Skip to content

Aadhar Card Pan Card Link कैसे करें।

    4/5 - (1 vote)

    Pan card kya hota hai, pan card form 49a kese download kre, pan card online apply, pan card tracking, duplicate pan card,aadhar card pan card link, epan card ke bare me puri jankari hindi me.

    दोस्‍तों वर्तमान में इनकम टेक्‍स विभाग द्वारा aadhar card pan card link

    करने हेतु कहा जा रहा है। तथा यदि आप अपने आधार कार्ड के एड्रेस को ही अपने पैन कार्ड में डलना चाहते है, तो इसकी प्रक्रिया भी नीचे दी गई है।

    यदि आप Online pan aadhar link करना चाहते है तो नीचे हमारे द्वारा हिन्‍दी में आसान भाषा दी गई है।

    PAN Card को आधार कार्ड से लिंक करें (aadhar card pan card link):-

    अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए निम्‍न प्रक्रिया को अपनाए:-

    1. सबसे पहले https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर क्लिक करें। तथा Link Aadhaar पर क्लिक करें अथवा
    2. पहले विकल्‍प के स्‍थान पर Link Aadhaar Card To Pan Card Here पर क्लिक करें।
    3. नई विंडो में आपको निम्‍न विकल्‍प डालना होगा:-
    aadhar card pan card link
    aadhar card pan card link

    4. PAN Number

    5. Aadhaar Number

    6. Name as per Aadhaar :- इसमें आपको वही नाम भरना है जो आपके आधार कार्ड में वास्‍तविकता में हो, यदि भरा हुआ नाम आपके आधार कार्ड के नाम से मेच नहीं हुआ तो, यह प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।

    7. यदि आपके आधार कार्ड में आपकी पूरी जन्‍म तिथि के स्‍थान पर केवल आपका जन्‍म वर्ष लिखा है तो I have only year of birth in Aadhaar Card के चेक बॉक्‍स पर क्लिक करें।

    8. I agree to validate my Aadhaar Details with UIDAI के चेक बॉक्‍स पर क्लिक करें।

    9. इसके बाद Captcha कोड को भरे, इसके स्‍थान पर ओटीपी का उपयोग भी कर सकते है।

    10. Link Aadhaar पर क्लिक करें।

    11. आपके रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको ओ.टी.पी. प्राप्‍त होगा।

    12. ओटीपी डालने पर सबमिट करें, आपको पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

    PAN Card का आधार कार्ड से लिंक है कैसे चेक करें (How To check pan aadhaar link Online):-

    आपका PAN Card आधार कार्ड से लिंक है, अथवा नहीं, यह पता करने के लिए निम्‍न प्रक्रिया को अपनाए:-

    1. Check Aadhaar Card Link Status पर क्लिक करें।
    Aadhar Card Pan Card Link status check

    2. आपको इस विंडो में अपना PAN Number तथा आधार कार्ड नंबर डालना होगा।

    3. इसके बाद View Link Aadhar Status पर क्लिक करें।

    PAN Card में E-KYC के माध्‍यम से पते में करेक्‍शन करना:-

    यदि आपका PAN Card, आधार कार्ड से लिंक है, तथा आप अपने आधार कार्ड अनुसार ही PAN Card के पते को बदलना चाहते है, तो इस पक्रिया को अपनाए:-

    1. इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाईल नंबर रजिस्‍टर होना चाहिए।
    2. सबसे पहले https://www.utiitsl.com/ पर क्लिक करें।
    3. अब For Pan Cards पर क्लिक करें।
    4. दिखाई दे रहे विकल्‍प में नीचे दिए गए Facility for Address Update in Pan database through eKYC Mode पर क्लिक करें।
    aadhar card pan card link address

    5. एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको निम्‍न विकल्‍प भरने होंगे:-

    Aadhar Card Pan Card Link कैसे करें।

    6. PAN

    7. Aadhaar

    8. Mobile Number

    9. Email ID

    10. GSTIN Number

    11. Captcha

    12. इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है, एक नई विंडो ओपन होगी,

    13. आपके आधार कार्ड में रजिस्‍टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्‍त होगा।

    14. जिसे डालने के बाद आपको आवश्‍यक जानकारीयां भरनी है। तथा सबमिट पर क्लिक करने पर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    दोस्‍तों इस लेख ‘’Aadhar Card Pan Card Link कैसे करें।‘’ के माध्‍यम से हमने आपको पैन कार्ड के बारे में हिन्‍दी भाषा के सरल शब्‍दों में जानकारी देने का प्रयास किया है। पैन कार्ड की अलग-अलग सुविधाओं हेतु हमने लेख के मध्‍यम में अलग-अलग लिंक दी हुई है, जिसके द्वारा आपक पैन कार्ड से संबंधित सभी जानकारीयां एवं प्रक्रियाएं पा सकेंगे।

    यदि आपको हमारा लेख अच्‍छा लगा हो तो अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करें।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *