Skip to content
    Rate Us (DMUT.IN)

    IRFC का फुल फार्म क्‍या है (IRFC Full Form):-

    IRFC का फुल फार्म Indian Railway Finance Corporation है।

    इसकी स्‍थापना दिनांक 12.12.1986 को की गई थी।

    इसकी स्‍थापना घरेलू तथा विदेशी पूंजी बाजार से धन जुटाने के उद्देश्‍य से की गई थी।

    Indian Railway Finance Corporation भारतीय रेलवे मिनिस्‍ट्री के अंतर्गत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

    इसके साथ ही IRFC भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अंतर्गत एक (NBFC – ND-SI)  एवं (NBFC- IFC) के रूप में भी रजिस्‍टर्ड है।

    Full Form of NBFC :- Non Banking Finance Company

    Full Form of IFC :- Infrastructure Finance Company

    Indian Railway Finance Corporation के चेयरमेन एवं डायरेक्‍टर :-

    वर्तमान में आई.आर.एफ.सी. के मेनेजिंग डायरेक्‍टर अमिताभ बनर्जी है,

    जिन्‍होंने 12.10.2019 को पदभार ग्रहण किया है,

    तथा 21.05.2020 को अमिताभ बनर्जी ने ही इस उपक्रम के चेयरमेन का कार्यभार भी ग्रहण किया।

    अमिताभ बनर्जी IRAS Cadre Civil Service Exam Batch 1988 के 13th All India Rank Holder है।

    इसके पूर्व अमिताभ बनर्जी वर्ष 2013 KRCL के फाइनेंस डायरेक्‍टर के पद पर रहे,

    तथा वर्ष 2010 से 2013 के बीच HPC के फायनेंस डायरेक्‍टर के पद पर रहे,

    तथा 5 वर्ष से अधिक समय के लिए DMRC के जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर रहे।

    Indian Railway Finance Corporation

    IRFC की उपलब्धियां :-

    आई.आर.एफ.सी. की भारतीय रेल क्षेत्र में संचय निधि दिनांक 31.03.2017 तक लगभग 1.80 लाख करोड हो गई,

    जिसे उस समय मार्च 2018 के अंत तक 2.20 लाख करोड के लगभग किया गया।

    इसके माध्‍यम से अब तक :-

    8,998 लोकोमोटिव (इंजन),

    47,910 यात्री कोच,

    2,14,456 वैगनों (माल गाडी के डिब्‍बे) का अधिग्रहण किया गया है,

    जो भारतीय रेलवे के कुल रोलिंग स्‍टॉक का लगभग 70 फीसदी है।

    वर्ष 2011-12 के बाद आई.आर.एफ.सी. द्वारा रेलवे कई प्रोजेक्‍ट्स में अग्रणी योगदान किया है।

    इस उपक्रम द्वारा वर्ष 2019-2020 में लगभग 1.50 लाख करोड की परियोजनाओं को संचालन किया है।

    आई.आर.एफ.सी. इसके अलावा रेलवे की ही विभिन्‍न संस्‍थाओं RVNL, KRCL, PRCL को ऋण देने का कार्य भी करती है।

    RVNL Full Form :- Rail Vikas Nigam Limited

    KRCL Full Form :- Konkan Railway Corporation Limited

    PRCL Full Form :- Pipavav Railway Corporation Limited

    Indian Railway Finance Corporation का Vision एवं Mission

    रेल मंत्रालय के साथ अपने symbiotic relationship को बनाए रखते हुए रेल परिवहन क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण और प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी होना।

    आई.आर.एफ.सी. का प्रमुख उद्देश्‍य भारतीय रेलवे की की एक्‍स्‍ट्रा बजटरी रिसोर्सेस की आवश्‍यकता को बाजार की उधारी के माध्‍यम से पूरा करना है।

    आई.आर.एफ.सी. को देश की अग्रणी वित्तीय सेवा कंपनियों में से एक बनाने के लिए,

    रेलवे योजना के वित्त को बढ़ाने के लिए,

    प्रतिस्पर्धी लागत पर पूंजी बाजार से धन जुटाने के लिए,

    विधिवत यह सुनिश्चित करना कि निगम अपने परिचालन से अधिकतम लाभ कमाए।

    SHARE YOUR THOUGHT or LEAVE A COMMENT

    Your email address will not be published. Required fields are marked *