Skip to content

Call Recording कैसे करें। Call Recorder app क्‍या है।Best Call Recording app

    2/5 - (3 votes)

    दोस्‍तों आजकल हर व्‍यक्ति के पास मोबाईल फोन है, हमारा हर दूसरा कार्य भी मोबाईल पर ही होता है। ऐसे में कई बार हमें हमारे कॉल को रिकार्ड करने की आवश्‍यकता होती है। यहां आपको कॉल रिकोर्ड तथा best call recording app के बारे में हिन्‍दी में सरल भाषा में जानकारी दी जा रही है।

    Call Recording कैसे करें:-

    आजकल हर व्‍यक्ति को कॉल रिकार्ड करने की आवश्‍यकता होती है, कॉल को रिकार्ड करने के लिए कई Mobile में पहले से ही कॉल रिकार्डिंग की सुविधा उपलब्‍ध होती है, जिसके द्वारा आप कॉल रिकार्ड कर सकते है।

    इसके अलावा आप Call recording app के द्वारा Call record कर सकते है। नीचे हमारे द्वारा Best Call Recording app के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

    best call recording app

    Best Call Recording app कौन सा है :-

    Android Mobile में कॉल रिकार्ड करने हेतु Free Call Recorder App उपलब्‍ध है, जिनमें से सबसे सुविधाजनक तथा उपयोग करने में आसान एप Automatic Call Recorder है।

    Automatic Call Recorder एक best call recording app है:-

    यह एप सबसे लोकप्रिय Call Recording app है, जिसे गूगल प्‍ले स्‍टोर पर लगभग 10 करोड बार डाउलनलोड किया जा चुका है। यह Call Recorder बिल्‍कुल फ्री है। हालांकि इसका पेड़ वर्जन भी उपलब्‍ध है। इसके द्वारा आप आसानी से अपने मोबाईल की कॉल को रिकार्ड कर सकते है।

    Auto Call Recorder को उपयोग करने की प्रक्रिया निम्‍न है:-

    1. सबसे पहले Automatic Call Recorder Download से एप को डाउनलोड करें।
    2. डाउनलोड होने के बाद जैसे ही आप इसे Open करेंगे एप के द्वारा आपसे कुछ परमीशन के लिए एक बॉक्‍स आएगा , जिन्‍हें आपको Allow करना होगा :-
      1. पहली -Allow Call Recorder to record audio?
      2. दूसरी-Allow Call Recorder to make and manage phone calls?
      3. तीसरी-Allow Call Recorder to access photos, media and files on your device?
      4. चौथी -Allow Call Recorder to access your contacts?
    3. इसके बाद आप अपने फोन से कॉल करेंगे अथवा कॉल रिसीव करेंगे तो आपकी कॉल रिकार्ड होने लगेंगी,‍ जिन्‍हें आप Automatic Call Recorder एप को ओपन करके देख सकते है।

    आप इसमें कई प्रकार की Call recording setting भी कर सकते है, जिनके द्वारा यह एप और भी अधिक आसान हो सकता है।

    Automatic Call Recorder एक best call recording app है, इसका कारण इसमें उप‍लब्‍ध विभिन्‍न Settings है:-

    इस एप की महत्‍वपूर्ण सेटिंग्‍स जो आप उपयोग कर सकते है, के बारे में बताया गया है।

    1. Record Calls :-

    इसके द्वारा आप Off करेंगे तो आपके कॉल अपने आप रिकार्ड नहीं होंगे। इसलिए इसे On ही रहने दे।

    2. Recording Mode :-

    इस विकल्‍प के द्वारा आप अपने फोन के Contact का चयन कर सकते है, जैसे किसका कॉल रिकार्ड करना है, किसका नहीं करना है।

      1. Record Contacts :- इसके द्वारा आप कॉल रिकार्डिंग को बंद या चालू कर सकते है।
      2. Contacts to record :- इसके द्वारा आप उन नंबरों को चुन सकते है, जिनकी कॉल रिकार्ड करना है।
      3. Contacts to ignore :- इसके द्वारा आप उन नंबरो को चुन सकते है, जिनकी कॉल रिकार्ड नहीं करना है।
      4. Automatic speaker :- इसके द्वारा आप कॉल रिकार्ड होने पर अपने आप स्‍पीकर को ऑन करवा सकते है।

    3. Recording :-

    इस विकल्‍प के द्वारा आप Call Recording के फार्मेट का चयन कर सकते है।

      1. Audio format :- इसके द्वारा आप कॉल रिकार्डिंग के फार्मेट को बदल सकते है, जैसे AMR, AAC, MP4, WAV आदि
      2. Loudness :- इसके द्वारा आप कॉल रिकार्डिंग की आवाज को Loud or Low कर सकते है।
      3. Delay :- इसके द्वारा कॉल आने पर कॉल रिकार्डिंग कब शुरू करना है के लिए समय निर्धारित कर सकते है।
      4. Bluetooth :- इसके द्वारा आप अपने मोबाईल में ब्‍लूटूथ डिवाइस कनेंट होने पर कॉल रिकार्डिंग को चालू कर सकते है।
      5. Recording volume :- इसके द्वारा आप रिकार्डिंग की आवाज बढा सकते है।

    4. Cloud :-

    यदि आप अपनी कॉल रिकार्डिंग को Google Drive पर सेव करना चाहते है, तो इस विकल्‍प के द्वारा उसे सेट कर सकते है।

    5. Storage :-

    इसके द्वारा आप रिकार्डिंग को कहा सेव करना है, के लिए Path को सेलेक्‍ट कर सकते है।

      1. Inbox Size :- आप कितनी रिकार्डिंग को सेव रखना चाहते है, इस विकल्‍प के द्वारा सेट कर सकते है, इस एप के फ्री वर्जन में आप अधिकतम 300 रिकार्डिंग को सेव करके रख सकते है, ज्‍यादा रिकार्डिंग के लिए आपको पेड़ वर्जन लेना होगा। लेकिन इसके लिए भी इसमें ही उपाय उपलब्‍ध है, आप कॉल रिकार्डिंग को एस.डी. कार्ड या किसी अन्‍य स्‍टोरेज डिवाइस में सेव करके रख सकते है। ताकि 300 से अधिक रिकार्डिंग होने पर पुरानी रिकार्डिंग डेलेट न हो।
      2. Recording path :- इसके द्वारा आप अपने मोबाईल में कॉल रिकार्डिंग कहा सेव करना चाहते है, को सेट कर सकते है।
      3. Reset recording path :- इसके द्वारा आप कॉल रिकार्डिंग के पाथ को पुन: सेट कर सकते है।

    6. View :-

    इसमें एप की थीम जैसे Light या Dard जैसे विकल्‍प उपलब्‍ध है।

      1. Themes :- इसके द्वारा एप की थीम जैसे Light या Dard सेट कर सकते है।
      2. Show subject :- इसके द्वारा आप कॉल रिकार्डिंग लिस्‍ट पर सब्‍जेक्‍ट को प्रदर्शित कर सकते है।
      3. Screen overlay controls :- इसके द्वारा आप यह सेट कर सकते है, कि कॉल रिकार्डिंग के समय यह स्‍क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई दे।
      4. Language :- इसके द्वारा आप अपने एप की भाषा को बदल सकते है।

    7. Notification :-

    इस विकल्‍प के द्वारा आप एप तथा कॉल रिकार्डिंग से संबंधित नोटिफिकेशन को बंद या चालू कर सकते है। जैसे

      1. New Call :- इस विकल्‍प के द्वारा हालही में की गई कॉल रिकार्डिंग हेतु नोटिफिकेशन को बंद या चालू किया जा सकता है।
      2. Show Caller :- इस विकल्‍प के द्वारा नई कॉल रिकार्डिंग किस Contact की है के नोटिफिकेशन को बंद या चालू किया जा सकता है।
      3. After Call :-कॉल रखने के बाद कॉल रिकार्डिंग Show करने के लिए इस विकल्‍प का चयन कर सकते है।

    8. Running :-

    इस विकल्‍प के अंतर्गत आप एप को ऑटोमेटिक ओपन होने अथवा Background ज्‍में चलने आदि परमीशन दे सकते है।

    9. Shake :-

    यदि आप चाहते है, कि आप अपने मोबाईल को Shake करें अथवा हिलाए तो कॉल रिकार्ड चालू हो जाए तो इस विकल्‍प के द्वारा ऐसा कर सकते है। लेकिन यह feature केवल पेड़ वर्जन में ही उपलब्‍ध है।

    10. Player :-

    इस विकल्‍प के द्वारा आप यह सेट कर सकते है, कि कॉल रिकार्डिंग को Play करने के लिए कौन सा Player उपयोग करना चाहते है।

    11. More Options:-

    इसके द्वारा कॉल रिकार्ड सेव करना है, अथवा नहीं इसका चयन कर सकते है।

    best call recording app लेख का निष्‍कर्ष:-

    हमारे द्वारा Best Call Recording app की जानकारी को हिन्‍दी भाषा के सरल शब्‍दों में समझाने का प्रयास किया गया है। यदि आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी हो तो इसे अपने दोस्‍तो के साथ शेयर करें, साथ यदि इस पोस्‍ट से संबंधित कोई प्रश्‍न हो तो नीचे कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से पूछ सकते है।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *