Bar अथवा “I” बटन पर क्लिक करके ”Remington (GAIL) Keyboard” को Select करें।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Online Hindi Typing Test तथा English Typing Test online के द्वारा आप आसानी से टाईपिंग सीख पाएंगे तथा अपनी टाईपिंग स्‍पीड को बड़ा भी पाएंगे।

    Conclusion:-

    Dmut.in पर Typing Test के अलावा भी कई जानकारी उपलब्‍ध है, 

    जैसे Hindi Word CounterEnglish Word Counter, Computer Knowledge, M.S. Word, M.S. Excel 

    तथा साथ ही General Knowledge के लिए आवश्‍यक जानकारीयां भी उपलब्‍ध है।

    Dmut.in पर उपलब्‍ध Online Hindi Typing Test Mangal Font तथा English Typing Test online के द्वारा आप आसानी से टाईपिंग सीख पाएंगे तथा अपनी टाईपिंग स्‍पीड को बढा भी पाएंगे तथा किसी भी शासकीय टाईपिंग एक्‍जाम जैसे CPCT, High Court LDC, HIgh Court Stenographer एवं अन्‍य विभाग के टाईपिंग एक्‍जाम आदि को आसानी से पास कर पाएंगे।

    यदि आपको हमारा टाईपिंग टेस्‍ट अच्‍छा लगा हो,

    तो कृपया अपने मित्रों के साथ इसे शेयर करें तथा साथ ही ऊपर दी गई रेटिंग के द्वारा हमें बताए कि आपको यह टाईपिंग टेस्‍ट साफ्टवेयर कितना उपयोगी लगा।

    69 thoughts on “Hindi Typing Test Mangal Font”

    1. दिनेश कुमार

      dmut.in/hindi-typing-test एक बहुत ही उपयोगी साफटवेयर है। कृपया एक बार उपयोग करके देखें।

      1. धन्‍यवाद दिनेश जी। कृपया इस टाईपिंग टूल को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें।

    2. शगुफ्ता फिरदौस

      बेस्‍ट साईट है टाईपिंग के लिए बहुत शानदार। सभी लोग इस पर एक बार जरूर करके देखे आप लोगोंं को भी बहुत पसन्‍द आयेगा । मेरे लिए तो यही परमानेन्‍ट साईट हो गयी है टाइपिंग की तैयारी के लिए बहुत ही शानदार है।

      1. धन्‍यवाद शगुफ्ता फिरदौस जी। कृपया इस टाईपिंग टूल को अपने मित्रो के साथ एवं अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें।

        1. रंजीत कुमार

          सर मैं कुछ दिन अच्‍छा टाईपिंग किया सब कुछ सही चल रहा था। अचानक कुछ दिनों से इंगलिश टाईपिंग करते है तो येलो हाईलाईट होता है लेकिन हिन्‍दी टाईपिंग करते है तो येलो हाईलाईट नहीं होता हैै सर क्‍या करें कृपया बताये।

          1. कमेंट के लिए धन्यवाद रंजीत कुमार जी। आपके द्वारा check for disable yellow highlighted word feature विकल्प को यदि चेक किया हुआ है, तो वर्ड यलो हाइलाईट नहीं होगा। इसलिए इस विकल्प को अनचेक रहने दे। इसके बावजूद भी यदि यही समस्या आए, तो एक बार बाउजर हिस्ट्री को क्लियर करके उपयोग करे।

    3. आदित्य सक्सेना aditya saxena

      आज तो मजा ही आ गया अच्‍छी साईट है हिन्‍दी टाईपिंग के लिए मैं अपने दोस्‍तो को भी इस पर आ कर टाईपिंग करने को कहूॅगा

      1. कमेंट्स के लिए धन्यवाद आदित्य सक्सेना जी! कृपया इस टाईपिंग टूल को अपने मित्रो के साथ एवं अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें।

      1. अपना महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए धन्यवाद ashu जी। आप CPCT टाईपिंग टेस्ट की तरह टाईपिंग टेस्ट चाहते है, अथवा पूरा CPCT Mock Test, कृपया कमेंट्स कर बताए, हम अपने टाईपिंग साफ्टवेयर में आपके द्वारा दिए गए सुझाव को जोडने का प्रयास करेंगे।

    4. some fuctionalities need to be revised if we correct the existing word the word automatically gets incorrect after space but this tool is very effictive than other

      1. अपना महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए धन्यवाद Aman Prakash जी! यदि आप Dmut.in पर उपलब्ध हिन्दी मंगल फांट टाईपिंग टेस्ट का उपयोग करते है, तब यदि आप टाईप किए जाने वाले शब्द की गलती को Backspace बटन के द्वारा करेक्ट करते है, तब कई अक्षरों को पूरा Delete करना होता है, यदि नहीं किया जाए तो स्पेस बटन दबाने के बाद भी शब्द गलत ही होगा। उदाहरण के लिए यदि आप हिन्दी मंगल फांट टाईपिंग टेस्ट के पहले Lession का टाईपिंग टेस्ट लेें और यदि टेस्‍ट के पैराग्राफ का तीसरा शब्द ‘‘व्यक्ति‘‘ को दुबारा Backspace बटन के द्वारा Delete करने पर ‘‘क‘‘ अक्षर दो बार Backspace बटन दबाने पर Delete होता है, इसी प्रकार मात्राओं के साथ भी इसी प्रकार की समस्या होती है। यह मंगल फांट में By default होता है, यदि आप एम.एस. वर्ड आदि में मंगल फांट से टाईप करके Delete करेंगे, तब भी यही प्रक्रिया होगी। इस प्रकार किसी गलत टाईप किए गए शब्द को सुधारना चाहते है, तो उसे सही प्रकार से डिलीट करके सही करें।

    5. sir isme typing karte hai to jab hindi typing mangal font se to isme jab vi likhte hai hindi me to ye dmut hat jata hai sir or to sabse achhi typing site hai Dmut, sir

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद Sumit mishar जी। अपने कमेंट ”isme typing karte hai to jab hindi typing mangal font se to isme jab vi likhte hai hindi me to ye dmut hat jata hai” में आप किस बारे में बात कर रहे है, यह समझ नहीं आ रहा है।

    6. mera laptop 64 bit wala hai. maine bahut bar hindi typing ke liye input 2, input 3 download kar liya hai lekin remington gail layout nahi aa raha hai. Sirf inscript layout aata hai. bahut samasya ho rahi hai. shop pr jane pr bhi nahi dal pa raha hai, shop wale input 2 ya input 3 dallte hai or bolte hai ho gya paise do, baaki tumhari problem hai. Yaha se bhi maine download kar ke dekh liya hai lekin koi faayda nahi hua. Please meri problem ka koi solution bayate.

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद Sumit Kumar जी। आप Dmut.in पर दी गई प्रक्रिया की मदद से अपने सिस्‍टम में मंगलफांट का उपयोग कर पाएंगे। प्रक्रिया के लिए https://dmut.in/hindi-typing-test-online/ पर क्लिक करें। इस पेज पर आपको पूरी प्रक्रिया मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप मंगल फांट का उपयोग कर पाएंगे।
        यदि इस प्रक्रिया के द्वारा भी आपकी समस्‍या का हल नहीं होता है, तो आप email@dmut.in पर हमें ई-मेल के द्वारा संपर्क कर सकते है, ई-मेल में अपने कम्‍प्‍यूटर के ऑपरेटिंग सिस्‍टम जैसे विंडोज वर्जन 8, 10 आदि के बारे में जानकारी अवश्‍य दे, ताकि हम आपकी मदद कर पाएं।

    7. सर कृप्या , हिंदी टाईपिंग करते समय जो लाइव स्पीड होती है वो स्क्रीन मे नीचे छिप जाती है , तो उसको कृप्या पैराग्राफ के बगल में कर दीजिए । ताकि साथ-साथ में स्पीड देख सके।

      1. कमेंट्स एवं अपने सुझाव के लिए धन्‍यवाद विनय साँगवान जी। आप किस डिवाईस पर इस टूल का उपयोग कर रहे है, लेपटॉप, डेस्‍कटॉप, टेबलेट अथवा मोबाईल। हम आपके सुझाव को अपने टाईपिंग टूल में जोडने का प्रयास करेंगे।

        1. वैसे तो यही हम भी कहना चाहते हैं। मैं लैपटॉप डिवाइस उपयोग करता हूँ।

      2. बिल्‍कुल सही कहा आपने ऐसा करना चाहिए इन्‍हें।

    8. Right Words = Error Words :- व्‍यक्ति, = व्यक्ति,, आवश्‍यक = आवश्यक, स्‍वच्‍छता = स्वच्छता, स्‍वच्‍छता = स्वच्छता, आवश्‍यक = आवश्यक, प्रकार = प्रकर, स्‍वच्‍छता = स्वच्छता, आवश्‍यकता = आवश्यकता, स्‍वच्‍छता = स्वच्छता, स्‍वच्‍छता। = स्वच्छता, स्‍वच्‍छता = स्वच्छता, तात्‍पर्य = तात्पर्य, स्‍वच्‍छता = स्वच्छता, उपलब्‍ध = उपलब्ध, आवश्‍यकताओं = आवश्यकताओं, ] [Total Error Words :- 15 ]

      I type many words correct still it shows them incorrect as above . PLS solve it

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद vikas जी। हमारे द्वारा चेक किया गया है, आपके द्वारा बताए गए शब्‍दों में हमारे टूल में किसी प्रकार की त्रूटि नहीं है। यह एक प्रकार की मंगल फांट की ही प्रक्रिया है, जिसमें हमें आधे अक्षरों को टाईप करने में ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होती है।
        व्‍यक्ति, = व्यक्ति,, – में एक कोमा ज्‍यादा लगाया गया है। तथा – इस शब्‍द को निम्‍न प्रकार से टाईप करके देखे जो कि टाईप करने का सही तरीका है ” व्‍ य ि‍ क्‍ त ”
        आवश्‍यक = आवश्यक, – इस शब्‍द को निम्‍न प्रकार से टाईप करके देखे जो कि टाईप करने का सही तरीका है ” आ व श्‍ य क ता”
        स्‍वच्‍छता = स्वच्छता, – इस शब्‍द को निम्‍न प्रकार से टाईप करके देखे जो कि टाईप करने का सही तरीका है ” स्‍ व च्‍ छ ता”
        प्रकार = प्रकर, – में मात्रा कम है
        स्‍वच्‍छता। = स्वच्छता, – में पूर्ण विराम कम है।
        तात्‍पर्य = तात्पर्य, – इस शब्‍द को निम्‍न प्रकार से टाईप करके देखे जो कि टाईप करने का सही तरीका है ” ता त्‍ प य र् ”
        उपलब्‍ध = उपलब्ध,- इस शब्‍द को निम्‍न प्रकार से टाईप करके देखे जो कि टाईप करने का सही तरीका है ” उ प ल ब्‍ ध ”
        आवश्‍यकताओं = आवश्यकताओं – इस शब्‍द को निम्‍न प्रकार से टाईप करके देखे जो कि टाईप करने का सही तरीका है ” आ व श्‍ य क ता ओं”

    9. Typing ke liye shandar site h. main apne friends se is site par typing ke liye kahunga.

      Isme Timer basic details fill karne ke turant start ho jata h. , agar timer key press karne ke baad shuru ho to aur bhi behtar hoga.

      maine kuch word notice kiye hai jo sahi type karne baad bhi software galat btane lagta h.
      example-
      व्यक्ति, उच्च, आवश्यकता, पृथ्वी, आवश्यक aur aise bahut se word h.
      sir solve these issues.

      1. कमेंट्स के लिए धन्यवाद SATYENDRA जी।
        इस टाईपिंग टेस्ट टूल में टाइपिंग टेस्ट का चयन करने के बाद टाईमर स्वतः चालू नहीं होता है, टाईमर तभी चालू होगा जब आप की-बोर्ड की कोई की दबाएंगे। इस प्रकार की समस्या की-बोर्ड अथवा वायरलेस की-बोर्ड के कारण आ सकती है। आप की-बोर्ड बदलकर टाईपिंग टूल का उपयोग करके देखें, टाईमर की-बोर्ड की बटन दबाने पर ही चालू होगा। इसके अलावा यदि आप पहली स्क्रीन के स्टार्ट बटन को की-बोर्ड की एंटर की के द्वारा उपयोग करते है, तब टाईमर स्वतः चालू हो जाएगा।
        हमारे द्वारा उपर कमेंट के माध्यम से बताया गया है कि मंगल फांट में टाईपिंग करते समय बेकस्पेस बटन का उपयोग करने पर सही शब्द भी गलत हो सकता है, यदि शब्द को सही से डीलिट न किया जाए।
        आपके द्वारा बताए गए शब्दों को हमारे द्वारा चेक किया गया है, जो कि पूरी तरह सही टाईप हो रहे है। बेहतर अभ्यास के लिए मंगल फांट इन्पुट 3 का उपयोग करें।

    10. कुछ शब्‍द जिन्‍हें टाईप करने में दिक्‍कत आ रही है। जैसे, वर्गों (व र् ग ा ेेंं) टाईप करने से टाईपिंग टेस्‍ट में इसे गलत दिखाता है। इसी तरह वर्षों को ( व ष्‍ ा र् ेे ंं) को भी जरा हेल्‍प कीजिएा

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद NAUSHAD AHMAD KHAN जी। आपके द्वारा बताए गए शब्‍दों को सामान्‍यत: निम्‍न प्रकार से टाईप किया जाता है, जो कि इन शब्‍दों को टाईप करने का सहीं तरीका है।
        1. वर्गों शब्‍द को निम्‍न प्रकार से टाईप करें :- व ग ा े र् ं
        2. वर्षों शब्‍द का निम्‍न प्रकार से टाईप करें :- व ष्‍ ा ा े र् ं
        इस प्रकार टाईप करने पर ही शब्‍द सही होगा, क्‍योंकि ‘र’ जैसे आधे शब्‍दों का उपयोग होने वाले शब्‍दों में बोलने तथा टाईप करने में अंतर होता है। इन शब्‍दों को उच्‍चारित करने पर भले ही ‘र’ अक्षर ‘ग’ तथा ‘ष’ से पहले आ रहा है, लेकिन टाईपिंग करते समय हमें पहले पूरे अक्षर को टाईप करना होता है।
        इन शब्‍दों को आप हमारे क्रूतिदेव हिन्‍दी टाईपिंग टेस्‍ट में टाईप करके देखेंगे तो आप पाएंंगे ‘वर्गों तथा वर्षों ‘ दोनों शब्‍दों को हमारे द्वारा बताए गए तरीके से ही सही टाईप कर पाएंगे। आपके द्वारा बताए गए तरीके से करेंगे तो वहां गलत दिखाई देगा।

      1. धन्‍यवाद NANALAL GAMAD जी। हमारे द्वारा प्रोब्‍लम को ठीक कर दिया गया है। अब आप टाईपिंग टूल का उपयोग कर सकते हैै।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद shashikant जी। मोबाईल में मंगल फांट का उपयोग नहीं होता है। इसलिए आप इस टूल का उपयेाग मोबाईल पर नहीं कर सकते है।

    11. यह बहुत अच्‍छी साइड है। लेकिन इसमें जब टाईपिंग रिजल्‍ट शो होता है तब साथ में हमने कौन-सा चेप्‍टर टाईप किया है। यह भी शो होने लगेगा, तो ज्‍यादा आसानी होगी क्‍योंकि मैंं 15 से 30 मिनट की टाईपिंग करता हूँ तो याद नहीं रहता कि कौन-सा चैप्‍टर है, जिसके कारण कभी-कभी वही चेप्‍टर दौबारा खुल जाता है तो उसे हटा कर फिरसे खोलना पड़ता है, इसलिए आप इस समस्‍या का समाधान करते हुए जब रीजल्‍ट दिखता है तो साथ में हमने कौन-सा चेप्‍टर टाईप किया है यह भी दिखने लगे ऐसा कर दीजिए ।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद जयेश श्रीवास्‍तव जी। अपना महत्‍वपूर्ण सुझाव देने के लिए धन्‍यवाद। हम जल्‍द ही इसे अपडेट करेंगे।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद Atul Kumar जी। विंडोज 11 के लिए कोई अलग से इनपुट फांट नहीं है। आप input indic 1, 2, 3 फांट को डाउनलोड कर इंस्‍टॉल करें। संभवत: input indic 3 विंडोज 11 में भी कार्य कर सकता है।

    12. आपका अपडेट बहुत अच्‍छा है। अब मुझे टाईपिंग में कोई भी समस्‍या नहीं है, आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद। अगर आप इन टाईपिंग के चेप्‍टर्स को भी अपडेट कर नए चेप्‍टर्स ले आयें , तो आपकी अति क्रपा होगी क्‍योंंकि में आपकी साईड का बहुत समय से प्रयोग कर रहा हूँ , इसलिए ज्‍यादातर चैप्‍टर्स पढ़े हुए है जिसके कारण मुझे ऐसा लगता है कि मेरी स्‍पीड चेप्‍टर्स याद होने की वजह से ज्‍यादा आ रही है, इसलिए कृप्‍या अगर संभव हो तो यह अपडेट भी कर देंं। धन्‍यवाद…

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद जयेश श्रीवास्‍तव जी। नए लेशन को जल्द ही जोड़ा जाएगा।

    13. इसमें लीगल मैटर भी जोडा जाए, जिससे हाईकोर्ट वालो की सहायता हो सके।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद Ranu जी। जल्‍द ही अन्‍य लेशन जोड़े जाएंगे।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद sagar जी। जल्‍द ही अन्‍य लेशन को जोड़ा जाएगा।

    14. बहुत अच्‍छा सााइट है टाइपिंग का। एक सुझाव है आप हिन्‍दी और अंग्रजी लेशन में ‘ रेन्‍डम वर्ड ‘ का लेशन भी जोडे। जिसमें अलग-अलग तरह के शब्‍द हो (जो हम सामान्‍यत: टाइप नहीं करते या उपयोग नहीं करते) क्‍योंक‍ि जब टाइपींग टेस्‍ट होता है तो उसमें अलग तरह के वर्ड भी आ जाते हैै जो हमने कभी टाइप ही नहीं किया होता हैै। हमें इसकी आदत नहीं होती हैै
      जिससे वास्‍तवीक टाइपींग टेस्‍ट के दिन हमारी स्‍पीड थोड़ी कम हो जाती है जब कुछ अलग तरह के शब्‍द मिलतेे हैं।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद ROSHAN KUMAR जी। जल्‍द ही अन्‍य लेशन को जोड़ा जाएगा। साथ ही हम आपके सुझाव को लेशन के रूप में जोड़ने का प्रयास करेंगे।

    15. thank you so much sir, new lesson ke liye aur aapne legal matter v dala uske liye bahut sukriya, main is s/w me 2 months se regular typing kar rhi hu, bahut achha s/w h, again thank you

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद Ranu जी। जल्‍द ही अन्‍य लेशन को जोड़ा जाएगा।

      1. कमेंट्स के लिए धन्‍यवाद sagar जी। हम अभी सी.पी.सी.टी. के दो पुराने लेशन जोड रहे है, आगे कुछ अन्‍य लेशन भी जोडे जाएंगे।

    16. आपने सीपीसीटी के पहले वाले लेसन्‍स एड किए है, मुझे आपका यह फीचर बहुत अच्‍छा लगा इससे सभी स्‍टूडेन्‍ट्स को बहुत आसानी होगी आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद.

    17. चन्द्रेश सिंह

      ये वाकई बहुत अच्छी पहल है । में आपको sony typing tutior जैसा आनलाईन टेस्ट परीकक्षाओ की तैय़ारी जैसा सोफ्टवेयर बनाने की गुजारीस करूगां

    18. सर जी हम आपके बहुत आभारी रहेगे
      टाइपिंग करके मुझे बहुत ही अच्‍छा लगता है।
      मेरा बहुत ही अच्‍छा स्‍कोर भी आ रहा है। हिन्‍दी और अंग्रेजी टाइपिंग दोनों में
      हम 5 दोस्‍त है एक साथ सर, जो एक ही टाइम में आपके वेबसाइड से मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट जूनियर जूडीसियल अस्सिटेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं।
      सर आपसे अनुरोध है, और हम सभी दोस्‍त के ओर से निवेदन है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जूनियर जुडीसियल अस्टिटेंट का कुछ स्‍पेशल मैटर उपलब्‍ध करवा दीजिए।
      हाई कोर्ट JJA की तैयारी में बहुत ही जोरो से लगे है।
      अंग्रेजी टाइपिंग में 350 वर्ड/मिनट का एक ऑप्‍सन लाइऐ सर
      हमारे जैसे सभी टाइपिस्‍टोंं से अनुरोध है सर की हमारी बातों को ध्‍यान में रखा जाएगा
      धन्‍यवाद सर जी

      अनिल साकेत (मध्‍यप्रदेश)

      1. कमेंट के लिए धन्यवाद ANIL KUMAR SAKET जी। हम आपके अनुरोध को अपने टाईपिंग टेस्ट में जोडने का प्रयास करेंगे। आपका एक्जाम कब है।

    19. Hello sir ji
      aapki web site bahut achi h esse muje hindi mangal font ki typing mein bahut help hui hein meri speed bhi increase hui hein meri aapse ek request hein ki plzz sir new excercise update kijiye hein jisse MP HC exam mein meri help ho sake thanks

      1. कमेंट के लिए धन्यवाद Maneesh Nagar जी। हम जल्द ही अन्य नए लेशन को जोडेंगे।

    20. आपकी बेबसाइट बहुत अच्‍छी और सीखने के लिए बहुत शानदार प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराती है इसलिए आपका आभार ,परंतु मेरा आप से अनुरोध है कि इसमे जब टेस्‍ट के बाद जब त्रुटियां होती है तब इसके लिए त्रुटियों को पुन: टाइप करने की व्‍यवस्‍था की जाये जिससे हम अपनी टाइपिंग में और सुधार ला सके। (धन्‍यवाद)

      1. कमेंट तथा सुझाव के लिए धन्यवाद AAKASH जी। हम आपके सुझाव को अपने टूल में जोड़ने का प्रयास करेंगे।

    21. सर हिन्दी के बहुत सारे सही शब्द भी गलत दिखाते हैं।
      आपकी वेबसाइट बहुत बढ़िया है , अगर हिन्दी में सुधार हो जाता तो अति कृपा होती।

      1. कमेंट के लिए धन्यवाद aryan singh जी। कृपया आप लेशन नंबर बताए जिसमें आपको गलत शब्‍द दिखा रहे है, हम उन्‍हें जल्‍द ही ठीक करेंगे।

    22. Sir website typing sikhne ke liye bahut achhi hai. Maine bahut se typing website ko khola lekin dmut jaisa nahi mila. Meri typing speed badh rahi hai aur sath hi accuracy bhi. Iski khas baat ye hai ki ham mobile phone me bhi asani se type kar pate hai. Bas ek request hai sir free hi rahne dijiye, kyonki mere jaise kaafi sare student hai jo typing course effort nahi kar sakte khas kar village ke student.
      Thankyou sir.

      1. Thankyou “Brajesh Kumar Ram Ji” for sharing your Experience and for you appreciation. Don’t Worry Our Software will remain Free for all users. Please Share it to your Friends and people who needed.

      1. कमेंट के लिए धन्यवाद Prakash Kumar Sah जी। आपके द्वारा बताई गई त्रूटि को हमने सुधार दिया है, अब आप उपयोग करके देखे, यदि अभी भी आपको त्रूटि लगे तो हमें कमेंट के माध्‍यम से बताए।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *