Skip to content

PAN Card क्‍या है, Pan Card Form 49A and 49AA कैसे डाउनलोड करें।

    4/5 - (1 vote)

    दोस्‍तों आज हम बात करेंगे PAN CARD के बारे में PAN Card कैसे बनवाए, Pan Card Form 49a कैसे डाउनलोड करें ।

    हर देश में नागरिको के लिए पहचान पत्र होता है।

    इसी प्रकार भारत में भी कई प्रकार के पहचान पत्र है, उनमें से ही एक है,

    PAN CARD, आज भारत के हर व्‍यक्ति की PAN Card जरूरी हो गया है, ऐसी स्थिति में हमें जानना होता है।

    हम आपके लिए PAN CARD से संबंधित पूरी जानकारी लेकर आए है।

    आपको हमारे लेख पढने के बाद कहीं भी भटकने की आवश्‍यकता नहीं होगी।

    PAN CARD क्‍या है:-

    पैन कार्ड (PAN Card) एक प्रकार का पहचान पत्र है, जो मुख्‍यत: Income Tax से संबंधित सुविधा के लिए उपयोग किया जाता है।

    pan card form 49a

    PAN Card full form:-

    PAN Card full form in hindi:-

    स्‍थाई खाता नंबर या स्‍थाई खाता संख्‍या

    PAN Card full form in english:-

    Permanent Account Number

    PAN Card का स्‍ट्रक्‍चर (Structure of Pan Card):-

    PAN Card में 10 अंको का एक यूनिक नंबर होता है, जो अल्‍फाबेट (A to Z) तथा अंको (0 to 9) से मिलकर बना होता है,

    जिसमें प्रथम पांच अक्षर तथा अंत का एक अक्षर अल्‍फाबेट होते है, तथा शेष चार अक्षर नंबर होते है।

    PAN Number में उपयोग होने वाले अल्‍फाबेट का भी अपना अलग महत्‍व होता है।

    जिसके बारे में हम नीचे विस्‍तार से बता रहे है:-

    उदाहरण :- AAAXX1234C

    पैन कार्ड के 10 अंको का विवरण:-

    1. PAN Number के पहले तीन अक्षर AAA से ZZZ के बीच के कोई भी अल्‍फाबेट हो सकते है।
    2. PAN Number का चौथा अक्षर पैन कार्ड धारक की पहचान बताता है। अधिकांश PAN Card धारक कोई एक ही व्‍यक्ति होता है, ऐसे में चौथा अक्षर P होता है।

    इसके अलावा चौथे अक्षर के लिए निम्‍न विकल्‍प होते है,

    A — Association of persons (AOP)

    B — Body of individuals (BOI)

    C — Company

    F — Firm

    G — Government

    H — HUF (Hindu undivided family)

    L — Local authority

    J — Artificial juridical person

    T — Trust (AOP)

    1. PAN Number का पाँचवाँ अक्षर निम्‍न बातो पर निर्भर करता है:-
      1. यदि चौथा अक्षर P है तो पाँचवाँ अक्षर ‘’सरनेम या Last नेम’ का पहला अक्षर होगा।
      2. यदि चौथा अक्षर “C”, “H”, “F”, “A”, “T”, “B”, “L”, “J”, “G” में से कोई हो तब पाँचवाँ अक्षर company/HUF/firm/AOP/trust/BOI/local authority/artificial judicial person/government के entity, trust, society, or organisation के नाम का पहला अक्षर होगा।
    2. छठे अक्षर से नोवे अक्षर में 0001 से 9999 के बीच का कोई भी रेंडम नंबर आ सकता है।
    3. पैन नंबर (PAN Number) का आखिरी अक्षर एक अल्‍फाबेट होता है जो अन्‍य नौ अक्षरों के आधार पर सिस्‍टर द्वार ऑटोमेटिक जनरेट होता है।

    Pan Card कौन जारी करता है, तथा किस प्रावधान के अंतर्गत जारी किया जाता है:-

    1. भारतीय इनकम टैक्‍स विभाग Central Board for Direct Taxes (CBDT)  की देखरेख में Pan Card जारी करता है।

      Pan को पहचान पत्र के रूप में भारतीय इनकम टैक्‍स अधिनियम 1961 के तहत है।

      तथा इनकम टैक्‍स PAN Number एवं PAN Card भारतीय इनकम टैक्‍स अधिनियम 1961 की धारा 139A के तहत जारी किया जाता है।

    Pan Card कौन-कौन बनवा सकता है:-

    1. भारत को कोई भी नागरिक Pan Card बनवा सकता है।
    2. कोई कंपनी अथवा संस्‍था जो सरकारी हो गया गैर-सरकारी हो।
    3. विदेशी लोगो के लिए भी Pan Card जारी किया जाता है, जैसे कोई इन्‍वेस्‍टर आदि विदेशी व्‍यक्ति के पास वैद्य वीजा होना चाहिए, तथा विदेशी व्‍यक्ति को जारी Pan Card भारतीय नागरिकता के लिए वैघ नहीं होता है, यह केवल Income Tax Filling के लिए आवश्‍यक होता है।
    4.  

    वर्तमान में Pan Card बनवाने के दो तरीके उपलब्‍ध है:-

        1. पहला तरीका :- आप स्‍वयं नीचे दी गई वेबसाईट के द्वारा इंटरनेट के माध्‍यम से Pan Card बनवा सकते है:-
          1. https://www.utiitsl.com/
          2. https://www.tin-nsdl.com/
          3. https://incometaxindia.gov.in/
          4. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
        2. दूसरा तरीका :- आप किसी नजदीकी सेवा केन्‍द्र जैसे एम.पी.ऑनलाईन शॉप या किसी ऑनलाईन सुविधा केन्‍द्र पर जाकर Pan Card बनवा सकते है।

    Pan Card हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज (Document for Pan Card):-

    1. आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो
    2. जन्‍म तिथि हेतु प्रमाण पत्र जैसे :- जन्‍म प्रमाण पत्र, 10वी कक्षा की मार्कशीट, पासपोर्ट या ड्रायविंग लाईसेंस में से कोई एक दस्‍तावेज की फोटोप्रति।
    3. पहचान पत्र हेतु प्रमाण पत्र जैसे :- वोटर आई.डी., आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाईसेंस, पेंशन कार्ड आदि में से कोई एक दस्‍तावेज की फोटोप्रति।
    4. स्‍थाई पता हेतु प्रमाण पत्र जैसे बिजली बिल, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट आदि में से कोई एक दस्‍तावेज की फोटोप्रति।

    इस बात का ध्‍यान रहे कि दस्‍तावेजों की सभी प्रतियां स्‍वप्रमाणित (Self Attested) होना चाहिए।

    वर्तमान में केवल Aadhaar Card के आधार पर ही पैन कार्ड आसानी से बनवाया जा सकता है, बशर्ते आधार कार्ड में सभी जानकारीयां सही होना चाहिए।

    पैन कार्ड बनवाने हेतु फार्म (pan card form 49a):-

    Pan Card बनवाने हेतु दो प्रकार के एपलिकेशन फार्म (Online Pan Card Application Form) उपलब्‍ध है:- 

    pan card form 49a:-

    भारत के नागरिक तथा एन.आर.आई के लिए नया पैन कार्ड बनवाना या पैन कार्ड में कोई बदलाव (Charnges/Correction) के लिए इस फार्म को भरना होगा।

    pan card form 49a:-

    विदेशी लोगो के लिए नया पैन कार्ड बनवाना या पैन कार्ड में कोई बदलाव (Correction) के लिए इस फार्म को भरना होगा।

    ई-पैन कार्ड या NSDL ई-पैन कार्ड (nsdl e pan card):-

    वर्तमान में ई-आधार कार्ड (E-aadhaar) की ही तरह E PAN Card भी जारी होता है, जो कि Pdf Format में होता है,

    तथा ई-पैन कार्ड (epan) भी भौतिक पैन कार्ड (Physical Pan Card) की तरह ही मान्‍य होता है।

    NSDL Full Form – National Securities Depository Limited

    PAN Card की आवश्‍यकता (Pan Card Requirment) :-

    PAN Card का उपयोग मुख्‍त: Income Tax के संदर्भ में होता है।

    पैन कार्ड का उद्देश्‍य हर प्रकार के Money Transaction को ट्रेक कर Tax चोरी को रोकना है।

    इसके लिए PAN Card निम्‍नलिखित कार्यो के लिए आवश्‍यक है:-

    1. इनकम टेक्‍स भरने तथा इनकम टेक्‍स रिटर्न भरने के लिए।
    2. नया बैंक खाता खोलने के लिए।
    3. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए।
    4. विदेशी मुद्रा खरीदी के लिए।
    5. रू. 50,000/- से अधिक राशि बैंक में जमा करने के लिए।
    6. अचल संपत्तियों को खरीदने के लिए।
    7. वाहन आदि खरीदने-बेचने के लिए।
    8. यदि आप सरकारी नौकरी में है तो आपके लिए यह आवश्‍यक है।

    Conclusion of pan card form 49a post:-

    दोस्‍तों इस लेख ‘’PAN Card क्‍या है, Pan Card Form 49A and 49AA कैसे डाउनलोड करें।‘’ के माध्‍यम से हमने आपको पैन कार्ड के बारे में हिन्‍दी भाषा के सरल शब्‍दों में जानकारी देने का प्रयास किया है।

    पैन कार्ड की अलग-अलग सुविधाओं हेतु हमने लेख के मध्‍यम में अलग-अलग लिंक दी हुई है, जिसके द्वारा आपक पैन कार्ड से संबंधित सभी जानकारीयां एवं प्रक्रियाएं पा सकेंगे।

    यदि आपको हमारा लेख अच्‍छा लगा हो तो अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करें।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *