Skip to content

MS Word Shortcut Key की हिन्‍दी में महत्‍वपूर्ण लिस्‍ट

    Rate Us (DMUT.IN)

    एम.एस. वर्ड में हम कई प्रकार के डिजाइनिंग वर्क, आर्ट वर्क, डॉक्‍यूमेंट वर्क कर सकते है। जिसमें मदद के लिए हम MS Word Shortcut Key का उपयोग करते है।

    एम.एस. वर्ड में कार्य करने हेतु कई प्रकार के टूल उपलब्‍ध है। लेकिन कई बार इन टूल का उपयोग माउस के कर्सर से करना कठिन होता है या ज्‍यादा समय लेता है।

    ऐसे में एम.एस. वर्ड में हमें शॉर्टकट-की की सुविधा मिलती है। जिसमें हम की-बोर्ड की दो या दो से अधिक Key को एक साथ दबाकर कोई कार्य कर सकते है।

    जैसे हम किसी टैक्‍स्‍ट अथवा ऑब्‍जेक्‍ट को कॉपी करने, सेलेक्‍ट करने, कट करने तथा पेस्‍ट करने आदि कार्य बिना माउस का उपयोग करे केवल की-बोर्ड की कुछ Key के कांबीनेशन से कर सकते है। हम आपके लिए ऐसी ही शॉटकर्ट की के बारे में जानकारी बता रहे है, जो निम्‍न प्रकार है:-

    MS Word Shortcut Key in Hindi

    1. सेलेक्ट करना:-

    ओपन की गई वर्ड फाईल की पूरी सामग्री अथवा टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन को एक साथ दबाए।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से नीचे के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से बांयी तरफ के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से दांयी तरफ के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से ऊपर की तरफ के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से उस लाईन के प्रारंभ तक के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से उस लाईन के अंत तक के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से उस पेज के प्रारंभ तक के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से उस पेज के अंत तक के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से वर्ड फाईल के प्रारंभ (पहले अक्षर) तक के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    कर्सर के वर्तमान स्थान से वर्ड फाईल के अंत (अंतिम अक्षर) तक के टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए इस बटन का उपयोग करें।

    2. कंटेंट अथवा टेक्स्ट को इंडेंट करनेे हेतु MS Word Shortcut Key in Hindi

    टेक्स्ट को पेज के दोनों किनारों से बराबर-बराबर दूरी पर करने के लिए।

    उदाहरण:-

    1. This M.S. Word is a application software and this is very useful. we can create design, webpage etc. M.S. Word is very simple to learn and also very useful for our daily works.1. This M.S. Word is a application software and this is very useful. we can create design, webpage etc. M.S. Word is very simple to learn and also very useful for our daily works.

    टेक्स्ट को बांयी ओर से शुरू करने के लिए।

    उदाहरण:-

    1. This M.S. Word is a application software and this is very useful. we can create design, webpage etc. M.S. Word is very simple to learn and also very useful for our daily works.1. This M.S. Word is a application software and this is very useful. we can create design, webpage etc. M.S. Word is very simple to learn and also very useful for our daily works.

    टेक्स्ट को सेंटर में करने के लिए।

    उदाहरण :-

    1. This M.S. Word is a application software and this is very useful. we can create design, webpage etc. M.S. Word is very simple to learn and also very useful for our daily works

    टेक्स्ट को दांयी ओर से शुरू करने के लिए।

    उदाहरण :-

    1. This M.S. Word is a application software and this is very useful. we can create design, webpage etc. M.S. Word is very simple to learn and also very useful for our daily works.1. This M.S. Word is a application software and this is very useful. we can create design, webpage etc. M.S. Word is very simple to learn and also very useful for our daily works.

    3. एडवांस शॉटकर्ट-की (Advance MS Word Shortcut Key in Hindi):-

    एम.एस. वर्ड फाईल को ओपन करें एवं फंक्‍शन-की  F7  दबाएं। 

    (shortcut key to check spelling and grammar in ms word)

    माउस के लेफ्ट बटन को (‘‘Home Menu ‘‘) पर दो बार क्लिक करें।

    टैक्‍स्‍ट/ऑब्‍जेक्‍ट को सेलेक्‍ट करें CTRL+K दबाए।

    की-बोर्ड की Ctrl बटन दबाकर माउस के स्क्राल बटन को आगे-पीछे स्‍क्रॉल करने से पेज Zoom-In, Zoom-Out होता है।

    4. अन्‍य शॉटकर्ट-की :-

    टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें तथा (Ctrl + C) को दबाएं।

    जहां टैक्‍स्‍ट को पेस्‍ट करना है, उस स्‍थान पर माउस का लेफ्ट बटन को दबाए इसके बाद (Ctrl + V) को दबाएं।

    उस टैक्‍स्‍ट/आब्‍जेक्‍ट को सेलेक्‍ट करें जिसकी फार्मेटिंग कॉपी करना है, उसके बाद (CTRL+Shift+C) दबाए,

    इसके बाद जिस टैक्‍स्‍ट/ऑब्‍जेक्‍ट पर फार्मेटिंग कॉपी करनी है, उसे सेलेक्‍ट करें तथा (CTRL+Shift+V) दबाए।

    टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें तथा (Ctrl + X) को दबाएं।

    टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें तथा (Ctrl + U) को दबाएं।

    टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें तथा (Ctrl + B) को दबाएं।

    टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें तथा (Ctrl + I) को दबाएं।

    उस टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें जिसे सब्‍सक्रिप्‍ट करना है उसके बाद (CTRL+ = ) दबाए

    उदाहरण :- जैसे H2O

    उस टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें जिसे सुपरस्‍क्रीप्‍ट करना है उसके बाद (CTRL+Shift+ +) दबाए,

    उदाहरण जैसे 102, 10th 

    उस टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें जिसके साइज को बड़ा करना है उसके बाद (CTRL+Shift+ >) दबाए,

    उस टैक्‍स्‍ट को सेलेक्‍ट करें जिसके साइज को छोटा करना है उसके बाद (CTRL+Shift+ <) दबाए,

    एम.एस. वर्ड के सभी मेन्‍यू के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करें:-

    (‘‘Home Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  HOME-MENU

    (‘‘File Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  FILE-MENU

    (‘‘Insert Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  INSERT-MENU 

    (‘‘Design Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  DESIGN-MENU 

    एम.एस. वर्ड के (‘‘Layout Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  LAYOUT-MENU 

    (‘‘Reference Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  REFERENCE-MENU 

    (‘‘Mailing Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  MAILING-MENU 

    (‘‘Review Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  REVIEW-MENU 

     (‘‘View Menu ‘‘) की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें :–  VIEW-MENU 

    एम.एस. वर्ड की पहली विंडो के बारे में जानने तथा एम.एस.वर्ड में होने वाले आवश्‍यक कार्यो की प्रक्रिया के लिए क्लिक करें:–  MS Word Introduction & More 

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *