Skip to content
    Rate Us (DMUT.IN)

    MSME क्‍या है। MSME ka full form क्‍या है।

    MSME full form क्‍या है।

     नीचे हिन्‍दी एवं अंग्रेजी दोनों में एम.एस.एम.ई. के फुल फार्म बताए गए है।

    हिन्‍दी में एम.एस.एम.ई. का फुल फार्म (MSME full form in hindi):-

    सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम

    अंग्रेजी में एम.एस.एम.ई. का फुल फार्म (MSME full form in English):-

    MICRO, SMALL AND MEDIUMMEDIUM ENTERPRISES

    MSME क्‍या है। (What is MSME):-

    दोस्‍तो देश में विभिन्‍न तरह के उद्योग एवं व्‍यवसाय संचालित होते है, जिनमें कुछ छोटे तथा कुछ बढे होते है।

    इन छोटे-बढे उद्यमों को निवेश राशि के आधार पर सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम आदि वर्गो में बाटा गया है, इसे ही सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम (MSME) कहते है।

    भारत सरकार द्वारा इन उद्योगो के विकास एवं विभिन्‍न कार्यकलापों हेतु सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय का गठन किया गया है।

    सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र पिछले पांच दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था का एक अत्यधिक जीवंत और गतिशील क्षेत्र बन गया है।

    msme full form

    MSME के वर्गीकरण अनुसार सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम की परिभाषा:-

    भारत सरकार द्वारा अपने राजपत्र के अनुसार 1 जुलाई 2020 से इन उद्यमों को निम्‍न प्रकार से परिभाषित किया गया है।

    सूक्ष्‍म उद्यम (Micro Enterpirses):-

    ऐसे उद्यम जिनमें संयंत्र एवं मशीनरी आदि में कुल निवेश एक करोड (1 Crore) रूपये से अधिक नहीं होता है

    तथा जिनका वार्षिक कारोबार (Turnover) पांच करोड (5 Crore) से अधिक नहीं होता है, सूक्ष्‍म उद्यम (Micro Enterpirses) के अंतर्गत आते है।

    लघु उद्यम (Small Enterpirses):-

    ऐसे उद्यम जिनमें संयंत्र एवं मशीनरी आदि में कुल निवेश दस करोड (10 Crore)  रूपये से अधिक नहीं होता है,

    तथा जिनका वार्षिक कारोबार (Turnover) पचास करोड (50 Crore)  से अधिक नहीं होता है, लघु उद्यम (Small Enterpirses) के अंतर्गत आते है।

    मध्‍यम उद्यम (Medium Enterpirses):-

    ऐसे उद्यम जिनमें संयंत्र एवं मशीनरी आदि में कुल निवेश पचास करोड (50 Crore) रूपये से अधिक नहीं होता है,

    तथा जिनका वार्षिक कारोबार (Turnover) दो सौ पचास करोड (250 Crore)  से अधिक नहीं होता है, मध्‍यम उद्यम (Medium Enterpirses) के अंतर्गत आते है।

    PMEGP full form :- Prime Minister’s Employment Generation Program

    KVI full form :- Khadi and Village Industries

    MSME का उददे्श्‍य (Vision and Mission of MSME) :-

    एम.एस.एम.ई. का मुख्‍य उददे्श्‍य भारत के विभिन्‍न सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों का विकास करना है,

    जिससे देश में रोजगार को बढावा मिले। साथ ही नए उद्यमों का विकास कर देश में नियमित रोजगार को बढावा देना।

    एम.एस.एम.ई. के प्रमुख कार्य (Fuction of MSME):-

    1. सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों को सुविधाएं एवं ऋण उपलब्‍ध कराना।
    2. एम.एस.एम.ई. के मध्‍यम प्रतिस्‍पधाओं को सुधारना।
    3. नई तकनीकी से विनिर्माण में सुधार करना।
    4. उद्यमिता एवं कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराना।
    5. एम.एस.एम.ई. की मार्केटिंग करना।
    6. खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र का विकास
    7. प्रधानमंत्री रोजगार स़जन कार्यक्रम के माध्‍यम से एम.एस.एम.ई. का विकास करना।

    हमारे द्वारा इस लेख ‘MSME क्‍या है। MSME full form क्‍या है।‘ के माध्‍यम से एम.एस.एम.ई. के बारे में जानकारी हिन्‍दी भाषा के सरल शब्‍दों उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गया है।

    आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *